Home Hindi Shayari जिन्दगी जीवन जिंदगानी शायरी: जीवन की राहों में शायरी जो छू जाएगी आपके दिल की तारों को

जिन्दगी जीवन जिंदगानी शायरी: जीवन की राहों में शायरी जो छू जाएगी आपके दिल की तारों को

2
जिन्दगी जीवन जिंदगानी शायरी: जीवन की राहों में शायरी जो छू जाएगी आपके दिल की तारों को

Jivan Shayari | Zindagi Shayari | Jindagani Shayari | Life Shayari in Hindi

जीवन के बेहतरीन जिन्दगी शायरी | जीवन Shayari

सबके जीवन जीने का अंदाज अलग ही होता है कोई हँस के जी लेता है तो कोई सारे जीवन चिंता में ही अपनी जीवन गुजार देता है लेकिन जीवन जीने का मजा तो तब है जब जीने का अंदाज सबसे निराला हो और जिसका जीवन के अंदाज निराले होते है वही तो किस्मत के तारे होते है यानि खुलकर हंसते हुए जी लेना ही सच्ची जिन्दगी है

तो चलिए जीवन के इसी खुशनुमा पलो को बेहतरीन बनाने के लिए कुछ बेहतरीन जीवन के जिन्दगी शायरी, Shayari On Life, Life Shayari In Hindi को जानते है

जीवन के जिन्दगी शायरी

Jivan Shayari | Zindagi Shayari | Jindagani Shayari | Life Shayari in Hindi

Zindagi Shayari image

1.
ज़िन्दगी के सफ़र में
मुसाफिर चलता गया
जैसा रब ने चाहा
वैसा सफर कटता गया
मुसाफिर आगे बढ़ते रहे
और मंज़िल का रास्ता घटता गया

2.
ज़िन्दगी भर हम खुशियां ढूंढते रह गए
बहार खुशी को ढूंढना के चक्कर में
हम अपने अंदर की खुशी से वंचित रह गए

3.
कुछ कही, कुछ अनकही
कुछ ख्वाहिशें मेरी
ज़िन्दगी भर अधुरी रही

4.
सफर शुरू हुआ है तो खत्म जरूर होगा

जिंदगी का कारवां ज्यादा लंबा नहीं होता

5.
कुछ ऐसे हालात हुए,
हम इतने मजबुर हो गए
बेवफा नहीं थे हम
फिर भी अपनी चाहत से दूर हो गए

6.
ज़िन्दगी की दौलत को यूं ही मत गंवाना
यह जिंदगी जीने के लिए मिली है
काटने के लिए नहीं

7.
सुबह जगना, रात में सो जाना
यही है ज़िन्दगी का ताना बाना

8.
जीना है तो खुल कर जिओ
घुट-घुट कर नहीं
ये ज़िन्दगी जीने के लिए मिली है
पल-पल मरने के लिए नहीं

9.
जी लेंगे ज़िन्दगी हम
बस कुछ हसरतें पूरी हो जाए
एक दिन चले जाएंगे हम
सब छोड़कर
बस उम्र पूरी हो जाए

10.
फलसफा जिंदगी का कौन समझ पाया है
जिया तो वही है, जो मौत से टकराया है

11.
मेरे जाने के बाद
तुम मेरा इंतजार मत करना
जिंदगी रही तो फिर मिलूंगा
तुम जिंदगी का ऐतबार मत करना

12.
वही शख्स मजबूत बन पाता है

जो जीवन के संघर्षों से गुजरता है

ऐसे बंदो से वक्त भी

उसकी मर्जी पूछता है

13.
कितनी तन्हाई है ज़िन्दगी में तुम्हारे बिना
तुम आकर इसे महफ़िल कर दो
बेरंग सी मेरी ज़िन्दगी में
रंग ही रंग भर दो

14.
ज़िन्दगी के सितम हम यूं सहते गए
कोई सुनने वाला नहीं था
फिर भी कहते गए
अपनी परिवार को दुखों से बचाने के लिए
हम उनके भी दुख, खुद पर लेटे रहे

15.
सफलता की चाह में संघर्ष करने वाले
ज़िन्दगी में जरूर सफल होते हैं
जो हार से हारकर, हार मान ले
ज़िन्दगी में वही विफल होते हैं

16.
जीवन जिसके नाम कर दिया
उसी ने मेरा साथ छोड़ दिया
आजमा कर मुझे हर रस्ते में
फिर उसी ने अपना मुख मोड़ लिया

17.
हाल ए दिल क्या बताएं दोस्तों
हम नहीं किसी को जिंदगी में
ज़िन्दगी से ज्यादा चाहते थे
हाथ अपने जोड़ते थे और
दुआएं उसके लिए मांगते थे
उसने तो कभी मेरा सपना भी नहीं देखा
जिसके लिए हम रात भर जागते थे

18.
उम्र बीत गई जिंदगी को समझते समझते
बस इतना समझ आया कि
अगर समझ होती इंसान में जीवन को समझने की
तो वो दुखी क्यों होता

19.
अपनी तमन्नाओं को जरा काबू में रखो यारों
ज़िन्दगी गुज़ार जाती है तमन्ना ही पूरी करते-करते
मगर तमन्नाएं है कभी खत्म नहीं होती

20.
जिंदगी में दो तरह के लोग होते हैं
एक वो जो जिंदगी के लिए ख्वाब देखते हैं
दूसरे वो जो ख्वाब के लिए जिंदगी जीते हैं

तो आप सभी ये Jivan Shayari | Zindagi Shayari | Jindagani Shayari | Life Shayari in Hindi कैसे लगे, कमेंट में जरुर बताये और इन शायरियों को भी शेयर जरुर करे

इन शायरियों को भी पढ़े-

Share करे

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here