HomeFestival Collectionनए साल 2023 की कविता | Happy New Year Kavita Poem in...

नए साल 2023 की कविता | Happy New Year Kavita Poem in Hindi

Happy New Year Kavita Poem in Hindi

नए साल 2023 की कविता

इस नये साल के आगमन के लिए परिवार के सदस्यों, दोस्तो, रिस्तेदारों, चाहने वालों, खास के बीच शेयर किये जाने वाले नए साल के कविता, Happy New Year Kavita, Happy New Year 2023 Poem In Hindi, Happy New Year Kavita Status In Hindi, Happy New Year Poem 2023 In Hindi, New Year Kavita, New Year Poem 2023, New Year Kavita Wishes Messages, Happy New Year Kavita Poem 2023 आपके लिए शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपनों के बीच इसे शेयर जरुर करे और उन्हें नये साल की शुभकामनाये संदेश जरुर दे।

दोस्तों, परिवार के सदस्यों के लिए नये साल की कविता, नया साल आने की ख़ुशी हर किसी को होती है फिर चाहे वह दोस्तों के लिए हो या फिर परिवार के सदस्यों के लिए हो, हर कोई नये साल के स्वागत के उत्सुक रहते है तो ऐसे में त्यौहार के समय में हर कोई अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तो, अपने किसी खास के साथ बिताना चाहता है जिससे इन त्योहारों की ख़ुशी और भी दोगुनी हो जाती है। तो चलिये इन Happy New Year Kavita, नए साल के कविता पोयम को अब आपके साथ शेयर करते है।

नए साल की कविता

Happy New Year Kavita Poem in Hindi

Happy New Year Kavita Poemभूल कर बीती बातों को, एक नए मुकाम को पाना है,

नए साल में हमको, एक नया इतिहास बनाना है,

ऊपर उठना है अब हमको, हौसला ये बनाना है,

नए साल में हमको, एक नया इतिहास बनाना है।

Happy New Year Shayari Status Wishes Shubhkamnaye for Family In Hindi

Happy New Year Poem in Hindi

आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में

बस हँसे, मुस्कुराएँ नए साल में

गीत गाते रहें, गुनगुनाते रहें

हैं ये शुभ-कामनाएं नए साल में

रेत, मिटटी के घर में बहुत रह लिए

घर दिलों में बनायें नए साल में

अब न बातें दिलों की दिलों में रहें

कुछ सुने, कुछ सुनाएँ नए साल में

जान देते हैं जो देश के वास्ते

गीत उनके ही गायें नए साल में

भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस

हम उन्हें याद आयें नए साल में..

Happy New Year Wishes | New Year Best Wishes 2023 | New Year Latest Wishes Hindi

Happy New Year Kavita Poem in Hindi

नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,

खुशियों की बस इक चाहत है।

नया जोश, नया उल्लास,

खुशियां फैले, करे उजास।

नैतिकता के मूल गढ़ें,

अच्छी – अच्छी बातें पढ़ें।

कोई भूखा पेट न सोए,

सम्पन्नता के बीज बोएं।

नए वर्ष की पहली सुबह,

दे सबको अच्छी सौगात।

Top 25 Happy New Year Wishes Messages Quotes Shayari Greetings Status Images Hindi

नए साल की शुभकामनाए भरी कविता

नया साल है नई उमंग,

नई आस है जीवन में।

नई सोच है, नई तरंगे,

नई प्यास है जीवन में।

करना है कुछ नया नया अब,

नई बहार है जीवन में।

सपनों को सच करना है अब,

नई चाह है जीवन में।

करना है कुछ खुद से वादा,

आगे बढ़ना है जीवन में।

बीते पल में जो मिली निराशा,

भूलना है उसे जीवन में।

नया साल है नई उमंग,

नई आस है जीवन में।

Happy New Year Romantic Shayari Collection for Boyfriend Girlfriend in Hindi

Happy New Year Poem in Hindi

आरंभ का अंत,

हो जाना नया साल है,

उदय होते हुए सूरज का,

ढल जाना नया साल है,

खिल के फूल का,

डाल से उतर जाना नया साल है,

एक दर्द भूल कर सुख को,

पहचान जाना नया साल है।

नए साल के कविता पोयम

नये वर्ष का करें सभी हम, मिलकर सारे ऐसा स्वागत,

भूल सारे वैर भाव हम, मन में हो प्रीती की चाहत.

नहीं किसी का बुरा करें हम, सीखें मानवता से रहना,

सच्ची -मीठी वाणी बोलें, कटुवचन न कभी कहना!

नये -नए संकल्प करें हम अब है आगे हमको बढ़ना,

भूखे -प्यासे दीन -दुखी की, आगे बढ़ कर सेवा करना.

सबके लिए हो मंगलमय इस, नए वर्ष का इक -इक पल,

भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो, सबके लिए हो उज्जवल कल.

Wish You Happy New Year | आपको नये साल की शुभकामनाये

Happy New Year Kavita

Happy New Year Kavita

हंसे और मुस्कुराएं, नए साल में।

खुशियां मनाएं, नए साल में।

गीत गुनगुनाएं, नए साल में।

सबके दिलों में घर बनाएं, नए साल में।

भूल गए हैं हम जो हमें,

याद आएं हम नए साल में।

मिटे नहीं फासले हमारे, नए साल में।

New Year Status | New Year 2023 Status | हैप्पी न्यू इयर स्टेटस Whatsapp Facebook Twitter

Happy New Year Kavita

नव वर्ष हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव ।

नव उमंग, नव तरंग, जीवन का नव प्रसंग ।

नवल चाह, नवल राह, जीवन का नव प्रवाह ।

गीत नवल, प्रीति नवल, जीवन की रीति नवल,

जीवन की नीति नवल, जीवन की जीत नवल !

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष

खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष

अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष

स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष

सबके दिलों पर छाया है नववर्ष

आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।

Happy New Year Wishes for Friends, Family | परिवार और दोस्तों के लिए नये साल की शुभकामनाए

Happy New Year Hindi Kavita

ख़ुद को भूलने की हद तक नशे में डूबे लोगों ने

स्वागत किया नए साल का !

बेलग़ाम ज़िन्दगी को और भूलते हुए

याद रहा तो बस आख़िरी रात का

वह आख़िरी पल जिसके बाद

सिर्फ ‘कलेण्डर’ नया हुआ और ख़ुमार उतरने के बाद

सबों की ज़िन्दगी वही रही

जिसको भूल जाने के लिए उन्होंने किए थे सारे यत्न !

नए साल में काश …. हो पाती नई बात !

Naye Saal Ki Shayari | नए साल की शायरी | Naya Saal Ki Shayari

Happy New Year Kavita

नए साल में नई पहल हो,

कठिन जिंदगी और सरल हो,

जो चलता है वक्त देख कर,

आगे जा कर वही सफल ही,

नए वर्ष का उगता सूरज,

सबके लिए सुनहरा पल हो,

समय हमारा सदा साथ दे,

आगे कुछ ऐसी हलचल हो,

अनसुलझी रह गई जो पहेली,

उसका भी अब हल हो,

नए साल में नई पहल हो,

कठिन जिंदगी और सरल हो।

{Top 2023} Happy New Year Shayari | New Year Latest Shayari Hindi | नये साल की शायरी

Happy New Year Kavita in Hindi

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,

अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा,

देकर नवल प्रभात विश्व को,

हरो त्रस्त जगत का अंधियारा

हर मन को दो तुम नई आशा

बोलें लोग प्रेम की भाषा,

समझें जीवन की सच्चाई,

पाटें सब कटुता की खाई,

जन-जन में सद्भाव जगे,

औ घर-घर में फैले उजियारा !

