HomeFestival CollectionTop 20 Happy New Year Wishes Hindi Shayari Images | नये साल...

Top 20 Happy New Year Wishes Hindi Shayari Images | नये साल की शुभकामना शायरी

हाय आप सभी को सबसे पहले Happy New Year आने वाला नया साल आपके लिए मंगलमय हो ढेर सारी खुशिया लाये तो आज आप सबके लिए नये साल के स्वागत के लिए Happy New Year Wishes Hindi Shayari लेकर आये जिन्हें आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने करीबियों के साथ इन New Year Wishes Hindi Shayari को शेयर कर सकते है और और उन्हें Happy New Year की इन हिन्दी शायरी से Happy New Year Wishes कर सकते है

Happy New Year Shayari 

नये साल की शुभकामना वाले New Year Hindi Shayari

New Year Latest Shayari images

Happy New Year Shayari 1.

हो चेहरे पर आपके

ऐसी मुस्कान, जैसे मिठाई

इस नववर्ष घर आपके

गूंजे खुशियों की शहनाई

New Year Shayari 2.

दिल कहता है हवाओं का रुख मोड़ दूं

नए साल पर आपके लिए

दुनिया की सारी खुशियां छोड़ दूं

New Year Shayari Status 3.

ठंडी धरती पर, गुलाबी धूप का पहरा छा गया

देखते ही देखते, नया साल फिर आ गया

New Year Shayari 4.

नया सवेरा है, नया सूरज निकल आया है

बधाई हो आपको, नया साल आया है

3000+Happy New Year Wishes Slogan Poem Messages Shayari Quotes Status in Hindi {Latest 2023}

Happy New Year Shayari 5.

खुश रहते हैं हम सदा

सदा सबको खुश रखते हैं

नववर्ष की इस पावन बेला में

आपको नए साल की बधाई देते हैं

New Year Hindi Shayari 6.

ग़म की हर चादर सिले

इस नए साल में हर दिन

आपको सारी खुशियां मिले

Happy New Year Shayari 7.

नई जमीन है, नए है अंबर नीले

नए साल में, हमें कुछ मिले ना मिले

पर आपको सारी खुशियां मिले

New Year Shayari Status 8.

कुदरत गा रही है, जग झूम गया है

बधाई हो आपको, नया साल आ गया है

Happy New Year Status in Hindi 2023 Sms Wishes Shayari Status in Hindi

New Year Shayari 9.

जिसे साथ मानता पूरा संसार है

कहते उसे नए साल का त्योहार है

Happy New Year Shayari for Love | New Year 2023 Love Wishes Shayari

Happy New Year Shayari Status 10.

सभी के चेहरों पर मुस्कान है

खुशियों से झूम रहा पूरा संसार है

क्या कहे अब हम आपसे

साल का होता ही ऐसा त्योहार है

New Year Shayari 11.

फूल-बगीचे, खेत-खलिहान

सब नया-नया सा हो गया है

नया हो भी क्यों ना

नया साल जो आ गया है

Happy New Year Shayari 12.

गम के बादल छट जाएंगे

तुम उम्मीद थामे रखना

इस नववर्ष सारे दुख हट जाएंगे

अपना गम किसी से कह के तो देखो

देखना, सारे दुख खुद-ब-खुद बंट जाएंगे

Happy New Year Romantic Shayari Collection for Boyfriend Girlfriend in Hindi

13.

मुझे हसरत है बहुत आगे जाने की

मेरी चाहत है आकाश में उड़ जाने की

पिछले साल तो कुछ ना मिल पाया

पर उम्मीद है इस साल हर खुशी पाने की

14.

गम में गम बांटना, खुशी में खुशी

साल तो बदलते जाएंगे, पर

तेरी हंसी में ही होगी, हमारी खुशी

Happy New Year Wishes For Friends And Family in Hindi | New Year Wishes for Relative

15.

चेहरे पर हंसी

दिल में खुशियों का भंडार रहे

अगले साल आपके जीवन में

समृद्धि की बौछार रहे

16.

आपका दिल बाग बाग हो

जिंदगी का दिया जगमगाते रहे

नए साल भी आपकी जिंदगी के

खुशियों के तारे टिमटिमाते रहे

17.

ढोल के संग शहनाई हो

बताशे के संग मिठाई हो

खुशियां ही खुशियां मिले

ना गम हो, ना तन्हाई हो

ऐसे नववर्ष की बधाई हो

Happy New Year Quotes in Hindi {Best 300+ Collection 2023}

18.

वक़्त का चरखा फिर उलट गया

नए साल के रूपमे में

हमारी ज़िन्दगी का

एक और पन्ना पलट गया

Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi | 2023 नए साल की शुभकामनाये

19.

अपनी लबों पे हंसी

हमेशा सजाए रखना

अगले साल भी हमसे

रिश्ता बनाए रखना

Advance Happy New Year Wishes in Hindi {Best 200+ Collection 2023}

20.

जिन्दगी के गगन पर

खुशी की घटा आई

कैलेंडर ने तारीख बदलकर

और नए साल की छटा छाई.

हैप्पी न्यू ईयर 2023

हम दुआ करते हैं की इस नए साल में की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये,
हर दोपहर विश्वास दिलाएं, हर शाम खुशियां लाये,
और हर रात सुकू से भरी हो.

नया साल की शायरी

नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो

2023 Ka Shayari

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2023

न्यू ईयर २०२१

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ

Happy New Year In Advance 2023

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िन्दगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये

हैप्पी न्यू ईयर इमेज

आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year In Advance In Hindi

हर साल कुछ देके जाता है
हर नया साल कुछ लेके आता है
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये
हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year Dosti Shayari

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

नया साल 2023 की शायरी

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
“नववर्ष की शुभकामनायें”

Shayari Happy New Year 2023

बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके पूरे हो जायें

New Year 2023 Love Shayari

दिल से निकली दुआएं हैं यह,
की आपका हर दिन एक सुनहरा दिन हो
और आपकी हर रात चमके चांदनी की तरह
इस नए साल में आपको हर ख़ुशी और समृद्धि मिले

Naya Saal Par Shayari 2023

कभी हंसाती है, कभी रुलाती है
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है
हँसते हैं तो कभी आँखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर
मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती है

2023 Shayari

फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको
मेरे दिल से नए साल की शुभकामनाये आपको.

Happy New Year In Hindi Language

नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा

2023 New Year Shayari

तो ये नये साल के शायरी कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी करे.

नये साल के इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े:-

Share करे
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. बीत गया जो साल भूल जायें
    इस नये साल को गले लगायें
    करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
    इस साल आपके पूरे हो जायें

  2. आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
    अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
    कोई मुझसे पहले न बोल दे,
    इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
    आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
    एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button