HomeHindi Shayariदिल की बात दिलवर के साथ की शायरी Sath Love Shayari

दिल की बात दिलवर के साथ की शायरी Sath Love Shayari

Dil Ki Bat Lover Ke Sath Ki Love Shayari

दिल की बात के साथ साथ की शायरी | लव शायरी | रोमांटिक शायरी | साथ शायरी

भला कौन प्रेमी या प्रेमिका अपने Lover के साथ नही रहना चाहता है हर Lover यही चाहता है उसका प्यार हमेसा उसके साथ रहे, उसके साथ हर पल गुजारे और यही साथ साथ का पल एक यादगार पल होता है

तो चलिए आज आप सबके लिए दिल बात अपने प्रेमिका के साथ की शायरी लेकर आये है जिसे आप अपने प्यार के लिए ये साथ की शायरी, Sath Love Shayari शेयर कर सकते है.

दिलबर के साथ की शायरी | लव शायरी | रोमांटिक शायरी | साथ शायरी

Lover Ke Sath Ki Shayari | Love Shayari | Romantic Shayari | Sath Shayari

Sath Love Shayari

Love Shayari 1.

मुझसे दूर होने का गम ना करना
हम हमेशा तेरे साथ रहते हैं
बस दिखाए नहीं देते हैं

Love Shayari 2.

जब जरूरत हो सहारे की
तब कोई हाथ नहीं देता
वक़्त पर क्यों कोई
कभी साथ नहीं देता

Love Shayari 3.

वक़्त पर कभी मुख नहीं मोड़ते
साथ देने वाले कभी साथ नहीं छोड़ते

Love Shayari 4.

मेरे बुलाने पर हर बार आओगे
कहो कि हमेशा मेरा साथ निभाओगे
चाहे लाख परेशानियां आए
तुम कभी मुझे छोड़कर नहीं जाओगे
Love Shayari 5.

तेरे कहने पर कभी हाथ नहीं देती
बिना मतलब के दुनिया कभी साथ नहीं देती

3000+Happy New Year Wishes Slogan Poem Messages Shayari Quotes Status in Hindi {Latest 2022}

Love Shayari 6.

दोस्ती का उसूल यही है प्यारे
जो साथ निभाएगा, वही दोस्त कहलाएगा

Love Shayari 7.

तनहाइयां उनको भी मिलती है
जो हमेशा महफिलों में जाते हैं
खुशियों से नहाएं लोग भी
किसी साथ के लिए तरस जाते हैं

Love Shayari 8.

हर रिश्ता आज जग से तोड़ लिया
करते भी क्या जब
साथ देने वाले ने ही साथ छोड़ दिया

Love Shayari 9.

जिन्हे जाना था वो चले गए
साथ देने का वादा था
फरेब पहचानते भी कैसे उनका
उनका व्यक्तित्व ही बहुत सादा था

लव शायरी 10.

मजबूर थे हम दूर तक
जाने का वादा निभा ना सके
आंधियां उड़ा ले गयी हमें
साथ देने का वादा निभा ना सके

लव शायरी 12.

छुप छुपकर हमेशा
ये वार करते हैं
अक्सर साथ वही छोड़ते हैं
जो दावा प्यार का करते हैं

लव शायरी 13.

जीवन के हर मोड़ पर
साथ देना तुम
जब पुकारू तब अपना
हाथ देना तुम

लव शायरी 14.

हर आंधियों से हम लड़ जाएंगे
अगर साथ मिले तेरा
तो हम कुछ भी कर जाएंगे

लव शायरी 15.

अगर साथ निभाने की हिम्मत ना हो
तो साथ देने का वादा करने
कि हिम्मत नहीं करनी चाहिए

लव शायरी 16.

जिस जहां में लोग
छुप छुपकर कर करते हैं
उसी जहां में कुछ ऐसे भी हैं
जो उम्र भर साथ देते हैं

लव शायरी 17.

साथ देने का जो वादा था
वो टूट गया
साथी बीच सफर में ही छूट गया
वक़्त का लुटेरा
मेरी सारी खुशियां लूट गया

लव शायरी 18.

वो इंसान कभी नहीं रोता है
जिसके पास साथ खुदा का होता है

लव शायरी 19.

चाहे कीमत कोई हो
मुझे साथ तेरा चाहिए
चाहे मोड़ कोई भी हो
पास खड़ा साथी मेरा चाहिए

लव शायरी 20.

अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं
जब सब दुख में मुख मोड़ते हैं
तब भगवान अपना हाथ देते हैं

तो आप सभी को ये दिल की बात के साथ साथ की शायरी | लव शायरी | रोमांटिक शायरी | साथ शायरी कैसे लगे हमे जरुर बताये और इण शायरियों को शेयर भी जरुर करे

दिल के नजदीक इन शायरियों को भी पढ़े

Share करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button