इस पोस्ट चाँद स्टेटस चाँद चादनी की स्टेटस Chaand Status in Hindi शेयर कर रहे है। जो एक दूसरे के साथ इन Chaand Status Chaandani Status को साझा कर सकते है।
चाँद स्टेटस चाँद चादनी की स्टेटस
Chadani Chaand Status in Hindi
ढूँढता हूँ मैं जब अपनी ही खामोशी को,
मुझे कुछ काम नहीं दुनिया की बातों से,
आसमाँ दे न सका चाँद अपने दामन का,
माँगती रह गई धरती कई रातों से।
Chaand Status in Hindi
ना जाने किस रैन बसेरो की तलाश है इस चाँद को, रात भर बिना कम्बल भटकता रहता है इन सर्द रातो में।
- अकेलापन शायरी Status तन्हाई शायरी Alone Shayari
- तेरी याद शायरी 2 लाइन Missing You Shayari
- दिल और प्यार की बात के बेहतरीन शायरी Baatein Shayari in Hindi
- दिल की बात दिलवर के साथ की शायरी Sath Love Shayari
- दिल को छूने वाली नशीली आँखों की शायरी
- पति पत्नी के लिए शायरी Pati Patni Ki Shayari
चाँद स्टेटस
जन्नत क्या होती है मुझे नहीं मालूम, लेकिन पूरे चांद की रात में तुझे देखना, मुझे जन्नत के करीब ले जाता है।
तुम सुबह का चाँद बन जाओ, मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ, मिलें हम-तुम यूँ भी कभी, तुम मैं हो जाओ, मैं तुम हो जाऊँ।
ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है चाँद स्टेटस
ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है,
क्यूँ मेरे साथ सारी रात जगा करता है,
मैं तो बन बैठा हूँ दीवाना उनके प्यार में,
क्या तू भी किसी से बेपनाह मोहब्बत करता है।
Chaand Status in Hindi for GF
एक खूबसूरत दौर था जो बीत गया, गर्मी की रात में खुले आसमान के नीचे लेटकर, चाँद को देखते हुए कुछ खूबसूरत ख्वाब बुनते थे।
वो आसमा ही है जो रह लेता होगा
एक दिन चांद के बगैर
हमें तो एक दिन भी कबूल नहीं
तुझे याद किये बगैर।
चाँद की खूबसूरती चाँद स्टेटस
चाँद की खूबसूरती पर एक पहरा दिख रहा है,
आज मुझे चाँद में महबूब का चेहरा दिख रहा है.
Chaandani Best Status in Hindi
इन आँखों को जब तेरे चाँद जैसे चेहरे का, दीदार हो जाता है, सच कहू ,वो दिन कोई सा भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है।
- प्यार के लिए लव शायरी Best Love Shayari Status in Hindi
- प्यार में जुदाई की शायरी Judai Ki Shayari Love Status in Hindi
- लड़कीयो की तारीफ की Best शायरी Ladkiyon Ki Shayari
- सपना Shayari | सपनों की शायरी | Sapna Shayari in Hindi
तू अपनी निगाहों से न देख खुद को चाँद चादनी की स्टेटस
तू अपनी निगाहों से न देख खुद को,
चमकता हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नजर से चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा।
चाँद का क्या कसूर
अगर रात बेवफ़ा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद
हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली।
कुछ वो कोरे से हैं चाँद स्टेटस
कुछ वो कोरे से हैं, कुछ मैं सादा सा, जैसे एक ही आसमां में दो चांद हों आधा-आधा सा
तेरी बेवफाई के किस्से सुन ये चांद भी हर रात घटता गया, जब हो गई इंतहा, तो वो भी अमावस को मुझे तन्हा कर गया।
Chaandani Status in Hindi for GF
एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चांद है आपका चेहरा
और हमें ज़िद है चांद को पाने की।
आज तो अपने प्यार का जादू चला ही दो हम पर, देखो, फलक में आज चांद भी पूरा है।
आ गए हो मिलने हमसे चाँद स्टेटस
आ गए हो मिलने हमसे, तो जी भरकर बातें कर लो, आता कहां है रोज-रोज तुम जैसा पूरा चांद आंगन में
चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आई है
लब पे इक बात बड़ी देर के बाद आई है
झूम कर आज ये शब-रंग लटें बिखरा दे
देख बरसात बड़ी देर के बाद आई है
चाँद चादनी की स्टेटस
पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
तनहा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती।
Chaandani Status in Hindi for Husband
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।
- Sad Love Shayari Status in Hindi
- Whatsapp Sad Status in Hindi
- अकेलापन शायरी Status तन्हाई शायरी Alone Shayari
- Nirasha Shayari
- प्यार में जुदाई की शायरी
- प्यार में दर्द और गम भरी शायरी
उसके चेहरे की चमक के सामने चाँद स्टेटस
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमाँ पर चाँद पूरा था… मगर आधा लगा।
तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता।
चाँद को तारो का सहारा मिला है
इस जहा को क्या नज़ारा मिला है
हम खुद को खुश किसमत समझते है
हमें आपका साथ सारी ज़िन्दगी का मिला है।
Chaandani Status in Hindi for Love
चांद से तो हर किसी को प्यार है, मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है।
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना चाँद स्टेटस
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
Chaand Status in Hindi
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनाई हैं,
यह पालकी मैंने तारों से सजाई हैं,
ऐ हवा जरा धीरे-धीरे चलना
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई हैं.
