Latest 2019 Best Shayari of Friendship Day in Hindi
फ्रेंडशिप डे के नये बेहतरीन लेटेस्ट शायरी
दोस्ती, मित्रता या Friendship भले ही अलग अलग नाम से जानी जाती है लेकिन Friendship एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे खून का रिश्ता तो नही होता है लेकिन जब इस Friendship में विश्वास आता है तो खून के रिश्ते से भी ज्यादा महत्व निभा जाता है कुछ ऐसा ही खास होता है Friendship और दो दोस्तों के लिए Friendship Day तो एक बहुत ही शुभ दिन होता है जहा एक मित्र अपने दुसरे मित्र को अपने मित्रता के इस Friendship Day की ढेर सारी खूब शुभकामनाये देता है यानि Friendship Day के जरिये अपने मित्र को सम्मान कर सकते है और ढेर सारी Friendship Day की शुभकामनाये दे सकते है
तो आज हम इस फ्रेंडशिप डे पर Friendship Day, Best Friendship Shayari In Hindi दोस्ती निभाने की शायरी लेकर आये जिन्हें आप भी अपने दोस्तों को इस फ्रेंडशिप डे की Shayari शेयर कर सकते है
फ्रेंडशिप डे पर लेटेस्ट शायरी
2019 Friendship Day Best Shayari of in Hindi
Friendship Day Shayari:-1
जनम जनम की ये रिश्ता बन जाए
चलो दोस्तों के साथ Friendship Day मनाये
Friendship Day Shayari:-2
चलो सभी दोस्त एक साथ जुट जाते है
फिर प्यार से आपस में मिलकर Friendship Day मनाते है
Friendship Day Shayari:-3
प्यार और विश्वास का दिन है आया
देखो Friendship Day अपने साथ कितनी खुशिया है लाया
Friendship Day Shayari:-4
चलो आपसी दुश्मनी को भुलाकर सबको गले लगाते है
इस बार कुछ ऐसा ही Friendship Day मनाते है
Friendship Day Shayari:-5
ना वार से, ना तकरार से,
Friendship Day मनाये प्यार से
Friendship Day Shayari:-6
दोस्ती एक ऐसा बिना खून का रिश्ता है
जो बिन बंधन बधे सारा जीवन का साथ दे जाता है
Friendship Day Shayari:-7
चलो प्यार के इस बंधन को और आगे बढ़ाये
Friendship Day के बहाने दोस्तों को गले लगाये
Friendship Day Shayari:-8
सबके जीवन की हो पूरी हो मंगल कामनाये
आप सभी को Friendship Day की शुभकामनाये
Friendship Day Shayari:-9
आप जैसा दोस्त मिल जाये
तो फिर जिन्दगी से क्या शिकायत होगी
इसलिए सबसे पहले आपको Friendship Day की शुभकामनाये
Friendship Day Shayari:-10
दोस्ती भी गजब की चीज होती है
जिन्दगी तो सबको मिलती है
लेकिन सच्ची दोस्ती बहुत कम लोगो को नसीब होती है
Happy Friendship Day
Friendship Day Shayari:-11
जिन्दगी वीरान होती, राहे सुनसान होती
दोस्तों के बिना ये जिन्दगी कभी आसान नही होती
Happy Friendship Day
Friendship Day Shayari:-12
जिन्दगी में बहुत बड़ा सहारा मिल जाता है
जब कोई अपना दोस्त साथ निभाने का वादा कर जाता है
Friendship Day Shayari:-13
सुख हो या दुःख सबसे पहले दोस्त ही याद आता है
इसीलिए तो यह दोस्ती का रिश्ता खास कहलाता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Shayari:-14
जब सारे रिश्ते छुट जाते है
तो दोस्ती ही अक्सर साथ निभाते है
मित्र दिवस की शुभकामनाये
Friendship Day Shayari:-15
मिलकर इतिहास बनायेगे
कुछ ऐसा अपना दोस्ती का धर्म निभाएंगे
Friendship Day Shayari:-16
सबके जीवन लाती है ख़ुशी
कुछ ऐसी ही खास होती है ये दोस्ती
Friendship Day Shayari:-17
रिस्तो से बड़ी चाहत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
जिसे मिल जाए दोस्त आप जैसा
उसे जिन्दगी कभी शिकायत क्या होगी
Friendship Day Shayari:-18
दो अनजाने अक्सर मिल जाते है
फिर दोस्ती के बंधन में बध जाते है
फिर सारे जन्म दोस्ती को निभाते है
Friendship Day Shayari:-19
यारी है इमान मेरी, यार मेरी जिन्दगी
तेरे खुशियों के लिए न्योछावर है जिन्दगी
Friendship Day Shayari:-20
दोस्ती कोई खोज नही होती
ये दोस्ती हर किसी से रोज नही होती
कभी इस दोस्ती को बोझ न समझना
क्युकी आँखों पर पलके कभी बोझ नही होती
तो आप सभी Friendship Day के दोस्ती शायरी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताए और इन Friendship Day शायरी को शेयर भी जरुर करे.
इन शायरी को भी पढ़िए :-
- दिल की बात दिलवर के साथ की शायरी
- सपनों की शायरी
- रोमांटिक गुड नाईट शायरी
- गुड मोर्निंग शायरी
- दिल और प्यार की बात के बेहतरीन शायरी