दिवाली के त्यौहार की ख़ुशी तब और भी दोगुनी हो जाती है जब इस त्यौहार में मित्र, रिश्तेदार, माता पिता, परिवार के सभी सदस्य अपने साथ होते है फिर उन सभी के साथ मिलकर दिवाली के त्यौहार को मनाने का मजा और भी दोगुना हो जाता है,
तो चलिए आप सभी के लिए दिवाली की बधाई संदेश जो की आप अपने मित्र, रिश्तेदार, माता पिता, परिवार के सदस्यों, चाहने वालो को देना चाहते है तो हम आपके लिए Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi for Friends Family Relative लेकर आये है जिन्हें आप दिवाली की शुभकामना संदेश, मैसेज अपनों के साथ शेयर कर सकते है.
दोस्त, रिश्तेदार, माता पिता, परिवार के सदस्यों के लिए दिवाली की शुभकामनाएं बधाई संदेश
Happy Diwali Wishes Message Quotes Status Wallpaper images, Greetings, SMS, Whatsapp, Shayari in Hindi for Friends Family Relative Parents | | Happy Deepawali Wishes
1:-
सुने पड़े किसी कोने को भी आज अपने होने का एहसास होगा
उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगा
2:-
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं
Happy Diwali Wishes in Hindi
3:-
खुशियों का त्यौहार दीपावली,
आप सब लोगों की ज़िन्दगी में
खुशियों के उजाले से,
ग़म के अँधेरे दूर करे
आप का दोस्त आपका प्यार,
ले कर आया दिवाली की बहार
4:-
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना
5:-
हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा
छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा
सुनकर सजती बालाओं को अपने पतिओं का इंतजार होगा
छठ पूजा की कविता Chhath Puja Kavita Poem Poetry in Hindi
6:-
रोशन हो जहाँ,
खुशियों का हो नाम,
आने वाली हैं दिवाली, पर
आपकी सब से अच्छी हो शाम
दिवाली पर निबंध Diwali Essay in Hindi
7:-
दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो
हो बुराई जितनी भी मन में, आज तुम सब छोड़ दो
8:-
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
9:-
आज की रात तो आसमान भी धरती का दीदार करता होगा,
खूब मनाओ खुशियाँ जी भर ये मत सोचो कल क्या होगा
Happy Diwali Wishes
10:-
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
दिवाली की बधाई देने के लिए व्हाट्सएप्प स्टेटस Happy Diwali Whatsapp Status
Happy Diwali Best Wishes Quotes Message in Hindi for Friends Family Relative | Happy Deepavali Wishes
11:-
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
Happy Diwali Wishes in Hindi for Friends Family Relative
12:-
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
13:-
रौशनी भी होगी, होंगे चिराग भी,
आवाज़ भी होगी, होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई, ना उसकी आहट
बहुत सूनी होगी ये दिवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत
छठ पूजा के गीत Chhath Puja Geet Gaana Song in Hindi
14:-
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
{Latest 2022 Messages} Happy Diwali Messages Happy Diwali Wishes Messages Happy Diwali Messages
15:-
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
- गणेश जी की आरती – Ganesh Ji Aarti Diwali Aarti Puja
- दिवाली 2022 पर निबंध – Diwali Essay in Hindi
- दिवाली पर अनमोल विचार | Diwali (Deepawali) Anmol Vichar
- दिवाली पर कविता Poetry Kavita Poem on Diwali in Hindi 2022
- दिवाली पर नारे | Happy Diwali (Happy Deepawali) Nare
- दिवाली पर हिन्दी मे कविता | Diwali (Happy Deepawali 2022) Kavita
मित्र, रिश्तेदार, माता-पिता, परिवार के लिए दिवाली की शुभकामनाएं बधाई संदेश
16:-
रोशनी का आगाज़ जहां हो
तुम वहां हो हम वहां हो,
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी
सतरंगी हर दिवाली हो !
छठ पूजा पर स्लोगन नारे Chhath Puja Slogan Naare
17:-
आप हमारे दिल में रहते हैं
तभी तो हम आपकी इतनी परवाह करते हैं
हमसे पहले कोई विश ना कर दे आपको
इसीलिए सबसे पहले आपको दिवाली विश करते हैं
18:-
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
19:-
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
20:-
तमान जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले
ना देदे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया.
Happy Diwali Wishes in Hindi for Friends
21 :-
स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी;
ब्रम्ह लोक से, ब्रम्हा जी;
कैलाश से, शिव जी;
और पृथवी से मेरी तरफ से;
दीपावली का हार्दिक अभिनंदन!
22:- :-
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक का प्रकाश
हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
23:-
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली..
24:-
दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
25:-
दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए
शुभ दीवाली..
26:-
दीप जलते जगमगाते रहें, हम आपको, आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि, आप चाँद की तरह जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
Happy Diwali Wishes in Hindi
27:-
फूलों की शुरुआत कली से होती है;
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है;
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है;
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है!
मंगलमय शुभ दिवाली!
28:-
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ दीपवाली.
29:-
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाएं..
Happy Diwali Shubhkamnaye Wishes in Hindi
30:-
“ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! ”
31:-
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!
32:-
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
{Best 2022} दिवाली स्लोगन | दिवाली नारे
Happy Diwali Wishes Status in Hindi
33:-
| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली
34:-
पल पल सुनहरे फूल खिले;
कभी ना हो, कांटो का सामना;
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
शुभ दीपावली!
35:-
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे। ”
36:-
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
दिवाली मुबारक हो दोस्तोंं
37:-
“दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं! ”
38:-
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !
39:-
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं
40:-
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
तो आप सभी इन दिवाली शुभकामनाओ को अपने मित्र, रिश्तेदार, माता पिता, परिवार के लिए दिवाली की शुभकामनाएं बधाई संदेश के रूप में शेयर जरुर करे.
दिवाली के इन पोस्ट को भी पढे :-
- दिवाली कब मनाया जायेगा
- दिवाली पूजा माँ लक्ष्मी, गणेश जी की आरती
- दिवाली शुभकामनाए फोटो
- {Best 2022} Diwali Thoughts