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आप को, जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की, क्यूँ करता है तू गुरूर अपने आप पे इतना तू तो सिर्फ़ परछाई है मेरे यार की।
Chaandani Status in Hindi for GF
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक…
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की।
Chaand Status in Hindi
तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।
इसी कशमकश में ये रात गुजर जाए, मैं चांद देखने निकलूं और वो बादलों में छिप जाए।
बेचैन इस क़दर था चाँद स्टेटस
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर, पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
चाँद के लिए सितारे अनेक है,
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,
आपके लिए तो हज़ारों होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप एक हैं।
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी।
- Whatsapp DP Status in Hindi व्हाट्सअप डीपी स्टेटस
- Whatsapp Sad Status in Hindi व्हाट्सएप्प पर दुःख भरे स्टेटस
- Whatsapp Status Attitude in Hindi व्हाट्सएप्प एटीट्यूड स्टेटस
- Whatsapp Status Shayari in Hindi व्हाट्सएप्प शायरी स्टेटस
Chaandani Status in Hindi
रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था, चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था।
रात गुमसुम हैं मगर चाँद ख़ामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं.
वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा चाँद चादनी की स्टेटस
वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा,
तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से ही मैं।
दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है।
Chaand Status in Hindi
रात गुमसुम हैं मगर चाँद ख़ामोश नहीं, कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में आज हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं।
एक ये दिन हैं चाँद स्टेटस
एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे, मुद्दत बीती जाती है, एक वो दिन थे जब चाँद खुद, हमारी छत पे आया करता था।
Chaand Status in Hindi for girlfriend
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन न था वफ़ा पे,
तभी चाँद पे तारों का पहरा है।
जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।
दिन में चैन नहीं ना होश है रात में चादनी की स्टेटस
दिन में चैन नहीं ना होश है रात में
खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
Chaand Status in Hindi for BF
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो॥
मोहब्बत बहुत की हमने तुम से चादनी की स्टेटस
मोहब्बत बहुत की हमने तुम से,
लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया,
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,मेरी
खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया.
ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम।
Chaand Status in Hindi for GF
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आप को,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्यूँ करता है तू गुरूर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ़ परछाई है मेरे यार की.
चादनी की स्टेटस
मुझे दर्द ए दिल का पता न था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं चाँद की स्टेटस
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।
Chaand Status in Hindi
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गयी है
जिस दिन मेरी आँख न खुली बेशक तुझे नींद
से नफरत हो जाएगी।
ना चांद की जरूरत है
ना फलक की जरूरत है
हमें तो सिर्फ तेरी
एक झलक की जरूरत है।
तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता..!!
- चाँद शायरी चाँद चादनी की शायरी Chaand Shayari in Hindi
- बेवफा शायरी बेवफाई शायरी Bewafa Shayari in Hindi
- Bewafa Status in Hindi बेवफा स्टेटस बेवफाई स्टेटस
चाँद स्टेटस
चाँद का क्या कसूर, अगर रात बेवफ़ा निकली, कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली, उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली।
चाँद चादनी की स्टेटस
खुद की हालत का मुझे एहसास नहीं होता,
आंखे तब बरसती हैं जब कोई पास नहीं होता,
दिल से चाहने वाले ही दिल तोड़ देते है,
बस इसी बात का तो ऐतबार नहीं होता।
Chaand Status in Hindi
चांद निकलते ही हम रो देते है
आँसुओ से आंखो को धो देते है
क्या जानो तुम मेरे जज़्बातो को
तुम वापस नहीं आओगे ये सोच कर
खुद के ही दिल को तोड़ देते है।
चाँद स्टेटस
वैसे तो कई दोस्त है हमारे जैसे आसमान में है कई तारे
पर आप दोस्ती के आसमान के वो चाँद है जिसके सामने फीके पड़ते हैं सारे सितारे.
