HomeHindi Shayariचाँद शायरी चाँद चादनी की शायरी Chaand Shayari in Hindi

चाँद शायरी चाँद चादनी की शायरी Chaand Shayari in Hindi

इस पोस्ट चाँद शायरी चाँद चादनी की शायरी Chaand Shayari in Hindi शेयर कर रहे है। जो एक दूसरे के साथ इन Chaand Shayari Chaandani Shayari को साझा कर सकते है।

चाँद शायरी चाँद चादनी की शायरी

Chaand Shayari ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,  मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए।

ना चांद की जरूरत है
ना फलक की जरूरत है
हमें तो सिर्फ तेरी
एक झलक की जरूरत है।

तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता..!!

चाँद शायरी

चाँद का क्या कसूर, अगर रात बेवफ़ा निकली, कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली, उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली।

चाँद चादनी की शायरी

खुद की हालत का मुझे एहसास नहीं होता,
आंखे तब बरसती हैं जब कोई पास नहीं होता,
दिल से चाहने वाले ही दिल तोड़ देते है,
बस इसी बात का तो ऐतबार नहीं होता।

Chaand Shayari in Hindi

चांद निकलते ही हम रो देते है
आँसुओ से आंखो को धो देते है
क्या जानो तुम मेरे जज़्बातो को
तुम वापस नहीं आओगे ये सोच कर
खुद के ही दिल को तोड़ देते है।

चाँद शायरी

वैसे तो कई दोस्त है हमारे जैसे आसमान में है कई तारे
पर आप दोस्ती के आसमान के वो चाँद है जिसके सामने फीके पड़ते हैं सारे सितारे.

चाँद चादनी की शायरी

ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।

Chaandani Shayari

चाँद तारो की कसम खाता हूँ, मैं बहारों की कसम खाता हूँ, कोई आप जैसा नज़र नहीं आया, मैं नजारों की कसम खाता हू.

Chaand Shayari in Hindi for GF

पत्थर दुनिया जज़्बात नहीं समझती
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती
तन्हा तो चांद भी है सितारों के बीच
पर चांद के दर्द को रात नही समझती।

चाँद शायरी

चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें, पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें।

आज टूटेगा गुरूर चाँद का तुम देखना यारो,
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है।

न चांद की चाह न फलक का इंतजार हैं चाँद शायरी

न चांद की चाह न फलक का इंतजार हैं, कैसे कहूं मुझे बस तुझसे ही प्यार है ।

दिलकश रंगत सी है तेरे इन सवालो में
हम जवाब देते देते खो गए तेरे खयालो में
ए चांद हमारा भी पैगाम उन्हें देना
कि हर पल साथ हु उसके रात और उजालो में।

Chaand Shayari in Hindi for bf

पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम,
उन तन्हा रातों में तकिये से लिपटकर रोते थे हम,
तूने तो देखा नही छोड़ने के बाद,
दिल का हर एक राज़ चाँद से कहते थे हम।

Chaandani Shayari in Hindi for Girlfriend

रात के अँधेरे में चाँद की खूबसूरती तो देखो, ऐसे लगता है मानो कोई परी सूनसान राहो में खड़ी है, दिल जलता है उसे तन्हाई में भी चमकता देख कर यहाँ बिन महबूब के एक रात ना कटी है।

चाँद शायरी

क्यू हमें किसी की तलाश होती है
क्यू दिल को किसी की आस होती है
चाँद को देखो वो भी तन्हा है
मगर उसकी रोशिनी से रोशन रात होती है।

चाँद शायरी

चाँद भी हैरान… दरिया भी परेशानी में है,
अक्स किस का है ये इतनी रौशनी पानी में है।

Chaand Shayari in Hindi for Love

लोग पूछते हैं कि हम चांद को यूं बार-बार देखते क्यों हैं, अब उन्हें कौन समझाए की चांद में हमें महबूब नजर आता है।

दिन भर के थकान और तनाव को चाँद चादनी की शायरी

दिन भर के थकान और तनाव को
दूर करने के लिए चाँद निकलता है,
किसी प्रेमिका की तरह चाँद का एक
झलक मन को खुश कर देता है.

ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है, उस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है।

ढूँढता हूँ मैं जब अपनी ही खामोशी को,
मुझे कुछ काम नहीं दुनिया की बातों से,
आसमाँ दे न सका चाँद अपने दामन का,
माँगती रह गई धरती कई रातों से।

Chaandani Shayari in Hindi for Wife

महफ़िल ना होती नज़ारे ना होते
यु चांद के पहलू में सितारे ना होते
हम इसलिए रहते है बेचैन आपके लिए
क्योकि दिल के करीब सारे नहीं होते।

Chaand Shayari in Hindi

ना जाने किस रैन बसेरो की तलाश है इस चाँद को, रात भर बिना कम्बल भटकता रहता है इन सर्द रातो में।

चाँद शायरी

जन्नत क्या होती है मुझे नहीं मालूम, लेकिन पूरे चांद की रात में तुझे देखना, मुझे जन्नत के करीब ले जाता है।

तुम सुबह का चाँद बन जाओ, मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ, मिलें हम-तुम यूँ भी कभी, तुम मैं हो जाओ, मैं तुम हो जाऊँ।

जिंदगी में जब अकेलापन ज्यादा बढ़ जाएँ चाँद शायरी

जिंदगी में जब अकेलापन ज्यादा बढ़ जाएँ,
तो किसी रोज शाम के वक़्त छत पर जाकर
चाँद के साथ थोड़ा वक़्त जरूर बिताना।

ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

Chaandani Shayari in Hindi for Boyfriend

देते हो क्यू ये दर्द बस हमी को
क्या समझोगे तुम इन आंखो की नमी को
यू तो होंगे लाखो दीवाने इस चांद के
चांद क्या समझेगा एक तारे की कमी को।

चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो हमें, तुम्हें अपना बनाने की इजाजत दे दो हमें, हम इश्क करना चाहते हैं तुमसे, इश्क करने की इजाजत दे दो हमें।

चाँद शायरी

एक खूबसूरत दौर था जो बीत गया,

गर्मी की रात में खुले आसमान के नीचे

लेटकर, चाँद को देखते हुए कुछ खूबसूरत

ख्वाब बुनते थे.

ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है चाँद शायरी

ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है,
क्यूँ मेरे साथ सारी रात जगा करता है,
मैं तो बन बैठा हूँ दीवाना उनके प्यार में,
क्या तू भी किसी से बेपनाह मोहब्बत करता है।

Chaand Shayari in Hindi

एक खूबसूरत दौर था जो बीत गया, गर्मी की रात में खुले आसमान के नीचे लेटकर, चाँद को देखते हुए कुछ खूबसूरत ख्वाब बुनते थे।

वो आसमा ही है जो रह लेता होगा
एक दिन चांद के बगैर
हमें तो एक दिन भी कबूल नहीं
तुझे याद किये बगैर।

चाँद शायरी

चाँद की खूबसूरती पर एक पहरा दिख रहा है,

आज मुझे चाँद में महबूब का चेहरा दिख रहा है.

Chaandani Best Shayari in Hindi

इन आँखों को जब तेरे चाँद जैसे चेहरे का, दीदार हो जाता है, सच कहू ,वो दिन कोई सा भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है।

चाँद चादनी की शायरी

तू अपनी निगाहों से न देख खुद को,
चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नजर से चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।

चाँद शायरी

चाँद का क्या कसूर
अगर रात बेवफ़ा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद
हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली।

कुछ वो कोरे से हैं, कुछ मैं सादा सा, जैसे एक ही आसमां में दो चांद हों आधा-आधा सा

तेरी बेवफाई के किस्से सुन ये चांद भी हर रात घटता गया, जब हो गई इंतहा, तो वो भी अमावस को मुझे तन्हा कर गया।

Chaandani Shayari in Hindi for GF

एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चांद है आपका चेहरा
और हमें ज़िद है चांद को पाने की।

आज तो अपने प्यार का जादू चला ही दो हम पर, देखो, फलक में आज चांद भी पूरा है।

आ गए हो मिलने हमसे चाँद शायरी

आ गए हो मिलने हमसे, तो जी भरकर बातें कर लो, आता कहां है रोज-रोज तुम जैसा पूरा चांद आंगन में

चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आई है
लब पे इक बात बड़ी देर के बाद आई है
झूम कर आज ये शब-रंग लटें बिखरा दे
देख बरसात बड़ी देर के बाद आई है

चाँद चादनी की शायरी

पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
तनहा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती।

Chaandani Shayari in Hindi for Husband

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।

चाँद शायरी

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पर चाँद पूरा था… मगर आधा लगा।

तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता।

चाँद को तारो का सहारा मिला है
इस जहा को क्या नज़ारा मिला है
हम खुद को खुश किसमत समझते है
हमें आपका साथ सारी ज़िन्दगी का मिला है।

Chaandani Shayari in Hindi for Love

चांद से तो हर किसी को प्यार है, मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है।

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना चाँद शायरी

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

Chaand Shayari in Hindi

चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनाई हैं,
यह पालकी मैंने तारों से सजाई हैं,
ऐ हवा जरा धीरे-धीरे चलना
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई हैं.

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आप को, जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की, क्यूँ करता है तू गुरूर अपने आप पे इतना तू तो सिर्फ़ परछाई है मेरे यार की।

Chaandani Shayari in Hindi for GF

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक…
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की।

Chaand Shayari in Hindi

तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।

इसी कशमकश में ये रात गुजर जाए, मैं चांद देखने निकलूं और वो बादलों में छिप जाए।

बेचैन इस क़दर था चाँद शायरी

बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर, पलकों से लिख रहा था तेरा  नाम चाँद पर

चाँद के लिए सितारे अनेक है,
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,
आपके लिए तो हज़ारों होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप एक हैं।

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी।

Chaandani Shayari in Hindi

रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था, चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था।

रात गुमसुम हैं मगर चाँद ख़ामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं.

वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा चाँद चादनी की शायरी

वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा,
तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से ही मैं।

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है।

Chaand Shayari in Hindi

रात गुमसुम हैं मगर चाँद ख़ामोश नहीं, कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में आज हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं।

एक ये दिन हैं चाँद शायरी

एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे,  मुद्दत बीती जाती है,  एक वो दिन थे जब चाँद खुद, हमारी छत पे आया करता था।

Chaand Shayari in Hindi for girlfriend

कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन न था वफ़ा पे,
तभी चाँद पे तारों का पहरा है।

जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।

दिन में चैन नहीं ना होश है रात में चादनी की शायरी

दिन में चैन नहीं ना होश है रात में
खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

Chaand Shayari in Hindi for BF

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो॥

मोहब्बत बहुत की हमने तुम से चादनी की शायरी

मोहब्बत बहुत की हमने तुम से,
लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया,
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,मेरी
खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया.

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम।

Chaand Shayari in Hindi for GF

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आप को,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्यूँ करता है तू गुरूर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ़ परछाई है मेरे यार की.

चादनी की शायरी

मुझे दर्द ए दिल का पता न था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं चाँद की शायरी

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।

Chaand Shayari in Hindi

मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गयी है
जिस दिन मेरी आँख न खुली बेशक तुझे नींद
से नफरत हो जाएगी।

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories