Top Waqt Shayari Time Shayari Samay Shayari in Hindi
टॉप 20 वक्त के महत्व की शायरी | समय की शायरी | टाइम के महत्व की शायरी | समय shayari
वो कहा जाता है न की वक्त से बड़ा कोई बलवान नही होता और जो एक बार वक्त गुजर गया तो उसे दोबारा किसी भी कीमत पर वापस नही लाया जा सकता है वक्त के आगे आगे बड़े से बड़े योद्धा को झुकना पड़ता है और इन्सान की पहचान उसके सही वक्त से ही होती है और जिस व्यक्ति का वक्त बढ़िया होता है उसके लिए हर फैसले उसके अनुकूल हो जाते है,
यानी समय ही सबसे बलवान है और वही लोग सफल भी होते है जिन्हें वक्त की कदर होती है तो चलिए आज हम इसी वक्त के महत्व पर कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आये है जिन्हें पढकर आपको भी वक्त के महत्व का पता चलेगा.
वक्त के महत्व की बेहतरीन शायरी | समय के महत्व की शायरी समय शायरी | टाइम शायरी
Best Waqt Shayari in Hindi | Waqt par Shayari | time पर शायरी
तो चलिए इसी वक्त के महत्व पर Waqt Shayari को पढ़ते है
समय Shayari 1.
हर संस्कार सिखलाता है
कौन अपना कौन पराया
ये सब वक्त बतलाता है
समय Shayari 2.
वक्त ऐसे-ऐसे दिन दिखा रहा है
अपने पराए का भेद बता रहा है
समय Shayari 3.
तब सर में किसी का हाथ नहीं होता
जब वक्त हमारे साथ नहीं होता
समय shayari 4.
गधा भी शान से झूमता है
समय का पहिया जब
उसके पक्ष में घूमता है
समय shayari 5.
बड़े से बड़ा सूरमा भी हार जाता है
वक्त जिसके खिलाफ हो जाता है
समय shayari 6.
हम पर उन गलतियों के इल्जाम लगे
जिन गलतियों मेरा कोई हाथ ना था
अपनी बेगुनाही साबित भी कैसे करते
जब वक्त ही मेरे साथ ना था
time पर शायरी 7.
हमारी ही करनी, हमें ही दिखाता है
जब समय का चक्र घूम कर आता है
Happy New Year Wishes Slogan Status in Hindi {Latest 2024}
समय shayari 8.
हारी बाजी भी जीत जाता है
समय जिसके साथ होता है
समय shayari 9.
पूरा कर लेते हैं, अपना हर मकसद
जो बंदे होते हैं वक्त के पाबंद
समय shayari 10.
कभी गम, कभी खुशी
ये जिंदगी का खेल है
जीवन की पटरी पर दौड़ती
ये वक्त नामक रेल है
फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट शायरी 2024
समय shayari 11.
हमारी ज़िन्दगी की जो किताब है
वक्त के पास मेरे हार कर्मो का हिसाब है
समय shayari 12.
तुम्हारा किया, तुम्हे ही बतलाता है
समय आइना जरूर दिखलाता है
समय shayari 13.
कर्मो के भी परिणाम बदल सकता है
समय हर सवाल के जवाब बदल देता है
समय shayari 14.
बिना रुके बिना थके, जो चलती है
वक्त की घड़ी, कभी नहीं रुकती है
समय shayari 15.
निरंतर प्रयास का फल जरूर मिलेगा
पर तब, जब समय तुम्हारे साथ होगा
समय shayari 16.
किसी इच्छा के पूरी ना होने की
तुझे क्यों शिकायत है
समय आने पर पूरी हो जाती
बंदे की हर चाहत है
समय shayari 17.
समय के द्वंद्व से तुम जूझते रहना
अपनी मंजिल पाने के लिए
अपने प्रयास जारी रखना
लगातार कोशिश करते रहना
समय shayari 18.
बुरे कर्मों का हिसाब हो जाता है
जब बुरा वक्त आता है
time पर शायरी 19.
बुरा वक्त भले ही रुलाता है
पर सीख पते की दे जाता है
समय shayari 20.
रिश्ते भी वक्त के साथ बदलते हैं
दुख में कोई हल भी पूछता नहीं
खुशी में आना कोई भूलता नहीं
जो आप की कदर नही करता उस पर खुद को गंवाया न करें
आपका वक्त बोहोत कीमती है मेरे दोस्त इसे हर किसी पर जाया न करें … Pooja
तो आप सबको वक्त की ये शायरिया कैसी लगी कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे
इन शायरियों को भी पढ़े –
का सुविचार लिखा है अपने। वह बुरे कर्मों का हिसाब हो जाता है जब बुरा वक्त आता है..
Bahut achha laga padh kar thanks
जो आप की कदर नही करता उस पर खुद को गंवाया न करें
आपका वक्त बोहोत कीमती है मेरे दोस्त इसे हर किसी पर जाया न करें
मुझे खुशी होगी अगर आप इस शायरी को पोस्ट करेंगे मेरे नाम के साथ
Kar diya publish pooja is shayari ko post me apke nam ke sath.. ok