चाँद चादनी की स्टेटस
ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।
Chaandani Status
चाँद तारो की कसम खाता हूँ, मैं बहारों की कसम खाता हूँ, कोई आप जैसा नज़र नहीं आया, मैं नजारों की कसम खाता हू.
Chaand Status in Hindi for GF
पत्थर दुनिया जज़्बात नहीं समझती
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती
तन्हा तो चांद भी है सितारों के बीच
पर चांद के दर्द को रात नही समझती।
चाँद स्टेटस
चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें, पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें।
आज टूटेगा गुरूर चाँद का तुम देखना यारो,
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है।
न चांद की चाह न फलक का इंतजार हैं चाँद स्टेटस
न चांद की चाह न फलक का इंतजार हैं, कैसे कहूं मुझे बस तुझसे ही प्यार है ।
दिलकश रंगत सी है तेरे इन सवालो में
हम जवाब देते देते खो गए तेरे खयालो में
ए चांद हमारा भी पैगाम उन्हें देना
कि हर पल साथ हु उसके रात और उजालो में।
Chaand Status in Hindi for bf
पूछो इस चाँद से कैसे सिसकते थे हम,
उन तन्हा रातों में तकिये से लिपटकर रोते थे हम,
तूने तो देखा नही छोड़ने के बाद,
दिल का हर एक राज़ चाँद से कहते थे हम।
Chaandani Status in Hindi for Girlfriend
रात के अँधेरे में चाँद की खूबसूरती तो देखो, ऐसे लगता है मानो कोई परी सूनसान राहो में खड़ी है, दिल जलता है उसे तन्हाई में भी चमकता देख कर यहाँ बिन महबूब के एक रात ना कटी है।
चाँद स्टेटस
क्यू हमें किसी की तलाश होती है
क्यू दिल को किसी की आस होती है
चाँद को देखो वो भी तन्हा है
मगर उसकी रोशिनी से रोशन रात होती है।
- Best 100 Slap Day Status in Hindi | स्लैप डे पर स्टेटस
- Sad Love Shayari in Hindi सेड लव शायरी
- दिल में बसे प्यार की बेबसी कविता | Bebasi Kavita Poem Shayari
- प्यार भरी शायरी Pyar Bhari Shayari Pyar Ki Shayari Pyar Wali Best Shayari
- प्यार में दर्द और गम भरी शायरी | Gam Bhari Shayari
चाँद स्टेटस
चाँद भी हैरान… दरिया भी परेशानी में है,
अक्स किस का है ये इतनी रौशनी पानी में है।
Chaand Status in Hindi for Love
लोग पूछते हैं कि हम चांद को यूं बार-बार देखते क्यों हैं, अब उन्हें कौन समझाए की चांद में हमें महबूब नजर आता है।
दिन भर के थकान और तनाव को चाँद चादनी की स्टेटस
दिन भर के थकान और तनाव को
दूर करने के लिए चाँद निकलता है,
किसी प्रेमिका की तरह चाँद का एक
झलक मन को खुश कर देता है.
ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है, उस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है।
जिंदगी में जब अकेलापन ज्यादा बढ़ जाएँ चाँद स्टेटस
जिंदगी में जब अकेलापन ज्यादा बढ़ जाएँ,
तो किसी रोज शाम के वक़्त छत पर जाकर
चाँद के साथ थोड़ा वक़्त जरूर बिताना।
ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।
Chaandani Status in Hindi for Boyfriend
देते हो क्यू ये दर्द बस हमी को
क्या समझोगे तुम इन आंखो की नमी को
यू तो होंगे लाखो दीवाने इस चांद के
चांद क्या समझेगा एक तारे की कमी को।
Chaandani Status in Hindi for Wife
महफ़िल ना होती नज़ारे ना होते
यु चांद के पहलू में सितारे ना होते
हम इसलिए रहते है बेचैन आपके लिए
क्योकि दिल के करीब सारे नहीं होते।
चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो हमें, तुम्हें अपना बनाने की इजाजत दे दो हमें, हम इश्क करना चाहते हैं तुमसे, इश्क करने की इजाजत दे दो हमें।
- Good Morning Shayari | गुड मॉर्निंग शायरी
- Good Morning Status in Hindi | खूबसूरत गुड मॉर्निंग स्टेटस
- Best Good Morning Shayari SMS for Boyfriend | गुड मोर्निंग शायरी
- Good morning Shayari for Girlfriend
- Good Morning Shayari, Best Wishes Quotes, Status in Hindi
चाँद स्टेटस
एक खूबसूरत दौर था जो बीत गया,
गर्मी की रात में खुले आसमान के नीचे
लेटकर, चाँद को देखते हुए कुछ खूबसूरत
ख्वाब बुनते थे.