Wish You Very Happy New Year in Hindi | Wish Happy New Year
नये साल की आपको ढेर सारी शुभकामनाये
जब कोई अपना खास होता है तो उसे New Year के Wishes के लिए हम ढेर सारी शुभकामनाये करते है और उनका आने वाला साल मंगलमय हो ऐसे कामना करते है तो ऐसे में आप भी अपनों के लिए Wish You Happy New Year करना चाहते है तो यहा हम नये साल के आगमन के लिए Wish You Very Happy New Year शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने खास के लिए शेयर जरुर करे.
आपको नये साल की ढेर सारी मंगल शुभकामनाये
Best Wish You Very Happy New Year in Hindi
1:-
नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार
2:-
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार….
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल
4:-
कभी हसती हैं तो कभी रुलाती हैं,
ये ज़िन्दगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती हैं,
हॅसते हैं तो भी आँखों में नमी आ जाती हैं,
ना जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं,
करते हैं दुआ इस नए साल के अवसर पर,
मेरे दोस्तों के लबों पर सदा मुस्कान रहे,
क्युकी उनकी हर मुस्कराहट हमे ख़ुशी दे जाती हैं
5:-
फिर वही नयी उम्मीदें, नयी कल्पना लिए,
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया
कुछ नया ना होगा, रह जायेंगे सपने अधूरे,
बदल के साल का नंबर एक और साल चला गया
6:-
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार..
7:-
कदम-कदम पे फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना
8:-
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2020…
9:-
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया
10:-
बदले मेरी ज़िन्दगी का भी रंग कुछ इस तरह,
और कहु देखों, मेरा भी साल नया आ गया,
फिर वही नयी उमीदें, नयी कल्पना लिए,
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया..
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
12:-
नव वर्ष की पवन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष! नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामना
13:-
ये नया साल रहे सबसे कूल
माफ़ कर गलतिया जाओ भूल
नाराजगी का ना रहे कोई नाम
2020 में आपके बने सारे काम
14:-
सुनहरी धूप बरसात के बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको 2020, 2019 के बाद….
15:-
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट…
16:-
हद ना थी उसकी मोहब्बत की मेरे खातिर,
आज उन्हें मोहब्बत के नाम से नफरत है,
क्या मंजर पेश आया होगा मेरे सनम के साथ,
के आज उन्हें हमसे इस कदर नफरत है
17:-
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत
18:-
नई उमंग, नई रह, नई तरंग, नई चाह,
नए उन्माद की नै है हर बात,
नै खुशियाँ संग आया नया साल,
नए साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं….
19:-
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो,
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो,
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो…
20:-
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई….