Dard Bhari Shayari
मोहब्बत के दर्द भरी टॉप 20 शायरी
जहा प्यार होता है वहा मिलन भी होता है और जुदाई भी, ऐसे में प्यार में जब जुदाई हो तो दिल में दर्द भी होता है जो की दिल को बेचैन करने के लिए काफी होता है हर पल सिर्फ अपने प्यार की जुदाई और उसका ख्याल होता है ये लम्हा काफी बेचैन करने वाला होता है, तो चलिए आज हम आप सबके लिए ऐसे प्यार मोहब्बत के दर्द भरी शायरी लाये जिन्हें पढकर आपको भी अपने प्यार के जुदाई में मिलने वाले दर्द का अहसास होगा तो चलिए Dard Bhari Shayari पढ़ते है
प्यार के दर्द भरी शायरी
Top 20 Dard Bhari Shayari in Hindi
Dard Bhari Shayari 1.
मेरे अरमानों को मिट्टी में मिला दिया
तुमने कैसे मुझे भुला दिया
कोई कसर नहीं छोड़ा तुम्हें चाहने में
और मेरी चाहत का ये सिला दिया
Dard Shayari 2.
दिल ही तोड़ना था तो कह देती
कब तेरी मांग को झुठलाया है
बहुत पछताओगी एक दिन
क्योंकि तुमने सच्चा प्यार ठुकराया है
Dard Bhari Shayari in Hindi 3.
मेरी सारी बात अनसुनी कर के
चली गई वो
मेरे दिल की बस्ती सूनी करके
दर्द भरी शायरी 4.
यह मोहब्बत का दर्द भी अजीब होता है
दर्द तो बहुत होता है
लेकिन ना सुना सकते हैं ना बता सकते हैं
Romantic Hindi Shayari 5.
मेरी मोहब्बत को मंजिल नहीं मिली तो क्या
खुदा भी तो हर किसी को नहीं मिल पाता
Dard Bhari Romantic Hindi Shayari 6.
तुमसे दूर रहकर भी
परवाह करूंगा तुम्हारी
साथ खत्म हुआ है
तुमसे मेरी मोहब्बत नहीं
3000+Happy New Year Wishes Slogan Poem Messages Shayari Quotes Status in Hindi {Latest 2021}
मोहब्बत के दर्द भरी शायरी 7.
तुमसे दिल लगाने की टूटे मेरे सारे ख्वाब है
फिर भी तुमसे मेरी मोहब्बत बेहिसाब है
प्यार मोहब्बत के दर्द भरी शायरी 8.
मेरी मोहब्बत के बदले
एक काम कर देना
भले मोहब्बत ना करना
पर नफरत भी ना देना
प्यार के दर्द भरी शायरी 9.
क्या हुआ अगर दिल के बदले दिल नहीं मिला
भगवान भी हर पूजा के बदले दर्शन नहीं देते
Dard Bhari Shayari in Hindi 10.
हमारी मोहब्बत भले ही अधूरी है
पर तेरी ख़ुशी, मेरे लिए आज भी जरूरी है
Dard Bhari Romantic Shayari 11.
किसे दिखाएं, किसे जताएं
अपने टूटे दिल की दास्तां
किसे बताएं, किसे सुनाएं
Shayari Dard Bhari 12.
मोहब्बत भी कैसे दिन दिखाता है
जिसके पास रह ना चाहो
उसी से दूर रहना पड़ता है
Romantic Hindi Shayari 13.
इश्क की कैसी बेबसी है
आंखों में आंसू
और लबों पर हंसी हैं
Romantic Best Hindi Shayari 14.
डश रही है मुझे मेरी तन्हाई
अपने साथ-साथ ले जाते
तेरी यादों की परछाई
Dard Bhari Romantic Shayari 15.
कई रातों से हम नहीं सोएं
तुमसे तो दूर हो गए
पर तेरी यादों से कैसे दूर जाएं
मोहब्बत के दर्द भरी शायरी 16.
अपनी ज़िन्दगी हम
ऐसे गुज़ार रहे हैं
दर्द में डूबे हैं
और मुस्कुरा रहे हैं
Romantic Hindi Shayari 17.
सच्ची मोहब्बत कभी पूरी नहीं होती
और बेवफाई कभी अधूरी नहीं होती
Dard Bhari Romantic Shayari 18.
कहते हैं सच्चा प्यार जरूर मिलता है
फिर मुझे मेरा प्यार क्यों नहीं मिला
प्यार मोहब्बत के दर्द भरी शायरी 19.
तेरी मोहब्बत के लिए
हम इतने तरस रहे हैं
कि तेरी एक झलक के लिए
मेरे नैना बरस रहे हैं
प्यार के दर्द भरी शायरी 20.
ठुकरा के मेरी मोहब्बत
मुझे तड़पाओ ना
बहुत दूर रह लिया
अब पास आ जाओ ना
तो आप सबको Pyar Ke Top 20 Dard Bhari Romantic Hindi Shayari | प्यार मोहब्बत के दर्द भरी शायरी कैसे लगे हमे जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.
Very nice.
Nice collection ever, keep it up
Very nice…
Bahut achi shayari thi sach mai dil par lag gy
Very nice and Heart ❤️ touching shayri
Nice article on dard shayari