Deepavali Shayari | Deepawali Ki Shayari | Deepawali Shayari | Diwali Shayari 2022
दिवाली शायरी | दीपावली शायरी | शुभ दीपावली शायरी | हैप्पी दिवाली शायरी
आईये इस अंधकार पर प्रकाश की जीत के पर्व दिवाली पर यहाँ Diwali Shayari शेयर करते है जिन्हें आप इन दिवाली शायरी को सोशल मीडिया Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram जैसे अनेको अनेको मीडिया पर शेयर करके अपनों को दिवाली की Diwali Shayari के रूप शुभकामनाये दे सकते है.
दिवाली शायरी | दीपावली शायरी | दिवाली के शायरी | दिवाली Shayari
Diwali Shayari | Deepavali Shayari | Diwali Shayari in Hindi Font | Happy Diwali Shayari | Happy Deepawali Shayari | Happy Deepavali Shayari
दिवाली हिन्दू धर्म का बहुत ही प्रसिद्द त्यौहार है जो की सुख और समृद्धि का त्योहार है दिवाली के दिन ही त्रेतायुग में भगवान श्रीराम 14 वर्ष वनवास के पश्चात वापस अयोध्या लौटे थे जिनके स्वागत के उपलक्ष्य में घर घर दिये जलाये गये थे, यही स्वागत आगे चलकर दिवाली के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाने लगा जो की बहुत ही प्राचीन त्यौहार है इसके अतिरिक्त इस दिन माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा का विशेष प्रावधान है जिस कारण से इसे धन और समृद्धि का त्यौहार भी कहा जाता है,
1:-
नव दिप जले नव फूल खिले,
नीत नई बहार मिले,
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ……
2:-
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान,
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम,
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान,
हैप्पी दीपावली…
3:-
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई…
4:-
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का,
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का,
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया,
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया,
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया,
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां,
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाईया….
5:-
दिवाली के अवसर पर एक गरीब मूर्ति बेचने वाले के लिए,
गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में,
आपको शुभ दीपावली…
दिवाली पर निबंध Diwali Essay in Hindi
6:-
लक्ष्मी होती है बड़ी ही प्यारी,
वो तो है सबको लुभाती सारी,
साल में आता है एक दिन उनका,
मना लो उन्हें बड़े प्यार से,
कहीं निकल न जाए ये मौका,
हैप्पी दिवाली….
7:-
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
जीवन में आयें खुशियाँ अपार,
दिवाली की शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार…
हैप्पी दिवाली…….
8:-
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई….
9:-
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियारो में जीवन की ज्योति जले,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये…
दिवाली की बधाई देने के लिए व्हाट्सएप्प स्टेटस Happy Diwali Whatsapp Status
10:-
दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाये…
11:-
आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी जी का सदा वास हो,
संकटो का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज़ हो,
उन्नति का सर पर ताज़ हो,
घर मे शांति का वास हो.
Happy Diwali….
12:-
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले तुमको भिजवाया,
दीवाली हप्पकी हार्दिक शुभकामनाये…..
13:-
दियो की रोशनी से झिलमिलता आँगन हो,
पटाखो की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसी आए झूम के यह दीवाली आपकी,
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो,
दिवाली की हैप्पी वाला शुभकामना..
- Diwali (Happy Deepawali 2022) Wishes In Hindi | हॅप्पी दिवाली विशेस
- Diwali (Happy Deepawali 2022) Wishes In Tamil Kavithai
- Diwali (Happy Deepawali 2022) Wishings In Hindi
- Diwali Funny Quotes 2022 | दिवाली पर फनी कोट्स
- Diwali Greetings Quotes Hindi
- Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
14:-
दीवाली पर्व है खुशियो का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियो से भर जाए,
घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो.
हैप्पी दिवाली……..
15:-
दीयो की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरह खुशियों का मौसम हो…
16:-
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैया को राम जी हैं लाये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये…
17:-
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है..
18:-
होठों पे हंसी आँखों में ख़ुशी गम का कहीं नाम नहीं,
यह दिवाली लाये आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशियां,
जिसकी कभी शाम ना हो..हैप्पी दिवाली
19:-
नव दिप जले, नव फुल खिले,
नित नई बहार मिले,
जीवन में नई खुशियों की सौगात मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ…
- Happy Diwali Wishes Diwali Wishes in Hindi Deepavali Wishes Diwali Wishes Images Quotes
- Happy Diwali Wishes For Friends Hindi
- Happy Diwali Wishes For Love Hindi | Romantic Diwali Wishes for Love 2022
- Happy Diwali Wishes For Special Person Hindi
- Happy Diwali Wishes in Hindi
- Happy Diwali Wishes In Hindi Font
- Happy Diwali Wishes In Hindi Language | हॅप्पी दिवाली (Deepawali) विशेस हिन्दी लंगवेज़
20:-
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में,
शुभ दीपावली..
21:-
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर,
आप को सभी दीवाली का प्यार..
22:-
पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना…
23:-
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
24:-
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूलकर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना,
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं…
25:-
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दिये की तरह जगमगाते रहे…
26:-
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियारो में जीवन की ज्योति जले.
हैप्पी दिवाली……….
27:-
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली..
दिवाली की हार्दिक बधाई..
28:-
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद मैं हमारी दीवाली का एक “दिया” जला देना,
दीवाली कि हार्दिक शुभकामनाएं…
29:-
तमाम जहाँन जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले,
ना दे दे आपको बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये..
30:-
है रोशनी का यह त्योहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर,
आप सब को दिवाली का प्यार..
हैप्पी दिवाली………..
तो आप सभी को ये Diwali Shayari खूब पसंद आये होंगे तो अपनों को दिवाली के बधाई देने के लिए इन Diwali Shayari को शेयर क्रेक उन्हें शुभकामनाये जरुर दे और इस दिवाली को और भी हैप्पी बनाईये.
आपने दिवाली पर लाजवाब शायरी की लिस्ट बनायी है। बहुत ही बढ़िया पोस्ट किया आपने आपका बहुत बहुत धन्यवाद।