प्यार जीवन का अनमोल तोहफा होता है, जो दो दिलो को आपस में जोड़े रखता है, जब किसी को प्यार होता होता है, तो उसके लिए सारी दुनिया उसके प्यार में नजर आता है, तो चलिए इस प्यार के लिए आज यहा प्यार के लिए लव स्टेटस, Love Status, Love Status In Hindi, Love Status Facebook, Love Status Whatsapp, Romantic Love Status शेयर कर रहे है, जिन्हें आप अपने प्यार के लिए शेयर कर सकते है, और इन Love Status को Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर स्टेटस भी लगा सकते है.
प्यार के लिए लव स्टेटस
Romantic Love Status in Hindi
Cute Love Status In Hindi
वो मुझसे पूछती है,
ख्वाब किस-किस के देखते हो?
बेखबर जानती ही नही,
यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं.
Romantic Love Status In Hindi
बहाना कोई और न बनाओ मुझसे ख़फा होने का,
तुम्हे चाहने के अलावा मेरा कोई गुनाह नहीं..
True Love Status In Hindi
एहसास के पॉंव नहीं होते फिर भी दिल तक पहुँच जाते हैं..
Sad Love Status In Hindi
तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढती जा रही हैं,
क्या कहूँ, कैसे कहूँ, ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं..
Love Status 2020 In Hindi
ना खूबसूरत… ना अमीर… ना शातिर बनाया था, मेरे रब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था
Love Status In Hindi For Girlfriend With Emoji
हम तो सिर्फ दोस्त थे,
आशिक बनाया सिर्फ आपने..
Adhura Love Status In Hindi
महबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है…
Love Status in Hindi For Crush
ये बात किसने उड़ाई की मुझे इश्क है तुमसे?
हाँ, तुमको यकीं आये तो अफवाह नही हैं ये..
Beautiful Love Status
Love Status 2020
बस इतना ही कहा था, कि बरसो के प्यासे हैं हम, उसने अपने होठों पे होंठ रख के, हमे खामोश कर दिया।
Love Status –
बादशाह थे मिज़ाज़ के, जब से उसको देखा फ़कीर बन गए
Love Status –
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा, खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे, कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
Love Status –
न चाहकर भी मेरे लब पर
ये फ़रियाद आ जाती है,
ऐ चाँद सामने न आ
किसी की याद आ जाती है..
Love Status –
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता।
Love Status –
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
Love Status –
तेरे हर दुख को अपना बना लू, तेरे हर गम को दिल से लगा लू,
मुझे करनी नहीं आती चोरी वरना मैं तेरे आँखों से हर आंसू चुरा लू।
Love Status –
इश्क की बेमिसाल मूरत हो आप, मेरी ज़िंदगी की एक ज़रूरत हो आप,
फूल तो बहोत प्यारे होते ही हे, पर फूलो से भी बहोत खूबसूरत हो आप।
Love Status –
लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे,मौत अच्छी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं।
Love Status –
मरते होगे लाखो तुझ पर,
लेकिन हम तो तुम्हारे साथ मरना चाहते है.
Love Status –
काश कैद कर ले वो पागल मुझे अपनी डायरी में,
जिसका नाम छुपा रहता है मेरी हर एक शायरी में।
Love Status –
हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नामदिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है।
Love Status –
करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है।
Sad Shayari Love Sad Shayari in Hindi Sad Shayari Status Very Sad Shayari
Love Status –
Love Status –
उसकी याद आई हैं, साँसों ज़रा धीरे चलो.
धड़कनो से भी इबादत में, खलल पड़ता है..
Love Status –
काश तू इतनी सी मोहब्बत निभा दे,जब भी मैं रूठूँ तो तू मुझे मना ले।
Love Status –
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग, मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।
Love Status –
चहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने पर गुरुर आ जाता है।
Love Status –
जिस जिस ने मुहब्बत में,अपने महबूब को खुदा कर दिया,खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,उनको जुदा कर दिया।
Love Status –
ये आशिको का ग्रुप है जनाब यहाँ दिन सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है।
Love Status –
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,प्यार अपना बसाने का वादा करो,रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
लव शायरी प्यार शायरी Love Shayari | Love Shayari Status in Hindi
Love Status –
नफरत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा बस प्यार से कह देना तेरी जरूरत नहीं।
Love Status –
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना।
Love Status –
सुना है ..
