HomeFestival ShayariDiwali Greeting Card Wishes Sms Messages in Hindi | दिवाली ग्रीटिंग कार्ड...

Diwali Greeting Card Wishes Sms Messages in Hindi | दिवाली ग्रीटिंग कार्ड मैसेज

Diwali Greeting Message | Diwali Greeting Card Messages | Deepawali Greeting Card Messages | Diwali Greeting Message

दिवाली के ग्रीटिंग कार्ड मैसेज शुभकामना संदेश | दीपावली ग्रीटिंग्स बधाई कार्ड संदेश | हैप्पी दिवाली ग्रीटिंग्स

अगर आप भी अपनों को दिवाली के बधाई संदेश, Diwali Greetings, Diwali Greeting Card, Diwali Greeting Card Messages, Diwali Greeting Message, Happy Diwali Greeting Message, Happy Deepawali Greeting Message देना चाहते है तो हम यहा इन दीवाली Greeting message को शेयर कर रहे है जिन्हें आप लोगो के बीच शेयर कर सकते है

दिवाली के ग्रीटिंग वाले बधाई कार्ड | दिवाली ग्रीटिंग्स कार्ड्स मैसेज | दीपावली ग्रीटिंग्स मैसेज कार्ड्स शुभकामनाये बधाई संदेश | Deepavali Greeting Card 

Diwali Greeting Message in Hindi | Diwali Greeting Card Messages Hindi | Diwali Greeting Card | Deepawali Greetings Hindi

दिवाली के त्यौहार के मौके पर लोग एक दुसरे कई तरह से बधाई संदेश देते है पहले जहा दिवाली के ग्रीटिंग कार्ड्स भेजे जाते थे लोगो को उपहार दिए जाते थे अब ऑनलाइन का जमाना है तो तो अब एक दुसरे इन दिवाली के बधाई संदेश को ऑनलाइन ग्रीटिंग्स कार्ड के जरिये सोशल मीडिया के माध्यम से एक एक दुसरे को बधाई संदेश, शुभकामना संदेश देते है.

Diwali Greeting Card Wishes image photo wallpaper hd download

1:-

यही कामना है कि दिवाली आपके जीवन में खुशियां लाए,
शुभ दीपावली..

2:-

आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ..

3:-

आपका एव आपके परिवार का,
हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये.

4:-

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ लिये
साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ
हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ।।
दीपावली की शुभकामनाएँ।

5:-

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली

6:-

इन सूरज के तीखे उजालों में मेरा क्या काम, मैं तो दिया हूँ, अँधेरी रातों को रोशन करूँगा।

दिवाली पर निबंध Diwali Essay in Hindi

7:-

आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!

8:-

इस दिवाली पर ये प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फेलायेंगे
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे

9:-

हथेलियों पर जगमगाया हैं मोहब्बत का दिया, जिसमें शामिल हैं मेरे ख़्वाब और तेरे अहसास.. Happy Diwali

10:-

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए, शब्द-शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।

11:-

दीपावली के मौके पर स्वच्छता की शपथ ले हम,

अपने प्यारे भारतवर्ष में एकता की शपथ ले हम..

Happy Diwali….

12:-

अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें हम,

सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें हम,

चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,

भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें हम,

Happy Diwali..

दिवाली की बधाई देने के लिए व्हाट्सएप्प स्टेटस Happy Diwali Whatsapp Status

13:-

दीपावली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं.. माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे, Happy Diwali

14:-

आई हैं दीवाली देखो,

संग लाई खुशिया देखो,

यहाँ वहाँ जहाँ देखो,

आज दीप जगमगाते देखो,

हैप्पी दिवाली..

Diwali greeting message image photo wallpaper hd download

15:-

रोशन हो जाए घर आपका,

सज उठे आपकी पूजा की थाली,

दिल में यही उमंग है मेरे,

खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली,

दिवाली की हार्दिक बधाई..

{Best 2022} Happy Diwali Status | Happy Deepavali Status | Happy Diwali Status | हैप्पी दिवाली स्टेटस

16:-

इस दिवाली पर हमारी कामना है कि आपका हर सपना पूरा हो,

और आप सफलता के उंचे मुकाम पर पहुंचे,

दीपावली की शुभकामनाएं,

आपको और आपके अपनों को हैप्पी दिवाली..

17:-

सफ़लता आपके कदम चूमती रहे..

खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें..

यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए..

लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रेह जाएँ

दिवाली की शुभकामनाये..

{Latest 2022 Messages} Happy Diwali Messages Happy Diwali Wishes Messages Happy Diwali Messages

18:-

दिवाली के इस मंगल अवसर पर,

आप सभी की मनोकामना पूरी हों,

खुशियाँ आपके कदम चूमे,

इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई..

19:-

दीप से दीप जले तो हो दीपावली,

उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,

बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,

दिल से दिल मिले तो हो दीपावली…

20:-

देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद रौनक़ रहे,
आपको और आपके समस्त परिवार को,
दीपावली के पावन पर्व पर,
हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाए…

{Latest 2022} Happy Diwali Wishes | दिवाली शुभकामनाए संदेश | हैप्पी दीपावली के शुभकामना मैसेज

21 :-

मैं प्रार्थना करता हूँ भगवान् से कि वो आपको शान्ति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरूप, सयम, सादगी, सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थय, सम्मान, सरस्वती और स्नेह दे…. शुभ दीपावली

22:- :-

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे ! बस यही प्रार्थना है भगवान से की आपकी हर मनोकामना पूरी करे !!

23:-

हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली, हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली

24:-

फूल की शुरुआत कली से होती है..जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥

ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

देश के सेना जवानों आर्मी के लिए दिवाली की शुभकामनाये संदेश Diwali Army Wishes Messages Status

25:-

मुस्कुराते रहें आप सदा तो है दिवाली, आपकी जेब कभी न हो खाली,

चाहे कितनी भी आए आर्थिक तंगहाली, दोस्तों के जीवन में है खुशहाली,

तभी है मेरी असली दिवाली। हैप्पी दिवाली।

Diwali Greeting Card Wishes Sms Messages in Hindi

26:-

दीप जलते जगमगाते रहें, हम आपको, आप हमें याद आते रहें,

जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि, आप चाँद की तरह जगमगाते रहें,

दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

27:-

फूलों की शुरुआत कली से होती है;

जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है;

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है;

और अपनों की शुरुआत आपसे होती है!

मंगलमय शुभ दिवाली!

[Best 2022] Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi for Friends Family Relative दोस्त, रिश्तेदार, परिवार के लिए दिवाली की शुभकामनाएं

28:-

दीपों का ये पावन त्यौहार

आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार

हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ दीपवाली

29:-

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो

पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो

ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी

हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो

दिवाली की शुभकामनाएं..

Diwali Greeting Card Wishes Messages in Hindi

30:-

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,

दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने !!

इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,

हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने !!

31:-

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;

आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;

हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;

मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!

शुभ दीपावली!

Diwali Images | Happy Diwali {Images HD Wallpaper Photo Picture} Diwali Wishes Images 2022 Hindi | दिवाली शुभकामनाए फोटो

32:-

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले

जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले

दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे

पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले

33:-

| ॐ गणेशाय नमः ||

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।

शुभ दीपावली

Diwali Greeting Card Messages in Hindi

34:-

पल पल सुनहरे फूल खिले;

कभी ना हो, कांटो का सामना;

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;

यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!

शुभ दीपावली!

Diwali Aarti | Laxmi Ganesh Aarti दिवाली पूजा माँ लक्ष्मी, गणेश जी की आरती

35:-

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो।

माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे। ”

तो आपको ये Diwali greetings के मैसेज कैसे लगे, अपने विचार जरुर दे और इन Diwali Greetings को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, चाहने वालो, Whatsapp, Whatsapp Status, Facebook, Twitter, Instagram या कही भी जहा शेयर कर सकते है इन Diwali Greetings को शेयर जरुर करे…

दिवाली के इन पोस्ट को भी पढे :- 

Share करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button