Diwali Slogan in Hindi
दिवाली पर स्लोगन नारे
एक तरफ दिवाली ढेर सारी खुशिया लाता है तो दूसरी तरफ अपने साथ धूम धड़ाका पटाखों की गूंज और ढेर सारी आतिशबाजी भी लेकर आता है जो की दिवाली को और भी रोमांचित बनाती है ऐसे में हम सुरक्षित दिवाली मनाये ताकि हम सभी की दिवाली की खुशिया बनी रहे और सभी लोग दिवाली के शुभ अवसर पर एक दुसरे की खुशिया भी बनाये रखे.
तो ऐसे में आज हम आपके लिए दिवाली स्लोगन | Diwali Slogan | दिवाली नारे लेकर आये है जो की दिवाली के शुभ सन्देश और सुरक्षित बनाती है तो आप भी इन Diwali Slogan को अपनों को शेयर करे और अपने साथ सबकी दिवाली और भी मंगलमय बनाये
दिवाली के नारे
Slogan on Diwali
1:-
जगमग जगमग दीपो की माला,
इस पावन पर्व पर हो खुशियों का उजाला
2:-
हमारी धरती हम ही बचाये, बिना पटाखे दिवाली मनाये
3:-
इस बार दिवाली को कुछ इस तरह मनाना है
खुद भी सुरक्षित रहना है और वातावरण को भी बचाना है।
4:-
सुरक्षित दिवाली में सबकी भलाई,
पटाखों से दूर रहना भाई.
5:-
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
6:-
दियो की रौशनी से , हर अंधकार दूर हो जाये , दुआ है की जो चाहे आप , वो ख़ुशी मंजूर हो जाये
7:-
जरूरतमंदो को सामान दान करो
दिवाली पर जन कल्याण करो
8:-
विद्युत् बल्बों की जगह दीप जलाएंगे, ऐसे हम अपनी दिवाली मनाएंगे।
9:-
दिवाली में खूब जश्न मनाएं,
पर पर्यावरण भी सुरक्षित बनाएं.
10:-
यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।
11:-
चाईनजों लाईटें नहीं मिट्टी के दिए जलाऐंगे
फिर गरीब भी खुशी से दिवाली मना पाऐंगे
12:-
छोड़ो पटाखों की गुलामी
दीप जलाओ, दिवाली मनाओ।
13:-
प्रदूषण मुक्त दिवाली,
हर जगह ख़ुशहाली.
प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाऐंगे
पटाखे नहीं सिर्फ दिए जलाऐंगे।
14:-
दिवाली का जश्न मनाओ, इको फ्रेंडली दिवाली मनाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ।
दिवाली पर खूब तुम जश्न मनाओ, पर कचरा फैलाकर पर्यावरण को दूषित ना बनाओ।
15:-
खुशियों की दिवाली है आई, सबके जीवन में खुशिया भर लायी
आप हो सदा सुखी, इसलिए आपको सबसे पहले दीवाली की बधाई
16:-
ऐसा दीवाली का त्योहार है
लाता नए नए उपहार है।
17:-
सदा खुशियों के दीप जलते रहे, सब खुशियों से दीवाली मनाते रहे
कोई रहे न भूखा ना कोई हो प्यासा, हर घर खुशिया से जगमगाते रहे
18:-
दीपावली पर दीपो का दीदार हो , और खुशियों की बौछार हो |
19:-
दिवाली के त्योहार को सबके संग मिलकर मनाना है
गरीबों के घरों को भी रोशनी से जगमगाना है
20:-
इस दिवाली में यही
कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
21:-
दिनों दिनों बढ़ती जाये आपकी पगार , यही कामना है हमारी इस दीपवाली के त्यौहार
22:-
दीपावली में लक्ष्मी जी आपके घर में आये, सुख, समृद्धि और धन – वैभव लाये
23:-
सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।
24:-
यह रौशनी का पर्व है दीप तुम जलाना , जो हर दिल को भये ऐसे गीत तुम गाना
25:-
झिलमिल – झिलमिल दीप ऐसे ही जगमगाते रहे.. आपके परिवार में सब सदा मुस्कराते रहे
26:-
दिए जलाओ, दिवाली मनाओ
अंधकार को दूर भगाऔ
27:-
अबकी दिवाली पर चलो मिलाएं हाथ और मनाये दिवाली गरीबों के साथ
28:-
दीपों का त्योहार है दिवाली
जो लाए हर जगह खुशहाली
29:-
अबकी बार दीपों की दिवाली
पटाखों से होगी हानि।
30:-
खुशियों से दिवाली मनाते हैं
नए कपड़े और मिठाई खरीद कर लाते हैं।
31:-
दीप से दीप जलाएंगे, पटाखों को हाथ नहीं लगाएंगे, इस दिवाली प्रदूषण नहीं फैलायंगे।
32:-
जीवन में आया है नया उजियारा, आ गया दिवाली का यह त्यौहार प्यारा।
33:-
घरों को पहनायें दीपों की माला, जिनकी रौशनी से फैला चारों तरफ उजाला।
34:-
आओ मिलकर झूमे गायें, साथ मिलकर दिवाली का यह त्यौहार मनायें।
35:-
खुशियों के उजाले हो और सारे अंधकार मिट जाये,आपको दीपावली की ढ़ेरों शुभकामनाये।
तो आप सभी इन Diwali Slogan को शेयर जरुर करे और लोगो को दिवाली की सुरक्षित वाले ये नारे आपको अपने स्टेटस पर अपडेट जरुर करे..
- दिवाली की बधाई देने के लिए व्हाट्सएप्प स्टेटस
- Happy Diwali 2023 Status Hindi
- शुभ दिवाली के अनमोल विचार वचन सुविचार
- Happy Diwali Best Wishes Hindi
- Happy Diwali Friends Wishes Hindi
- दिवाली पर फनी शुभकामनाए
- दिवाली लव शायरी स्टेटस विशेस