Father day Wishes – हमारे भारतीय संस्कृति में माँ को धरती से भी बड़ा और पिता को आकाश से ऊचा माना गया है एक पिता ही होता है जो अपने बच्चो के भविष्य को बनाने के लिए अपना वर्तमान लगा देता है यानी एक पिता के त्याग की तुलना किसी से भी की नही जा सकती है, तो चलिए आज हम इस पिता दिवस के शुभ अवसर पर पिता दिवस फादर डे पर शायरी शुभकामना संदेश अनमोल विचार कोट्स | Happy Father day Wishes Shayari Quotes Anmol Vichar शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपने पिताजी के लिए शेयर कर सकते है.
पिता दिवस फादर डे के शायरी शुभकामना संदेश अनमोल विचार कोट्स मैसेज
Happy Father day Wishes Shayari Quotes Messages in Hindi
1.
धरती, मां तो पिता आसमान होता है
अपने बच्चों के खातिर
हर मुमकिन वह बलिदान देता है
अगर मां नौ महीने कोख में पालती है
तो पिता भी उसे 9 महीने दिमाग में ढोता है
2.
कौन कहता है कि पिता
अपने बच्चों की फ़िक्र नहीं करते हैं
बात बस इतनी सी है
कि जिक्र हमेशा हमारी मां से करते हैं
3.
मगर पिता का नाम, हमारे काम से होता है
4.
संसार जलता है मेरी तरक्की से
एक पिता का ही नाम होता है
मेरी तरक्की से
5.
भटके हुए बच्चों को
राह दिखाने वाला पिता होता है
गिरते हुए बच्चों को
संभालने वाला पिता होता है
संसार तो छोटी सी छोटी बातों पर भी सजा देता है
बड़ी से बड़ी भूल माफ करने वाला पिता होता है
6.
हे ईश्वर
मेरे कर्मो का यही प्रताप देना
मुझे हर जनम यही मां-बाप देना
7.
बचपन में संडे का दिन बड़ा मजेदार होता था
क्यूंकि इसी दिन एक साथ मां-बाप प्यार होता था
8.
जीत जाता है वो हर जंग
जिसके पास पिता की नसीहत होती है
वो भी राजा बन जाता है
जिसकी नहीं कोई हैसियत होती है
9.
मुद्दई लाख बुरा चाह ले
मगर कुछ बिगाड़ नहीं पाता
अरे जिसके साथ पिता का आशीर्वाद हो
कोई उसका कुछ उखाड़ नहीं पाता
10.
मुझे नहीं पता कि दुनिया में
कितने महान लोग हुए
मुझे बस इतना पता है कि
मेरे लिए, मेरे पिता से महान कोई नहीं
पढ़े :- शिक्षक दिवस Shayari | Happy Teacher Day शायरी
11.
पिता ही कर्ता, पिता ही दुख हर्ता है
हर कठिनाइयों से बचाकर
पिता ही सुरक्षित रखता है
अपने बच्चों को खिलाकर ही
पिता, अपना पेट भरता है
12.
पिता नहीं रोता, ऐसा जग कहता है
पिता चट्टान की भांति मजबूत होता है
ऐसा नहीं है यारों
अपने बच्चे के दुख में
पिता का दिल भी पसीजता है
बस उसके आंसू, परिवार को कमजोर ना कर दे
इसलिए वो अपने आंसू पोंछ लेता है
13.
अगर हम बिगड़ जाए
तो सुधारते हैं पापा
क्या गलत, क्या सही
ये बतलाते हैं पापा
14.
मेरी दुनिया, मेरा जहान हो
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो
अगर मेरी मां, मेरी ज़मीन है
तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो
15.
सुपरमैन से भी ऊपर है
मेरे पापा मेरे लिए
भगवान से भी ऊपर है
तो आप सभी को पिता दिवस फादर डे के शायरी शुभकामना संदेश अनमोल विचार कोट्स मैसेज खूब पसंद आये होंगे तो हमे अपने विचार जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.
इन्हें भी पढ़िए
- Zindagi Shayari | जिन्दगी शायरी | ये जिन्दगी हिन्दी शायरी
- माँ मदर डे शायरी Maa Shayari Mother day Shayari
- 1 मई मजदूर दिवस पर अनमोल कथन और विचार
- Valentine Day Shayari for boyfriend in Hindi बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे शायरी
Nice collections
nyc bhai muje guest post aur dofollow backlink chahiye bhai
इसके लिए शायरी गेस्ट पोस्ट शेयर कर सकते है यहा
Nice post bhai, please guest post kya guest post kar sakte hain bhai
Gauvav Only shayari wale post hi accept kar sakte hai
Nice shayari
VERY NICE . Best shayari on fathers Day
ज़िन्दगी में बाप का महत्व अच्छी शायरी और rythmic ख़्यालात से ख़ूब focus किया !
* एक शेर का उर्दू शब्द ठीक कर लीजिए —-जिसमे ” लाख
बुरा चाहे तो.. .” है । लाख से पहले शब्द मुद्दत नहीं, ” मुद्दई ”
आएगा । ( मुद्दई = petitioner, claimant)
Arif Rasheed हो गया , बताने के लिए धन्यवाद