HomeHindi ShayariDil Shayari in Hindi | कमबक्त प्यार वाली खूबसूरत दिल की शायरी

Dil Shayari in Hindi | कमबक्त प्यार वाली खूबसूरत दिल की शायरी

प्यार दिल से होता है और दिल मे अपने प्यार के लिए एक तड़प होती है, जो दिल को अपने प्यार के तड़पाती है, तो चलिये प्रेमी प्रेमियो के लिए इस पोस्ट मे दिल की शायरी दिल के अलफाज वाली Dil Shayari in Hindi | कमबक्त प्यार वाली दिल की शायरी को शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने प्यार के साथ साझा कर सकते है।

Dil Shayari in Hindi | प्यार वाली दिल की शायरी

काश की खुदा ने दिल शीशे के बनाये होते,

तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आए होते।

मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,

मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।

दिल से दुआ दिल की शायरी

Dil Shayari in Hindiदिल से दुआ है कि आप हमेशा हँसते रहे।

हम मिले ना मिले मगर आप फूलों-सा खिलते रहे।

Tera Ahsas Dil Shayari in Hindi

इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता ….

तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता ….

इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है ….

इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता

 

शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज किया जाता है,

चेहरे का क्या, वो तो किसी भी हादसे मे बदल सकता है।

Ek Duje Ki Ankho Me Dil Shayari in Hindi

  जब मिलेंगे तो खूब रोयेंगे,

 एक-दूजे की आँखों में खोएंगे।

 दिल-से दिल का मिलन तब होगा,

 एक-दूजे की बाहो में सोयेंगे।

 

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,

मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,

न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,

के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी

Dil Shayari in Hindi

दिल के दो हिस्से जो कर डाले थे इश्क़ ने,

एक सहरा बन गया और एक गुलशन हो गया।

दिल ने जैसे ठोकर खाई दिल की शायरी

आज किसी ने बातों बातों में,

जब उन का नाम लिया

दिल ने जैसे ठोकर खाई,

दर्द ने बढ़कर थाम लिया

 दिल की बात है दिल ही समझेगा,

 दिमाग लगाओगे तो काम बिगड़ेगा

 इतना भी क्या सोचना प्यार में ,

अगर है प्यार तो दिल हां कहेगा।

Tut Ke Aana Dil Shayari in Hindi

अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का,

याद आता है हमें हाय… ज़माना दिल का,

इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,

होश आता है तो याद आता है सताना दिल का।

Dil Shayari in Hindi for GF

जिंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है,

तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही,

तुम बसे हो मेरी निगाहो में,

आँखो से तेरी सूरत हटती नहीं !

Dil Shayari in Hindi for Best Love

  दिल से आपको याद करते है,

 इंतज़ार में आपकी आहें भरते है।

 कभी तो वो दिन आएंगे जब

 हम कह दे, आपसे बहुत प्यार करते है।

दिल पागल है दिल की शायरी

दिल पागल है रोज़ नई नादानी करता है

आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है।

Dil Shayari in Hindi for BF

तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,

हम दिल मे उतर आएंगे, कलम के सहारे।

इतना दिल से ना लगाया करो,

मेरी बातो को,

कोई बात दिल में रह गई,

तो हमे भुला नहीं पाओगे . .

Dil Kharid Lete Hai Dil Shayari in Hindi

ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,

बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।

अगर मैं भी मिजाज़ से पत्थर होता,

तो खुदा होता या तेरा दिल होता।

धड़कते दिल की आवाज दिल की शायरी

धड़कते दिल की आवाज तुम हो,

सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो,

हर पल एहसास होता है इतना,

जेसे मेरे दिल के पास तुम हो।

Dil Shayari in Hindi for Boyfriend

दिल तुम्हें चाहता है ये कैसे बताऊ,

इंतज़ार की ये घड़ियां कैसे बिताऊ।

जितना तुम तड़पते हो, उतना हम भी है तड़पते

कब आएंगे वो दिन, जब तुमसे रिश्ता निभाऐंगे।

Muhabbat Nam Nahi Hai Dil Shayari in Hindi

मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का,

बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ।

तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,

बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया।

तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को,

बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में।

रौशनी में कुछ कमी रह गई  दिल की शायरी

रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना

ऐ सनम दिल आज भी हाजिर है जलने को।

दिल से ख़याल-ए-सनम भुलाया न जाएगा,

सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा।

Dil Shayari in Hindi for Girlfriend

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,

खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,

जल्दी लौट के आ जाओ अब…

वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना।

फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर,

फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर।

Mere Dil Ko Sukun Dil Shayari in Hindi

मेरे दिल को सुकून मिले,

जब तुम्हारे लबों पर मुस्कान हो,

जब तुम न दिखो तो लगे,

दिल में बेचैनियों का मकाम हो।

फिर नही बसते वो दिल की शायरी

फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं,

कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिन्दा कोई नही होता।

Dil Shayari in Hindi for My Love

बहुत आसान है पहचान इसकी,

अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है।

अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,

जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ।

Dil Nahi Lagta Dil Shayari in Hindi

मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो,

बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।

आरज़ू के दीए दिल में जलते रहेंगे,

मेरी आँखों से आंसू निकलते रहेंगे,

दिल में रौशनी तो करो तुम शमा बन के,

मोम बनकर हम यूं ही पिघलते रहेंगे।

Hindi Dil Shayari

लाखों में इंतेखाब के काबिल बना दिया,

जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,

पहले कहाँ ये नाज थे यह इशवा-ओ-अदा,

दिल को दुआएं दो तुम्हे कातिल बना दिया।

दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म दिल की शायरी

दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं,

जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं।

न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,

वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया।

भले ही चले जाओ दूर हमसे,

तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है,

लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को,

दरवाजा इस दिल का खुला रखा है!

Dil Shayari in Hindi for My Gf

इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,

बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,

किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,

पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।

Dil Shayari in Hindi

आँसू नहीं हैं आँख में लेकिन तेरे बगैर,

तूफान छुपे हुए हैं दिले-बेकरार में।

तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,

जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,

यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,

मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।

Kho Doge Mera Dil Shayari in Hindi

अभी कमसिन हो रहने दो

कहीं खो दोगे दिल मेरा,

तुम्हारे ही लिए रक्खा है

ले लेना जवाँ हो कर।

कितना प्यार है तेरे लिए दिल की शायरी

तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,

कितना प्यार है तेरे लिए,

जो कर दूँ बयान तो,

तुझे नींद से नफरत हो जाए!

तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,

इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।

Tu Mera Hokar Mera Nahi Dil Shayari in Hindi

दिल में हर बात आज भी वही है

ज़ाहिर है तुझ पे मेरा हक़ नहीं है

देखते देखते यु मंज़र बदल गया

तू मेरा होकर भी मेरा नहीं है।

इश्क़ हारा है तो दिल थाम के क्यों बैठे हो,

तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं।

Dil Shayari in Hindi for My Love

अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,

हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया।

 

 

ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है,

तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही,

तुम बसे हो मेरी निगाहो में,

आँखो से तेरी सूरत हटती नही!

Dil Shayari in Hindi for Girlfriend

दिल से तुम्हे चाहा था,

शिद्दतों से अपना बनाया था।

फिर भी तुम मुझे छोड़ गए,

क्या मैंने कम प्यार जताया था।

छोटी सी ही तो हसरत है दिल की शायरी

इक छोटी सी ही तो हसरत है

इस दिल ए नादान की,

कोई चाह ले इस कदर

कि खुद पर गुमान हो जाए।

Dil Shayari in Hindi for GF

मुझे जिस दम खयाले-नर्गिसे-मस्ताना आता है,

बड़ी मुश्किल से काबू में दिले-दीवाना आता है।

चलो दिल की अदला-बदली कर लें,

तड़प क्या होती है समझ जाओगे।

Best Dil Shayari in Hindi

काश उसे चाहने का अरमान न होता,

मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,

ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,

या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता।

 

दिल के लिये हयात का पैगाम बन गईं,

बेचैनियाँ सिमट के तेरा नाम बन गईं।

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल की शायरी

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,

बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,

अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,

मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते।

Dil Shayari in Hindi

कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,

तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।

 

दिल के मामले में मुझे दख़्ल कुछ नहीं,

इसके मिज़ाज में जिधर आए उधर रहे।

Romantic Dil Shayari in Hindi

मुझे दर्द ए दिल का पता न था,

मुझे आप किस लिए मिल गए,

मैं अकेले यूँ ही मजे में था,

मुझे आप किस लिए मिल गए,

दिल की शायरी

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब?

कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।

Heart Shayari in Hindi

मुझे हर किसी ने तोड़ने की कोशिश की

पर मैंने अपने दिल पे

हिम्मत का गौंद कुछ ऐसा लगाया

कि कोई मुझे चाहकर भी तोड़ ना पाया

आज फिर मौसम नम हुआ Dil Shayari in Hindi

आज फिर मौसम नम…

आज फिर मौसम नम हुआ

मेरी आँखों की तरह,

शायद बादलों का भी दिल

किसी ने तोड़ा होगा ।

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,

टूटकर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है,

किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो,

अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है….

My Love Dil Shayari in Hindi

इस धरती पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,

और ये पागल, चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

 

पास आ जरा दिल की बात बताऊँ तुझको,

कैसे धड़कता है दिल आवाज़ सुनाऊं तुझको।

किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही दिल की शायरी

माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,

पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,

उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,

मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..

Mera Dil Shayari in Hindi

इस दिल की सरहद को पार न करना,

नाज़ुक है मेरा दिल इस पर वार न करना,

खुद से बढ़कर भरोसा किया है तुम पर,

इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

 

ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं,

क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है,

आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं,

दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है।

काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से दिल की शायरी

उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से,

अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से,

वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है,

कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से।

Dil Ki Chahat Dil Shayari in Hindi

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,

ये दिल उसका है,

अपना होता तो बात और थी।

आकर तू देख ले दिल पे लिखा है नाम तेरा,

अगर कहे तो दिल चीर के दिखाऊ तुझको।

जितना जलाया है तुमने प्यार में मुझको,

दिल तो करता है कि मैं भी जलाऊं तुझको।

अजनबी होता तो ऐसा कर भी लेता शायद ,

मगर तू तो अपना है कैसे सताऊं तुझको।

Dil Shayari in Hindi for My Life

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,

ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।

दिल में इस कदर दिल की शायरी

उतर जाते हैं कुछ लोग, दिल में इस कदर,

जिन्हें दिल से निकालो तो, जान निकल जाती है।

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,

कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,

 

रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,

बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!

Dil Best Shayari in Hindi

 साँसों में एक अंजाना-सा करार है,

 छायी मेरी ज़िन्दगी में बहार है।

 मेरा दिल है भरा महकते जज़्बातो से,

 क्यूंकि इसे तो तुमसे बहुत प्यार है।

मोहब्बत सूरत से दिल की शायरी

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,

मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,

कदर जिनकी दिल में होती है।

Dil Shayari in Hindi

ताल्लुक हो तो रूह..

ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो..

दिल तो अकसर एक दूसरे से भर जाया करते हैं।

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories