New Year Status Hindi | Naya Saal Status Update
न्यू ईयर स्टेटस | नया साल स्टेटस अपडेट | नये साल का स्टेटस अपडेट
जैसे ही नया साल आने वाला होता है सभी लोग अपने सोशल मीडिया में New Year Status अपडेट करने लगते है जिससे उनके कम्युनिटी के सभी लोगो को नये साल की शुभकामना मिल जाये, ऐसे में आप भी सोच रहे होगे की हम भी New Year Status अपडेट करेगे तो आपके लिए यहा New Year Status शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram या अन्य किसी भी सोशल मीडिया में New Year Status अपडेट कर सकते है.
न्यू ईयर स्टेटस अपडेट | नया साल शुभकामना स्टेटस अपडेट
New Year Status for Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram in Hindi
New Year Status
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है,
Happy New Year 2023 Status
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिलें,
जो आपका दिल चाहता है.
Happy New Year Status
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर..
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर..
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम..
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर..
New Year 2023 Status
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको..
Happy New Year Status 2023
सदा दूर रहो ग़मों की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
Whatsapp DP Status in Hindi व्हाट्सअप डीपी स्टेटस
New Year Wishes In Hindi
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं….
Happy New Year 2023 Status In Hindi
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा..
New Year Status In Hindi
नया साल, नई उम्मीदें,
नया विचार और नई शुरुआत,
भगवान करें आपकी हर दुआ हक़ीकत बन जाये,
नव वर्ष मंगलमय हो….
नए साल (Happy New Year Essay) पर निबंध
Happy New Year Status Hindi
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा,
नए साल की शुभकामनाएं….
New Year Status 2023
जब से ये नया साल आया,
जुबा पे तेरा नाम लाया,
छुपते – छुपते मिलना हैं होता,
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया,
Best New Year Wishes in Hindi | Happy New Year Best Wishes Whatsapp Facebook Status
New Year Whatsapp Status
इस नए साल खुशियों की बरसात हों,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
रंजिशें नफरतें मिट जाये सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हों
Happy New Year 2023 Wishes In Hindi
नये वर्ष में नयी पहल हो,
कठिन जिन्दगी और सरल हो,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अब शायद उसका भी हल हो
Happy New Year 2023 Whatsapp Status
नये साल की नयी उमंग है,
नया जोश है नया तरंग है,
आप सभी को शुभकामनाएँ,
यही मेरी मंगल कामना है,
Happy New Year Whatsapp Status
सब ग़मों को भुला दो,
एक नयी शुरूआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो
New Year 2023 Status In Hindi
जब से ये नया साल आया,
जुबा पे तेरा नाम लाया,
छुपते – छुपते मिलना हैं होता,
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया,
2023 Happy New Year Status
हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं,
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं,
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं,
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं….
2023 New Year Status
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे के ये नया साल सब को रास आये,
Happy New Year…
Happy New Year 2023 Shayari In Hindi For Friends | New Year Wishes For Friends Hindi
New Year Whatsapp Status 2023
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
New Year 2023 Whatsapp Status
बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए, करते है हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये
Happy New Year Whatsapp Status 2023
बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते है…….
Happy New Year Whatsapp Status in Hindi
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
Happy New Year Whatsapp Status in Hindi
Happy New Year Whatsapp Status in Hindi
चाँद को हो चांदनी मुबारक, आसमान को हो सितारे मुबारक, और हमारी तरफ से आपको हो यह नया साल मुबारक
Happy New Year Whatsapp Wishes in Hindi
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year Whatsapp in Hindi
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
Happy New Year Whatsapp Status in Hindi
दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year Status in Hindi
दुआ करते है आपकी आँखों में,
न हो कभी आँसू , नज़रो से बेशक दूर रहो,
लेकिन दिल के रहो पास, हर मुकाम हासिल हो,
ऐसा हो आपका नया साल।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.