HomeHindi Shayariप्यार के लिए लव शायरी Best Love Shayari Status in Hindi

प्यार के लिए लव शायरी Best Love Shayari Status in Hindi

प्यार दो दिलो का मेल होता है और जब प्यार होता है सारा जहा हसीन लगने लगता है तो ऐसे चलिए अपने Love के लिए Love Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें Love Shayari Status के रूप में Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram या अन्य कही भी अपडेट कर सकते है तो चलिए इन लव शायरी को जानते है.

लव शायरी प्यार शायरी मोहब्बत शायरी Love Shayari

Love Shayari –

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे

Beautiful Hindi Love Shayari

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

Sad Love Shayari

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता..

Dil Love Shayari

Love Shayari

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।

Hindi Shayari Collection

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है.

Shayari Hindi

लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है,
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है,
रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए,
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।

Love Shayari In Hindi

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

Love Status | Love Whatsapp Status | लव 100 स्टेटस 100 +

Hindi Shayari Love Sad

मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम,
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ।

Beautiful Hindi Love Shayari

दिल का हाल बताना नही आता,

हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,

सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,

पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

Sad Love Shayari

कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।

Love Shayari 2020

लोग कहते हैं मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन उसे जब जब
देखूं मोहब्बत हर बार होती है

Love Sayari New in Hindi

आप खुद नही जानती
आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी
आप आज भी हमारी हो।

Hindi Shayari Love Sad

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

दिल भी न जाने किस किस
तरह ठगता चला गया,
कोई दिल को अच्छा
लगा और लगता चला गया।

Love Shayari Attitude

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,
माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,
उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है।

Love Shayari Image Download

मेरे  दिल  की  धड़कनो  को तूने  दिलबर  धड़कना  सीखा  दिया ,

जब  से  मिली  है  मोहब्बत  तेरी  मेरे  दिल  को ,

गम  में  भी  हंसना  सीखा  दिया

Beautiful Love Shayari

प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है।

व्हाट्सएप्प शायरी Whatsapp Shayari in Hindi

Love Shayari Status Attitude

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

Love Shayari in Hindi

दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,
चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो

Fb Love Status Shayari

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे..

इन शायरियों को भी पढ़े :- 

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories