1HindiShare.Com

Best Hindi Blog Website for Hindi English Shayari Status Wishes Quotes Whatsapp Facebook Festival collection.

Hindi Shayari Love Shayari Romantic Shayari

मोहब्बत में रुला देने वाली आशिक़ी शायरी | Aashiqui Shayari in Hindi

आशिक़ी और प्यार दिल से होता है और जब ये आशिक़ी होती है न सबकुछ भुला देती है, सिर्फ और सिर्फ आशिक ही याद रहता है, जो की इस दिल मे अपने आशिक़ के लिए एक तड़प होती है, जो दिल को अपने प्यार से तड़पाती है, तो चलिये आशिको के लिए इस पोस्ट मे आशिक़ी शायरी दिल के अलफाज वाली Aashiqui Shayari in Hindi | अपने प्रेमी प्रेमिका के लियी प्यार वाली आशिक़ी शायरी को शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने प्यार के साथ साझा कर सकते है।

प्यार में रुला देने वाली आशिक़ी शायरी

Aashiqui Shayari in Hindi

Aashiqui Shayariतेरे शहर में आके बेनाम हो गए
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान को खो गए
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे की
जैसे तेरी आशिकी के गुलाम ही हो गए !!

 

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है
जुदाई के बाद भी हुम्हे तुझसे पियार है
तेरे चेरे की उदासी कर रही है बयान दास्ताँ
की मुझसे मिलने के लिए तू भी बेकरार है..

 

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की
सब सपना था !!

 

हमारे जख्मो की वजह भो वो है
हमारे जख्मो की दावा भी वो है
नमक जख्मो पे लगाये भी तो किया हुआ
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो है..

Aashiqui Shayari

हमें भी याद रखें जब लिखों
तारीख गुलशन की
की हमने भी लुटाया है चमन में
आशियां अपना !!

 

एक आदत सी हो गयी है चोट खाने की
भीगी हुए पलकों संग मुस्कुराने की
काश अंजाम वफ़ा का पहले ही जानते
तो कोशिश भी नहीं करते दिल लगाने की !!

 

दर्द है दिल में पर एहसास नहीं होता
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता
बर्बाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में
और वो कहते है इस तरह से प्यार नहीं होता

आशिक शायरी हिंदी

ऐ मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नही

तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नहीं

 

गज़ब की आशिकी है तेरी इन निगाहो में
जब भी देखती है डूबने को
मजबूर कर देती है !!

 

समुंदर बहा देने का जिगर
तो रखते है लेकिन
हमें आशिकी की नुमाइश की
आदत नहीं है दोस्त !!

 

एक आदत सी हो गयी है चोट खाने की
भीगी हुए पलकों संग मुस्कुराने की
काश अंजाम वफ़ा का पहले ही जानते
तोह कोशिश भी नहीं करते दिल लगाने की

 

आज हम दोनो को है फुरस्त चलो इश्क करे
इश्क है दोनो की ही जरूरत चलो इश्क करे

 

जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है
उसे जुबां पर लाओ
और बयां कर दो आज बस तुम
कहो और कहते ही
जाओ हम बस सुनें ऐसे
बेज़ुबान कर दो !!

 

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी
दुआ दो मुझको !!

 

तेरे शहर में आके बेनाम हो गए
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान हो खो गए
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे
की जैसे तेरी आशिक के गुलाम ही हो गए

प्यार भरी आशिक़ी शायरी

जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुसबु आती है

 

जन्नत-ए-इश्क मैं हर बात
अजीब होती है
किसी को आशिकी तो किसी को
शायरी नसीब होती है !!

 

धीरे धीरे जलते हैं धीमे सी आंच पर

शायद तभी आशिकी और चाय बहुत मशहूर है..

 

हुस्न वालों की नियत
जबसे खराब हो गई
जिन्दगी आशिकों की तबसे
बर्बाद हो गई !!

 

आदत है या तलब
इश्क है या चाहत
तू दिल मे है या साँसों मे
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है !!

 

हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं
तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं..

 

एहसास की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में

वरना रेत भी सूखी हो तो निकल जाती है हाथों से

 

पहचान तू तो हे मेरे प्यार की

मेरे जीने का अरमान तू तो हे

दिल का ये हाल बया कैसे करू

मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो हे।

प्यार मोहब्बत आशिकी शायरी

वक़्त जब बुरे थे तब तुम थे मेरे साथ
अगर आज मेरे अच्छे वक़्त में तुम नही रहोगे
तो क्या करूँगा ये अच्छे वक़्त का !!

 

मेरी नजरों से पूछ तेरी आशिक़ी
की हद क्या है
जरा करीब से देख इनमें तेरी तस्वीर
की गहराई क्या है !!

 

इतना करुगा मुहब्बत के तू खुद कहेगी

देख वो मेरा आशिक जा रहा है

तुम यु डूब जाना मेरी आशिकी की चाह में

बेइंतहा मोहब्बत करता हु तुम से

बड़ी इबादत से दरिया

पार करना।

 

मैं आशिक हूं दिवाना क्या
बिगाडे़गा मेरा जमाना
सबको सिखा दूंगा प्यार करके
प्यार को निभाना !!

 

प्रेम यक़ीन दिलाने का मोहताज नहीं होता
एक दिल धड़कता है तो दुजा समझता है.

 

गुमनाम अच्छे अच्छे होते हे इश्क

की गलियों में

आशिकी उन्ही से होती हे जो दिल के

बड़े सच्चे होते होते हे।

 

समुंदर बहा देने का जिगर तो रखते है लेकिन

हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त

 

आदत है या तलब
इश्क है या चाहत
तू दिल मे है या साँसों मे
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है !!