Happy New Year Top 20 Wishes Hindi Shayari

Happy New Year Poem in Hindi

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,

कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..

कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

कुछ छोड़ कर चले गये..

कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..

कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..

कुछ मुझे मिल के भूल गये..

कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..

कुछ शायद अनजान हैं..

कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं ..

कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है

कुछ गलत भी है.

कोई गलती तो माफ कीजिये और

कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

Happy New Year 2023 Images Hd | New Year Images | Happy New Year Photo

नववर्ष पर हिन्दी कविता

नए साल के शुभ अवसर पर

आपसे ये इज़हार करते हैं

जितना आपसे पिछले साल प्यार करते थे

उस से ज़्यादा इस साल करते हैं

आपका सुन्दर, हसीं चेहरा

नीली आँखों पर पलकों का पहरा

बालों का ये रंग सुनहरा

देख हो जाये ये मन आवारा

ये दिल किया है आपके नाम

हर साल हर दिन हर सुबह हर शाम..

Happy New Year Status | New Year Status | Happy New Year 2023 Latest Status Hindi

Happy New Year Kavita in Hindi

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

सहज सरल मन से सब को गले लगाए

उंच नीच भेद भाव के अंतर को मिटाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

शिक्षा का उजियारा हम घर घर पहुंचाएं

पर्यावरण की चिंता करे पेड़ फिर लगाए

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

स्वच्छता अभियान को समझें समझाएं

योग प्राणायाम कर स्वस्थ हम हो जाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं

देश प्रेम का जज्बा सभी जन मन में लाएं

माँ भारती के चरणों में शीश सब झुकाएं

नव वर्ष के आगमन पर प्रेम गीत गाएं.

{Lates 2020} Top 20 Happy New Year Greetings in Hindi | नये साल की हार्दिक शुभकामनाये ग्रीटिंग्स

Happy New Year Kavita

नये वर्ष की नयी सुबह नयी कलम और नयी डायरी

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि मुग्ध हो जाएँ दुनिया सारी

खामोश जुबां के शब्द बनूं टूटे सपनो के टुकड़े चुनूं

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि भटके अपनो की राह बुनूं

दीन-दुखी जन की पीड़ा हर दिल तक पहुँचा पाऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिल को छू जाऊँ

निर्बल का मान बचा पाऊँ निर्धन की जान बचा पाऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि हर दिल को रोशन कर जाऊँ

जंग लगे दिल के दरवाजों के तालों को तोड़ सकूँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिलों को जोड़ सकूँ

झूठ का पर्दाफाश करूँ और सच का मैं आगाज़ करूँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि सबके दिलों में राज करूँ

प्रकाश की सविता बन जाऊँ आस की सरिता बन आऊँ

काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि खुद ही कविता बन जाऊँ..

[Latest 2023] Happy New Year Messages | New Year Messages | Happy New Year Massages in Hindi

नए साल की कविता

अलविदा कह दो इस साल को

अब नया साल आने वाला है

समझो मेरे दिल के हाल को

अब नया साल आने वाला है

जो कहानी हमारी इस साल रही अधूरी

नए साल में क्यों न करें उसको पूरी

बातें करें खुल के हम प्यार भरी

कुछ हों तुम्हारी कुछ हों मेरी

देखें विधाता ने दिए हैं सुन्दर नज़ारे

गायें दोनों मिल कर प्रेम गीत प्यारे प्यारे

तुम्हारे लिए थाली में सुन्दर पकवान परोसूं

प्यास लगे तो गिलास में साफ पानी दे दूँ

शाम को जब तुम थक जाओ

तुम्हारा सर दबा दूँ

अगर सोने का मन हो तुम्हारा

तुम्हारा बिस्तर लगा दूँ

तुम मेरे दिल में बसी हो मेरे दिल की हो रानी

नए साल में नए ढंग से शुरू करें अपनी प्रेम कहानी..

नए साल स्वागत के इन पोस्ट को भी पढे :-

Share करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button