HomeFunny ShayariRomantic Comedy Funny Shayari for Boyfriend बेस्ट रोमांटिक फनी शायरी

Romantic Comedy Funny Shayari for Boyfriend बेस्ट रोमांटिक फनी शायरी

प्यार में प्यार तो होता ही है साथ में हसी मजाक भी होता रहता है ऐसे में प्रेमिका अपने प्रेमी को कभी कभी हँसी मजाक ले लिए कॉमेडी शायरी भी शेयर करते है जो उनके रोमांटिक लव में नोकझोंक भी दिखती है, तो चलिए आज हम आपके लिए ऐसे नोकझोक वाले हँसी मजाक के प्यार भरे बेस्ट रोमांटिक हिन्दी कॉमेडी शायरी, Romantic Comedy Funny Shayari लेकर आये है जिन्हें आप अपने प्रेमिका या प्रेमी के साथ शेयर कर सकते है.

हंसी मजाक में रोमांटिक फनी कॉमेडी हिन्दी शायरी

Best Collection of Romantic Funny Comedy Shayari for Love, BF in Hindi

Romantic Funny Shayari image

1.
मैं तेरी कार, तू मेरा टायर
मेरे इश्क में तू बना शायर है

2.

मुझे तुम्हे ये बताना जरूर है

मैं तेरी हूर, तू मेरा लंगूर है

3.
जब भी कभी तुम
मुझसे दूर जाओगे
मैं आंख मारूंगी
और तुम फिसल जाओगे

4.
हमारे इश्क का, बस यही फसाना है
मेरा मुस्कुराना, तेरा बहक जाना है

5.
बस यही हरकत तुम बार बार करते हो
मैं तुम्हें सुलाऊं जुल्फों के तले और
तुम खर्राटे लेकर मेरी नींद खराब करते हो

3000+Happy New Year Wishes Slogan Poem Messages Shayari Quotes Status in Hindi {Latest 2021}

6.
तुम्हारे बिना मेरी ज़िन्दगी क्या है
ये कहते तुम नहीं थकते हो
और जब मैं व्हाट्सएप पासवर्ड मांगू
तो तुम इंकार कर देते हो

7.
मेरे जान, मेरे सांवरिया
मैं तेरी बंवरिया

8.

मेरी जान मेरी धड़कन हो

बस दिमाग से थोड़े ढक्कन हो

9.
ऐसा मजाक तुम क्यों करते हो
नखरे मेरे संभलते नहीं
बात तारे तोड़ने की करते हो

10.
तेरे संग नहीं मुझे जीना है
क्यूंकि बदबूदार तेरा पसीना है.

Funny Shayari | Comedy Shayari | Best Funny Shayari in Hindi

11.

आओ… हम मिल जाएं ऐसे

नमक पानी में घुलता है जैसे

12.
तुम ऐसे बसे मेरे दिल के अंदर हो
मैं तो तुमसे बहुत प्यार करती हूं
ज़माना भले कहे कि तुम बंदर हो

13.
मेरे दिल पे लगा मोहब्बत का आटा
मैं फूल हूं और तू मेरा कांटा

14.
इस बात पर कोई शक नहीं
कि तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो
बस थोड़ा मेरे शॉपिंग बिल से डरते हो

15.
हमारी लव स्टोरी से
दुनिया अंजानी है
हम दोनो रियल लाइफ की
मस्ताना मस्तानी है

16.

मेरा दिल तुझ पर ऐसा आया है

मुझे तंग कर सको

ऐसा दिमाग तूने कहां से पाया है

17.
घर का सारा राशन खत्म हो गया
दमाद के रूप में
जब से तेरा आगमन हो गया

18.
प्यार में तुम भी खूब सताते हो
ड्रेस खरीदते हो ₹ 200 का
और मुझे ₹ 2000 का बताते हो

19.
तेरे दिल पर हमेशा
मेरा ही हक होगा
हम दोनों जरूर मिलेंगे
अगर गुड लक होगा

20.
हम तुमसे इतना प्यार करते हैं
कि तुम्हारे फालतू जोक्स पर भी हंसते हैं

तो आप सबको ये मजाकिया मजेदार कथन कोट्स Best Collection of Romantic Comedy Shayari for Love Boyfriend in Hindi खूब पसंद आये होंगे तो इन्हें Whatsapp Facebook status के रूप में जरुर लगाये और इस पोस्ट को शेयर भी खूब करते रहिये और यहा ऐसे ही अनेक नये नये पोस्ट के लिए भी यहा आते रहिये.

इन पोस्ट को भी पढ़िए 

Share करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button