छठ पूजा हिन्दू धर्म का विशेष व्रत त्योहार है, जो की छठ पूजा (Chhath Puja) कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है, यह त्योहार दिवाली से ठीक आगे छठे दिन पड़ता है, जो की अधिकतर उत्तरी पूर्वी भारत के लोगो का एक प्रमुख पर्व है, छठ पूजा मे उगते हुए और डूबते हुए सूर्य की आराधना की जाती है, जो की सबसे कठिन व्रत माना जाता है, जिसमे छठ पूजा व्रत में सूर्य देव की आराधना किया जाता है जिसमे सम्पूर्ण परिवार के मंगल की कामना की जाती है, और भगवान सूर्य और माँ छठी की आशीर्वाद की मांगा जाता है।
तो चलिये इस छठ पूजा के लिए छठ पूजा व्हाट्सएप्प स्टेटस, Chhath Puja Whatsapp Status, Chhath Puja Whatsapp DP Status, Chhath Puja Whatsapp Best Status शेयर कर रहे है, जिसे आप सभी छठ पूजा के लिए इन Chhath Puja Whatsapp Status को लोगो को छठ पूजा की शुभकामनाए देने के लिए Facebook, Whatsapp, हर किसी के लिए शेयर कर सकते है।
छठ पूजा व्हाट्सएप्प स्टेटस
Chhath Puja Whatsapp Status in Hindi
छठ का त्योहार आया है,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाया है,
धन-धान्य से भरा रहे खेत खलिहान,
सूर्य के प्रकाश से सब जगमगाया है.
छठ पूजा की शुभकामनाएँ..
******************************************
सत्य, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
हैप्पी छठ पूजा॥
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
******************************************
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार
हैप्पी छठ पूजा॥
Chhath Puja Whatsapp Status
छठ पूजा का सुन्दर त्यौहार
त्यौहार है आनंद का
त्यौहार है प्रार्थना का
त्यौहार है अपने हिंदुस्तान का
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
छठ पूजा पर्व व्रत विधि कथा इतिहास और महत्व Chhath Puja in Hindi
छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएँ,
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएँ.
जय हो छठी मैया की
हैप्पी छठ॥
Chhath Puja Whatsapp DP Status
छठी मैया पूर्ण करें आपकी हर मनोकामना,
हृदय से हम दे रहे है आपको यही शुभकामना.
हैप्पी छठ पूजा॥
******************************************
छठ पूजा का पावन पर्व
है सूर्य देव की पूजा का पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम
और बोलो सुख शांति दे अपार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
गेहूँ का ठेकुआ, चावल के लड्डू ,
खीर, अन्नानास, निम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
बाटें घर-घर लड्डू.
जय छठी मैया॥
Chhath Puja Whatsapp Best Status
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…॥
निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
हैप्पी छठ॥
छठ पूजा व्हाट्सएप्प स्टेटस
खुशियों का त्यौहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान.
हैप्पी छठ पूजा॥
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा
छठ की शुभकामना॥
******************************************
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए,
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएँ,
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं.
पूरे परिवार सहित आपको छठ की शुभकामना॥
Chhath Puja Whatsapp Status in Hindi
पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूमधाम से मनाया है.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं॥
******************************************
Chhath Puja Best Whatsapp Status in Hindi
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं॥
छठ पूजा आयें बनके उजाला,
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
हैप्पी छठ॥
******************************************
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार.॥
******************************************
सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम…!!!
छठ पूजा की शुभकामनाये पर फोटो इमेज वालपेपर
साथ घोड़ो के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आयें आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार.॥
******************************************
छठ का आज है पावन त्यौहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद.
हैप्पी छठ पूजा…
छठ का आज हैं पावन त्यौहार
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
छठ पूजा की शुभकामनाए…!
Whatsapp Status for Chhath Puja in Hindi
कोई दुःख न हो
कोई ग़म न हो
कोई आंख भी नम न हो
कोई दिल किसी का तोड़े न
कोई साथ किसी का छोड़े
बस प्यार का दरिया बैठा हो
काश छठपूजा ऐसा हो॥
एक पुरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इससे धूम धाम से मनाया है
छठ पूजा की शुभकामनाएँ॥
Chhath Puja Wishes Status in Hindi
सदा दूर रहो गम की परछाईयो से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ॥