इन बादलो के पार है इक रूहों का शहर ..
हम मिलेंगे वहाँ.. तुम मेरा नाम याद रखना
Love Status –
आ जाते हैं वो भी रोज ख्वाबों में, जो कहते हैं हम तो कही जाते ही नहीं।
Love Status –
इतनी मुहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे,
सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे!
Love Status –
ऐ खुदा मुझे जब बनाए
थोड़ी सी मिट्टी उसकी मिला देना
तू मुझे उसका नही बना सकता
तो उस जैसा मुझे बना देना..
Love Status –
एक तो सुकुन और एक तुम,कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नहीं।
Love Status –
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी..
Love Status –
जवाब लेने चले थे
सवाल ही भूल गए !
अजब है ये इश्क़ भी
अपना हाल ही भूल गए
Love Status –
जब तुम पास होती हो तब समय को,
हथकड़ी लगाने का मन करता है.
Love Status –
तुम्हें चलना ही कितना है सनम,
बस मेरी धड़कनों से गुजर कर इस दिल में उतरना है!
2 Line Love Shayari In Hindi प्यार के लिए दो लाइन की शायरी
Love Status –
तुम दूर होकर भी
इतने अच्छे लगते हो!
ना जाने पास होते तो
कितने अच्छे लगते…
Love Status –
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है, चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है।
Love Status –
होता अगर मोहब्बत बादल के साये की तरह,तो मैं तेरे शहर में कभी धूप ना आने देता।
Love Status –
Love Status –
सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो
हम झुक जाएँगे !
कभी हम नाराज़ हो तो
आप गले लगा लेना
Love Status –
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर रास्ते पर, लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
Love Status –
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना, क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना!!
Love Shayari Status | Best Love Shayari Status | New Love Shayari Status Hindi
Love Status –
मुझसे लड़ने झगड़ने का
हक़ है तुम्हे…
लेकिन छोड़ के जाने का हक़
बिलकुल भी नहीं !
Love Status –
अब मैं कोई भी बहाना नहीं सुनने वाला,
तुम मेरा प्यार मुझे प्यार से वापस कर दो.
Love Status –
तेरे मिलने की आस न होती, तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती,
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी,तो हमको आज तेरी तलाश न होती।
Love Status –
मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती..
Love Status –
तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी,
मुझे और कुछ तो खबर नहीं,
तुझे देख कर देखूं और कहीं,
अब मेरे पास वो नज़र नहीं
Love Status –
तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे, चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे,
तोड़ना-टूटना,ये दिल की अदा है, तुझे हम अपनी रूह मे समाएंगे।
Love Status –
जिंदगी में तुमसे एक लम्बी मुलाकात हो मिलकर साथ बैठे हम और लम्बी बात हो,
करने को सिर्फ तेरी मेरी बात हो रुक जाये वक़्त फिर दिन हो न रात हो।
Love Status –
जरा जल्दी आना आज ख्वाबो मे..
बडा मन है आज तुमसे जी भर के बाते करने का..
Latest Romantic Love Shayari प्यार भरी प्यार के रोमांटिक शायरी | Romantic shayari
Love Status –
यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी,
लेकिन ना जाने तुझे देखकर
क्यों आशिक़ बन बैठे
Love Status –
अच्छा लगता है जब कोई कहता है, कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ
Love Status –
सजा देनी हमे भी आती है .. ओ बेखबर, पर तू तकलीफ से गुज़रे, ये हमे मंजूर नहीं..
Love Status –
गम ने हंसने ना दिया,
जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया..
Love Status –
कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे…
Love Status –
ये मेरा इश्क, औरों सा नहीं,,,,,,,,
तन्हा रहूँगा.. फिर भी तेरा ही रहूँगा….
Love Status Hindi
Love Status –
आपको क्या परवाह हमारी जान की?
आप तो आये और मुस्कुरा दिए..
Love Status –
तुमको मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
पर याद रखना उन सब में मैं कभी नहीं मिलूँगा
Love Status –
तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते..
Love Status –
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।