Happy New Year Romantic Shayari | New Year Latest Love Shayari in Hindi
नये साल के Boyfriend Girlfriend के लिए प्यार भरे Romantic Love Shayari
New Year की धूम देखने को ही बनती है ऐसे में Boyfriend Girlfriend के लिए आने वाला नया साल तो और भी Romantic हो जाता है हर Boyfriend Girlfriend अपने बीच ऐसे New Year के ऐसे Love शायरी भेजना चाहते जिससे वे एक दुसरे से अति प्रसन्न हो जाये
तो आईये इस Happy New Year के स्वागत के लिए Boyfriend Girlfriend के New Year के कुछ ऐसे Romantic Love Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी एक दुसरे को नये साल के लिए New Year Love शायरी के जरिये Wishes कर सकते है
Best Romantic Happy New Year Love Hindi Shayari | Top Collection for Boyfriend Girlfriend
नये साल के बेस्ट रोमांटिक Love हिन्दी शायरी
Happy New Year Love Hindi Shayari 1.
तेरे बालों में फूलों का गजरा लगा दूंगा
सोये तेरी अरमानों को जगा दूंगा
बस कुछ पल का इंतजार करो मेरी जान
अगले बरस मैं तेरी मांग सजा दूंगा
Happy New Year Love Shayari 2.
मेरी प्यार की तू मूरत है
जिसे देख हर गम भूल जाऊं
वो तेरी ही सूरत है
चाहे कितने ही नये साल आये
मुझे तेरी जररूत थी, तेरी जरूरत है.
3000+Happy New Year Wishes Slogan Poem Messages Shayari Quotes Status in Hindi {Latest 2021}
Happy New Year Hindi Shayari 3.
दिल में चाहत का दीया जलाये रखना
चाहे कितने भी अड़चने आये
तुम मुझसे साथ बनाए रखना
मुझे नये साल से कोई मतलब नहीं
बस तुम मेरी नाम की बिंदिया सजाये रखना
New Year Love Hindi Shayari 4.
साल दर साल बीत जाएंगे
पर साथ तेरे हम सदा होंगे
हमारा साथ ऐसे ही बना रहेगा
हम कभी जुदा ना होंगे
Happy New Year Love Hindi Shayari 5.
मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं
ये तो मैं नहीं जानता हूं
मगर मैं इतना कह सकता हूं
कि जिंदगी का हर नया साल मैं
सिर्फ तुम्हारे साथ मनाना चाहता हूं.
Wish You Happy New Year | आपको नये साल की शुभकामनाये
Happy New Year Love Shayri 6.
दुआ करते हैं इस नववर्ष
तुझे हर खुशी मिले
ग़म की परछाई भी ना हो
सिर्फ हंसी ही हंसी मिले
Happy New Year Shayari 7.
जुगनू भरी रात होगी
सितारों भरा आसमां होगा
नया साल भी गजब होगा
जिसमें तेरा-मेरा साथ होगा
Happy New Year Romantic Shayari 8.
नगाड़े संग ढोल, बताशे संग मिठाई
मेरी जान नववर्ष की तुम्हे ढेर सारी बधाई
Happy New Year Love Best Hindi Shayari 9.
मिलन की आंस तुम से
इस साल पूरी हो जाएं
नये साल की मेरी जान
ढेर सारी शुभकामनाएं
2000+ Happy New Year Wishes, Messages, Quotes, Poem, Slogan, HD Images, Status, Shayari
Happy New Year Romantic Love Shayari 10.
तेरे मेरे प्रेम का
एक ऐसा अध्याय लिखेंगे
2019 में लोग हमारा प्रेम देख
प्रेम करना सीखेंगे
New Year Latest Love Shayari 11.
तुझसे दूरी के हर बंधन तोड़ दें
2020 हमारे रिश्ते को
ऐसी मजबूती से जोड़ दें
एटीट्यूड गर्ल शायरी Attitude Shayari for Girls in Hindi
Happy New Year Romantic Shayari 12.
नयी गीत, नया गज़ल मुबारक हो
तेरे-मेरे प्रेम का नया साल मुबारक हो
New Year Romantic Love Hindi Shayari 13.
मेरा तो बस इतना ख्याल है
तुझसे ही मेरा नया दिन
तुझसे से ही मेरा नया साल है
New Year Love Shayari in Hindi 14.
तेरे ही संग रहे हर नये साल में
साथ बना रहे हमारा किसी भी हाल में
Happy New Year Love Shayari 15.
नये साल में खुशियों के दीप जलाऊंगा
मेरी जान, चाहे कितनी भी मुश्किलें हो
तुमसे रिश्ता मैं हर हाल में निभाऊंगा
Happy New Year Wishes Quotes Status Hindi {Best 500+ Collection 2021}
New Year Latest Love Hindi Shayari 16.
तेरे हाथों में हर वक़्त मेरा हाथ हो
चाहे जितने भी New Year आये
पर तेरा-मेरा साथ हो
New Year Wishes For Boyfriend in Hindi | Happy New Year Wishes For BF Hindi
New Year Latest Love Romantic Shayari 17.
साथ रहें हम सालों-साल
ऐसी फरियाद करना
मेरी ज़िन्दगी को तुम
ऐसे ही आबाद करना
Happy New Year Latest Love Best Hindi Shayari 18.
तेरे सजने संवरने का बहाना आया है
बधाई हो प्रिये, नया साल आया है
Romantic Happy New Year Love Hindi Shayari Collection 19.
खुशियां आयेंगी, होंगी गमों की विदाई
नये साल की तुम्हे दिल से बधाई
Happy New Year Wishes for Friends, Family | परिवार और दोस्तों के लिए नये साल की शुभकामनाए
Happy New Year Romantic Love Hindi Shayari 20.
अपनी सारी खुशियां, तेरे नाम कर रहा हूं
नये साल पर तुम्हे, मैं यही भेंट दे रहा हूं
नया साल की शायरी 2021
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
Naye Saal Ki Shayari
चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ
यूँही साल गुजरते जायेंगे
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे..
2021 की शायरी
Naya Saal Ki Shayari 2021
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
Naya Saal Ki Shayari
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
Happy New Year 2021 Love Shayari
ये फूल ये खुशबू ये बहार
तुमको मिले ये सब उपहार
आसमा के चाँद और सितारे
इन सब से तुम करो सृंगार
तुम खुश रहों आवाद रहों…
खुशियों का हो ऐसी फुहार
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार
New Saal Ki Shayari 2021
हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं
2021 Ki Shayari
हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
नया साल 2021
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो
Happy New Year Wishes In Hindi
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर 2021 को हम सब करें वेलकम।
नए साल की शायरी
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
तो इन शायरियों को जरुर शेयर करे