गज़ब की आशिकी है
तेरी इन निगाहो में
जब भी देखती है डूबने को
मजबूर कर देती है !!

 

कितनी है आशिकी तुमसे ये कह नहीं पाते

बस इतना कह सकते हैं के तुम बिन रह नहीं पाते..

हमें भी याद रखें जब लिखों तारीख गुलशन की

की हमने भी लुटाया है चमन में आशियां अपना

 

हमारे जख्मो की वजह भो वो है
हमारे जख्मो की दवा भी वो है
नमक जख्मो पे लगाये भी तो किया हुआ
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो है !!

 

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था

 

कौन करता था वफ़ाओं के तकाज़े तुमसे
हम तो बस तेरी झूठी तसल्ली के तलबगार थे

 

सब्र करो इतना के आशिकी भी बेहूदा न लगे

खुदा मेहबूब न लगे और मेहबूब खुदा न लगे..

 

जिंदगी जला दी हमने ,जब जैसी जलानी थी

अब धुऐं पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी

 

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की
सब सपना था !!

 

मैने ईश्क करने का मिजाज बदल दिया है..
अब तो बस तन्हाईयों से आशिकी करते हैं..

 

सुन्दर चेहरे के लिए आशिक़ो की कमी नहीं

तलाश तो उसकी है जो दिल से प्यार करे..

 

समुंदर बहा देने का जिगर
तो रखते है लेकिन
हमें आशिकी की नुमाइश की
आदत नहीं है दोस्त !!

 

दीदार हमारे सनम का कोई ईद से कम नहीं
सनम हमारा यारों कोई चाँद से कम नहीं..

 

वक़्त जब बुरे थे तब तुम थे मेरे साथ
अगर आज मेरे अच्छे वक़्त में तुम नही रहोगे
तो क्या करूँगा ये अच्छे वक़्त का !!

आशिकी शायरी

आशिकी की किताब का एक उसूल बताते हैं

मुड़ कर देखा तो इश्क़  माना जाएगा..

 

खुद को मिटा दिया, तेरी एक ख़ुशी की खातिर,
बेफ़िक्र थे गजब के… तेरी आशिकी से पहले

 

तमन्ना से नहीं तन्हाई से डरते है, पियार से नहीं रुसवाई से डरते है,

मिलने की चाहत तो बहुत है मगर, मियन के बाद की जुदाई से डरते है.

 

आदत है या तलब
इश्क है या चाहत
तू दिल मे है या साँसों मे
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है !!

 

कोई देखे नही आशिकी उम्र भर
मनाती रहा मै नाखुशी इस कदर
नाम उसका लबों पर ना आया कभी
यूँ निभाती रही आशिकी उम्र भर

आशिक़ी शायरी

धीरे धीरे जलते हैं धीमे सी आंच पर

शायद तभी आशिकी और चाय बहुत मशहूर है..

 

गज़ब की आशिकी है तेरी इन निगाहो में
जब भी देखती है डूबने को
मजबूर कर देती है !!

 

एहसास की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में
वरना रेत भी सूखी हो तो निकल जाती है हाथों से

 

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,

तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये, दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको.

 

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये
दिल की गहराई से ऐसी
दुआ दो मुझको !!

 

झुकाया तुने झुके हम बराबरी ना रही,
ये बन्दगी हुई ऐ दोस्त आशिकी ना हुई..

Aashiq Shayari

फिर से तेरी आशिकी का मेरे दिल में उमड़ा समुन्दर है

वो ही मौसम, वो ही सर्दी, वो ही दिलकश दिसम्बर है…!!

 

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था

काश दिल भी मान लेता की सब सपना था

 

मेरी नजरों से पूछ तेरी आशिक़ी
की हद क्या है
जरा करीब से देख इनमें तेरी तस्वीर
की गहराई क्या है !!

खामोश तुम्हारी नजरों ने एक काम गजब का कर डाला
पहले थे हम दिल से तन्हा अब खुद से ही तन्हा कर डाला..

 

दिसंबर की सर्दी है तेरी आशिकी जैसी

याद भी करूँ तो पूरा बदन कांपता है..

Love Ashiqui Shayari

गज़ब की आशिकी है तेरी इन निगाहो में
जब भी देखती है डूबने को मजबूर कर देती है..

 

एक आदत सी हो गयी है चोट खाने की
भीगी हुए पलकों संग मुस्कुराने की
काश अंजाम वफ़ा का पहले ही जानते
तो कोशिश भी नहीं करते दिल लगाने की !!

 

जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है, उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,

आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बेज़ुबान कर दो.

 

तूने बदल दिया मिज़ाज़ ऐ इश्क़ हमारा

अब तो बस तन्हाईओं से आशिकी करते है..

Shayari Aashiqui

आदत है या तलब
इश्क है या चाहत
तू दिल मे है या साँसों मे
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है..

 

जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है
उसे जुबां पर लाओ
और बयां कर दो आज बस तुम
कहो और कहते ही
जाओ हम बस सुनें ऐसे
बेज़ुबान कर दो !!

 

कमाल की आशिकी है तेरी इन आँखों में

जब भी देखता हूँ डूबने को मन करता है..

Aashiqui Shayari

आदत है या तलब
इश्क है या चाहत
तू दिल मे है या साँसों मे
तू दीवानगी है या मेरी आशिकी
तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा
पर जो भी है सिर्फ तू है !!

तो आप सबको यह पोस्ट मोहब्बत में पागल होने वाली आशिक़ी शायरी (Aashiqui Shayari in Hindi) कैसा लगा, कमेंट मे जरूर बताए और इन आशिक़ी शायरी को शेयर भी जरूर करे,

इन पोस्ट को भी पढे :-

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *