हाय आप सभी को सबसे पहले Happy New Year आने वाला नया साल आपके लिए मंगलमय हो ढेर सारी खुशिया लाये तो आज आप सबके लिए नये साल के स्वागत के लिए Happy New Year Wishes Hindi Shayari लेकर आये जिन्हें आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने करीबियों के साथ इन New Year Wishes Hindi Shayari को शेयर कर सकते है और और उन्हें Happy New Year की इन हिन्दी शायरी से Happy New Year Wishes कर सकते है
Happy New Year Shayari
नये साल की शुभकामना वाले New Year Hindi Shayari
Happy New Year Shayari 1.
हो चेहरे पर आपके
ऐसी मुस्कान, जैसे मिठाई
इस नववर्ष घर आपके
गूंजे खुशियों की शहनाई
New Year Shayari 2.
दिल कहता है हवाओं का रुख मोड़ दूं
नए साल पर आपके लिए
दुनिया की सारी खुशियां छोड़ दूं
New Year Shayari Status 3.
ठंडी धरती पर, गुलाबी धूप का पहरा छा गया
देखते ही देखते, नया साल फिर आ गया
New Year Shayari 4.
नया सवेरा है, नया सूरज निकल आया है
बधाई हो आपको, नया साल आया है
Happy New Year Shayari 5.
खुश रहते हैं हम सदा
सदा सबको खुश रखते हैं
नववर्ष की इस पावन बेला में
आपको नए साल की बधाई देते हैं
New Year Hindi Shayari 6.
ग़म की हर चादर सिले
इस नए साल में हर दिन
आपको सारी खुशियां मिले
Happy New Year Shayari 7.
नई जमीन है, नए है अंबर नीले
नए साल में, हमें कुछ मिले ना मिले
पर आपको सारी खुशियां मिले
New Year Shayari Status 8.
कुदरत गा रही है, जग झूम गया है
बधाई हो आपको, नया साल आ गया है
New Year Shayari 9.
जिसे साथ मानता पूरा संसार है
कहते उसे नए साल का त्योहार है
Happy New Year Shayari Status 10.
सभी के चेहरों पर मुस्कान है
खुशियों से झूम रहा पूरा संसार है
क्या कहे अब हम आपसे
साल का होता ही ऐसा त्योहार है
New Year Shayari 11.
फूल-बगीचे, खेत-खलिहान
सब नया-नया सा हो गया है
नया हो भी क्यों ना
नया साल जो आ गया है
Happy New Year Shayari 12.
गम के बादल छट जाएंगे
तुम उम्मीद थामे रखना
इस नववर्ष सारे दुख हट जाएंगे
अपना गम किसी से कह के तो देखो
देखना, सारे दुख खुद-ब-खुद बंट जाएंगे
13.
मुझे हसरत है बहुत आगे जाने की
मेरी चाहत है आकाश में उड़ जाने की
पिछले साल तो कुछ ना मिल पाया
पर उम्मीद है इस साल हर खुशी पाने की
14.
गम में गम बांटना, खुशी में खुशी
साल तो बदलते जाएंगे, पर
तेरी हंसी में ही होगी, हमारी खुशी
15.
चेहरे पर हंसी
दिल में खुशियों का भंडार रहे
अगले साल आपके जीवन में
समृद्धि की बौछार रहे
16.
आपका दिल बाग बाग हो
जिंदगी का दिया जगमगाते रहे
नए साल भी आपकी जिंदगी के
खुशियों के तारे टिमटिमाते रहे
17.
ढोल के संग शहनाई हो
बताशे के संग मिठाई हो
खुशियां ही खुशियां मिले
ना गम हो, ना तन्हाई हो
ऐसे नववर्ष की बधाई हो
18.
वक़्त का चरखा फिर उलट गया
नए साल के रूपमे में
हमारी ज़िन्दगी का
एक और पन्ना पलट गया
19.
अपनी लबों पे हंसी
हमेशा सजाए रखना
अगले साल भी हमसे
रिश्ता बनाए रखना
20.
जिन्दगी के गगन पर
खुशी की घटा आई
कैलेंडर ने तारीख बदलकर
और नए साल की छटा छाई
तो ये नये साल के शायरी कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी करे
नये साल के इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े:-
- Happy New Year Best 20 Hindi Shayari नये साल की शायरी
- Happy New Year Best Funny Shayari नये साल के मजाकिया शायरी
- Romantic Happy New Year Love Hindi Shayari Collection for Boyfriend Girlfriend