HomeHindi Shayariतेरी याद शायरी 2 लाइन Missing You Shayari

तेरी याद शायरी 2 लाइन Missing You Shayari

अक्सर प्रेमी प्रेमिका एक दुसरे को प्यार में याद करते है, और एक दुसरे को बहुत ही Miss भी करते है, तो यहा Boyfriend Girlfriend के लिए तेरी याद शायरी 2 लाइन Missing You Shayari लेकर आये है, जिन्हें आप भी Boyfriend या Girlfriend के लिए Facebook, Whatsapp में शेयर कर सकते है.

तेरी याद में शायरी 2 लाइन में

Latest 2 Line Yaad Shayari Missing You Shayari Hindi

Missing You Shayari image

 

याद शायरी 2 लाइन 1.

जब जब तेरी याद आती है
एक पल में सदियां गुजर जाती है

याद शायरी 2 लाइन में 2.

तेरी याद क्या आई
हम जग से बेगाने हो गए
सारी दुनिया में मशहूर
हमारे प्यार के अफसाने हो गए
उन्हें क्या पता कि तुमसे मिले
हमें ज़माने हो गए

याद शायरी 2 लाइन में 3.

मेरी पलके आंसुओं से भीग जाती है
जब जब मुझे तेरी याद आती है
यादों का आना जाना तो ठीक है
मगर, तेरी याद सांसों पर असर कर जाती है

3000+Happy New Year Wishes Slogan Poem Messages Shayari Quotes Status in Hindi {Latest 2022}

याद शायरी 2 लाइन में 4.

घड़ी के कांटे धीमे चलने लगी है
शायद तेरी यादों के आने का वक्त हो गया
हर चीज समेट लिया मैंने
क्यूंकि अब तुझमें खोने का वक्त हो गया

याद शायरी 2 लाइन में 5.

आने वाले ज़िन्दगी में
ज़िन्दगी से क्यों चले जाते हैं
जब चले भी जाएं तो
अपनी याद क्यों छोड़ जाते हैं
जब तू चला ही गया तो
तेरी याद क्यों नहीं गई
वो क्यों हमें इतना तड़पाते हैं

याद शायरी 2 लाइन में 6.

दर्द में डूबे गीत की ताल लिख रहे हैं
तेरी याद में डूबे हम कलम से शायरी नहीं
अपने दिल का हाल लिख रहे हैं

याद शायरी 2 लाइन में 7.

कश्तियां दरिया में डूब कर
दरिया पार कर गई
हम तेरे प्यार में डूबे और
मेरी ज़िन्दगी तेरी याद बन गई

याद शायरी 2 लाइन में 8.

दिल लगाकर अपने, दिल से गद्दारी कर ली
देवता समझकर पत्थर से यारी कर ली
अब दिल टूट ही गया तो टूटा ही सही
हमने भी तेरी याद में जीने की तैयारी कर ली

याद शायरी 2 लाइन में 9.

तू हो ना सका मेरा हमेशा के लिए
किस्मत नहीं थी मेरी तुझे पाने के लिए
पर तेरा प्यार मिला और
तेरी याद का तोहफा काफी है
मेरे लिए, मेरी ज़िन्दगी काटने के लिए

याद शायरी 2 लाइन में 10.

चलो जो हुआ भूल जाते हैं
तू ना सही, तेरी यादों में खो जाते हैं
हकीकत का मंज़र बुरा है
हम तुम्हें सपनों में पा जाते हैं

याद शायरी 2 लाइन में 11.

दिल चाहे तुझे जितनी शिद्दत से इश्क़ कर ले
जीना तो तेरी याद के सहारे ही है

याद शायरी 2 लाइन में 12.

शमा तो फिर भी जलकर बुझ जाती है
और एक तेरी याद है
जो अा जाए तो वापस नहीं जाती है

याद शायरी 2 लाइन में 13.

चलो, अब बस करो
तेरी याद में बहुत जी लिया
अब तो मुलाकात का
कोई इंतजाम करो

याद शायरी 2 लाइन में 14.

जब तक
मेरी सांसे मुझसे जुदा नहीं पाएगी
मुझे नहीं लगता तब तक
तेरी याद मेरे दिल से जाएगी

याद शायरी 2 लाइन में 15.

तू नहीं है मेरा मगर
तेरी फ़िक्र अब तक है
मेरी यादों में
तेरा ज़िक्र अब तक है

याद शायरी 2 लाइन में 16.

ज़िन्दगी के सफ़र में
हर पल साथ हो तुम
तेरी याद के जरिए
हर पल पास हो तुम

याद शायरी 2 लाइन में 17.

तुम सुनो ना सुनो
तुमसे हम कहेंगे सदा
तेरी याद बनकर
तेरे साथ रहेंगे सदा

याद शायरी 2 लाइन में 18.

सारी दुनिया एक तरफ हो जाए
मगर तेरी याद दिल से ना जाए
मेरे लिए ये आखिरी काम कर दो
अपनी यादों से हमें मुक्त कर दो

याद शायरी 2 लाइन में 19.

तेरी याद क्या आ जाती है
मेरी पूरी दुनिया थम जाती है
मेरी पूरी दुनिया थम जाती है
जब तेरी याद आ जाती है

याद शायरी 2 लाइन में 20.

मेरा तुझे प्यार करना, हद है
तेरा मुझे छोड़ जाना, हद है
तेरे धोखे के बावजूद
मेरा तेरी याद में जीना, हद है

तो आप सबको तेरी याद में शायरी कैसे लगे हमे जरुर बताये और इन शायरियों को शेयर भी जरुर करे.

इन शायरियो को भी जरुर पढ़े

Share करे
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button