यदि आप अपने प्यार के लिए Romantic Shayari,Love Shayari,Love Shayari for Girlfriend,Romantic Shayari for Boyfriend,रोमांटिक शायरी ,लव शायरी ,रोमांटिक लव हिन्दी शायरी शेयर करना चाहते है तो आज हम आप सभी के लिए गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव शायरी लेकर आये है जिन्हें आप जरुर शेयर कर सकते है.
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव हिन्दी शायरी
Romantic I Love You Shayari for Girlfriend Boyfriend in Hindi Quotes
Romantic Shayari
तुम कैसे हो, यह तो मुझे नहीं पता
पर जैसे भी हो, मेरी मोहब्बत हो
Romantic Shayari in Hindi
दिल तेरे पीछे, ऐसा दीवाना है
इसे बस, तुझे ही अपना बनाना है
Romantic Love Shayari
हमारे प्यार का बस यही फसाना है
तेरा मुस्कुराना और मेरा बहक जाना है
Love Shayari for Girlfriend
मेरी शाम तब हसीं बन जाती है
जब तेरी घनी जुल्फ लहराती है
Romantic Shayari for Boyfriend
जब दिन, रात में बदल जाती है
तब मुझे तेरी बहुत याद आती है
3000+Happy New Year Wishes Slogan Poem Messages Shayari Quotes Status in Hindi {Latest 2021}
रोमांटिक शायरी
कितने भी बहाने बना लूं
तुझसे दूर जाने के लिए
दिल रास्ता बना ही देता है
तेरे पास आने के लिए
लव शायरी
तेरे बिना मेरी जिंदगी में
कितनी है, तन्हाई ना पूछो
किसी भी हद तक जा सकता हूं
मेरे प्यार की गहराई ना पूछो
रोमांटिक लव हिन्दी शायरी
यूं तो प्यार से व्यापार अलग है
पर मैं एक सौदा करना चाहता हूं
मेरी खुशियां तेरे नाम कर के
तेरे सारे गम मैं रखना चाहता हूं
Romantic Love Hindi Shayari
तुझे देखा तो ये जाना
सादगी की खूबसूरती क्या होती है
सांस लेने को ही जिंदगी समझता था
तूने बताया कि जिंदगी क्या होती है
I Love You Shayari for Girlfriend Boyfriend in Hindi
मेरे परेशानी का एक ही सबब है
क्यों, मेरे लिए तू ही सब है
Love Shayari for Girlfriend in Hindi
तुझसे मोहब्बत इतनी अब है
तू ही मेरी जिंदगी, तू ही मेरा रब है
Love Shayari for Boyfriend in Hindi
तुझसे हम बस इतनी ही मोहब्बत करते हैं
कि खुदा से पहले तुम्हारा नाम लेते हैं
Romantic Love Shayari for Girlfriend
तुम ये पूछते हो कि हम
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं
बस समझ लो आसमान में
जीतने तारे हैं, हम तुमसे
उतनी मोहब्बत करते हैं
Romantic Love Shayari for Boyfriend
मेरे दिल में प्यार का दिया जला दिया
प्यार की सूरत में भगवान से मिला दिया
Romantic Love Shayari for Girlfriend Boyfriend in Hindi
तेरी खुशियों के लिए मिन्नते हजार करता हूं
चाहत में तुम्हारी बेशुमार करता हूं
रोमांटिक लव शायरी
अगर तुम जिस्म बनो
तो मैं तेरी परछाई बनना चाहूंगा
हर जन्म में, मैं तेरा
और सिर्फ तेरा होना चाहूंगा
एटीट्यूड गर्ल शायरी Attitude Shayari for Girls in Hindi
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव हिन्दी शायरी
मेरे दिल में खलबली मचा जाती हो
जब भी तुम मुस्कुराती हो
गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव शायरी
तेरे नाम कि आँहे
दिन रात भरता है
ना जाने क्यों मैं तुमसे
इतना प्यार करता हूं
Romantic Love Shayari for Girlfriend
यह मुझे नहीं पता
पर तुम ही हो मेरे
खुशियों को पता
Romantic Love Shayari for Boyfriend
मोहब्बत में दिल पे चले ना कोई जोर
तुझ संग कितना भी वक़्त गुजारूं
दिल फिर भी कहता है थोड़ी देर और
उस अम्बर के चाँद से कहो
कभी हमारे चाँद से तो मिले
Aapne bahut ache status likha hai kuch status dil ko chu gaye॥