HomeHindi Shayariदिल और प्यार की बात के बेहतरीन शायरी Baatein Shayari in Hindi

दिल और प्यार की बात के बेहतरीन शायरी Baatein Shayari in Hindi

जी हां अगर आप प्यार करते है तो अपने प्रेमी के साथ बिताने के पल और एक दुसरे की बाते कभी खत्म ही नही होती, समय इतने तेजी से चलता है और भी समय मिल जाए, जितना भी समय मिले कम ही मालूम पड़ता है ऐसा प्यार में चाहत की वजह से होता है और जहा चाहत हो वहा दिल की बाते एक दुसरे से शेयर किये जाते है और फिर इन्ही बातो के जरिये प्यार और भी रोमांटिक हो जाता है.

तो चलिए आज हम आप सबके लिए Baate Shayari, Latest Bate Shayari in Hindi | Best Baatein Shayari in Hindi on Whatsapp, Facebook, Twitter, Best Baatein Shayari in Hindi, बाते शायरी | प्यार की बाते शायरी | बातें स्टेटस | बातें लव शायरी | बातें रोमांटिक शायरी | बातो की शायरी | 2 लाइन बातें शायरी | बेस्ट बातें शायरी | बातें कोट्स शायरी | बातें कोट्स हिन्दी में स्टेटस | बेस्ट रोमांटिक बातें हिन्दी में | शायरी प्यार की बातें | दिल की बातें लेकर आये है जिन्हें आप अपने प्यार की इजहार इन्हों बातो के शायरी के जरिये कर सकते है और सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते है

प्यारी की बाते के शायरी | दिल की बाते शायरी

Shayari Pyar ki Baatein | Dil ki Baate Shayari | Dil ki Baatein Romantic Shayari

Baatein Shayari image

दिल की अनकही बाते शायरी 1.

रात होते ही तेरी याद आती है
एक पल में तू करीब आ जाती है
कैसे रहूं बातें किए बिना तुमसे
तुमसे बात करके ही तो नींद आती है

प्यार के जज्बात के बाते शायरी 2.

कैसे कहूं मुझे तुम में क्या अच्छा लगता है
तुम्हारी बातों का अंदाज भाता है
तुम्हारी आंखों का खुशमिजाज लुभाता है
तेरी हर अदा पर ही मेरा दिल आ जाता है

दिल के रोमांटिक बाते शायरी 3.

बस सामने बैठो और कुछ ना कहो

आज खामोशियों को बात करने दो

मोहब्बत के बाते शायरी 4.

हमारी ज़िन्दगी बस यूंही कटती रही
मैं सुनता रहा वो बोलती रही

3000+Happy New Year Wishes Slogan Poem Messages Shayari Quotes Status in Hindi {Latest 2021}

चाहत की बाते शायरी 5.

बातें करते थे तुमसे
बस जान पहचान के लिए
क्या पता था कि एक दिन
जान ही बन जाओगे

लव की बाते शायरी 6.

दिल की बात
समय रहते बोल दो
अपनी मोहब्बत का राज
उसके सामने खोल दो

अपने प्यार के बाते शायरी 7.

मुझे नहीं करना बात तुमसे
ऐसा कह कर वो रूठ जाते हैं
और मुझसे बात करने के लिए
वह मेरे ही कॉल का इंतजार करते हैं

प्रेमी प्रेमिका के बाते शायरी 8.

हाल-ए-दिल क्या बताएं
कुछ दर्द समझने की होती है
कहने की नहीं

दिल के दर्द की बाते शायरी 9.

अपना समझकर कहते हैं

दिल की हर बात अपनी

लोग किस्से यूंही नहीं सुनाते

अपने दिल की बाते शायरी 10.

कहने को तो बहुत कुछ है
बात कहने की
पर कहे किससे
ये भी तो है बात समझने की

मोहब्बत की चाहत के बातो के शायरी 11.

काश उम्र यूंही बेखबर गुजर जाए
तुम बोलती रहो और भोर हो जाए

ऑनलाइन प्यार की बाते शायरी 12.

एक जमाना था
लोग बातें बहुत करते थे
अब बाते कम
लोग चैटिंग ज्यादा करते हैं

अपने महत्व की बाते शायरी 13.

लोग बातें करते हैं पीठ पीछे हमारी

जरूर हममें कोई बात होगी

दिल के जज्बात के अंदाज के बातो की शायरी 14.

बात करने का अंदाज कुछ यूं रखो
कि लोगों का ध्यान आपके चेहरे पर जा ही ना पाएं

प्यार की प्यार भरी बाते शायरी 15.

जिनकी बातें बहुत प्यारी होती हैं
उनमें बचपना भी बहुत होता है

दिल के दर्द की बाते शायरी 16.

कभी खामोश भी बैठा करो मेरे सामने
हर घड़ी बात हो, ये जरूरी तो नहीं

इश्क की बाते शायरी 17.

तेरे आगे सुध बुध खो बैठती हूं
तेरी बात के आगे
मैं अपनी बात भूल जाती हूं

रूठने मनाने की बाते और शायरी 18.

नाराज हो मुझसे
ये एक अलग बात है
पर तुम मेरे हो
ये सौ बात की एक बात है

बातो के महत्व की शायरी 19.

बातें चंद मिनट करो
या कुछ घंटे
अपनों से बात होती रहे
यही बहुत है

दिल के प्यार की बाते शायरी 20.

एक गलतफहमी सबके मन में है
कोई बात करने वाला नहीं
ये सोचता है चुप रहने वाला
कोई बात सुनने वाला नहीं
ये सोचता है बात कहने वाला

तो आप सबको ये प्यार की बातो के शायरी | Baatein Shayari कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट के शायरी को भी जरुर शेयर करे.

इन दिल की बातो के शायरियों को भी जरुर पढ़े.

Share करे
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. Very nice Shayari
    ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारने की चाहत है,
    तेरी यादें हाथों में थामने की चाहत है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button