Diwali wishes in Hindi
दिवाली की बधाई शुभकामनाए संदेश
यदि आप भी अपने दोस्तों, चाहने वालो, रिश्तेदारों, जिस किसी को भी Happy Diwali wish करना चाहते है तो दिवाली की बधाई, शुभकामनाये मैसेज, सन्देश, Diwali Wishes, Happy Diwali Wishes, Diwali Wishes In Hindi, Happy Diwali Wishes Messages, Diwali Wishes In Hindi Language, Diwali Wishes Message, Happy Diwali Best Wishes, Happy Diwali Wishes In Hindi Font देना चाहते है या फिर इन Diwali के wishes को Facebook, Whatsapp, Twitter या किसी अन्य सोशल मिडिया के जरिये अपनों के बीच शेयर करना चाहते है, तो इस पोस्ट में हम आपको दिवाली की Advance wishes शेयर कर रहे है जिन्हें आप शेयर कर सकते है..
दिवाली की शुभकामनाये बधाई संदेश
Diwali Wishes in Hindi
दिवाली हिन्दू धर्म का बहुत प्रसिद्द त्यौहार है जो की हिन्दू धर्म पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के अमावस्या को मनाया जाता है जो की धन की देवी माँ लक्ष्मी के आगमन और सुख समृद्धि का त्यौहार माना जाता है ऐसे में दिवाली की इसी महत्ता को देखते हुए हिन्दू धर्म के मानने वाले लोग Diwali की एक दुसरे को शुभकामना के लिए लिए मंगल कामना करते है और एक दुसरे को दिवाली की बधाई संदेश देते है.
1:-
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
जो लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
दे सुख और समृधि की बहार,
आज समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और ढेर सारा प्यार,
इस पावन अवसर पर,
आप सभी को दीवाली का प्यार,
Happy Diwali…..
2:-
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी शुभकामना के साथ,
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई,
3:-
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का….
दिवाली आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी हो,
दुनिया खुशियों के उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
Happy दिवाली..
4:-
कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार
Happy Diwali…
5:-
दीपक की रोशनी,
मिठाइयों की मिठास,
पटाको की बौछार,
धन की बरसात,
हरपल हर दिन आपके लिए लाये,
दीपावली’ का त्योहार,
Happy Diwali…
6:-
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार..
Happy Deepavali……
7:-
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली..
Happy Deepawali….
8:-
देवी माँ लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से,
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो,
दिवाली के इस पावन मौके पर आप सब को,
दीपवाली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं…
9:-
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से,
Happy Diwali…
दिवाली की बधाई देने के लिए व्हाट्सएप्प स्टेटस
10:-
हर दम खुशियाँ रहे साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से,
आपको हैप्पी दिवाली…….
है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार..
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार
11:-
आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी जी का वास हो,
संकटो का नाश हो
हर दिल पर आपका राज़ हो,
उन्नति का सर पर ताज़ हो,
घर मे शांति का वास हो.
दिवाली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाये..
12:-
आई दिवाली संग खुशियाँ हज़ार लेकर,
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर,
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना,
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना,
Wish You Happy Diwali….
13:-
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
धन और शोहरत की बौछार करें,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें..
Happy Diwali…..
14:-
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें….
शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये………..
15:-
दीवाली आई, मस्ती है छाई
दिए जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, खाई मिठाई,
सबको भाई दिवाली की हार्दिक की बधाई..
16:-
दीवाली पर्व है खुशियो का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियो से भर जाए,
घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो,
दिवाली की ढेर सारी बधाई…
17:-
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
इस दिवाली को बस खुशियों से मनाना,
Happy Diwali……..
18:-
इस दिवाली में यही कामना है कि
हर सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे,
हैप्पी दिवाली…
19:-
दीवाली आई खुशिया लाई,
बचे बोले पटाखे जलाएँगे,
लड़के बोले नये कपड़े ख़रीदेंगे,
लड़की बोली रंगोली सजाएँगे,
पापा बोले घर सजाएँगे,
मम्मी बोली मिठाई बनाएँगे,
अपने घर की प्यारी खुशियो के साथ
आपको दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाये..
20:-
लक्ष्मी आए इतनी के सब जगह नाम हो,
दिन रात तरक्की करो इतना काम हो,
ये ही दुआ है हमारी आप के लिए,
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाए..
21:-
धन लक्ष्मी से भर जाये, घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार,
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्यौहार..
हैप्पी दिवाली..
22:-
माँ लक्ष्मी जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी से,
आपका घर आंगन रौशन हो,
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…
23:-
दिवाली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
Happy Diwali
24:-
इस दिवाली एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्काराएँ दिल-ओ-जान से
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाये…
25:-
दिवाली में आपके यहां धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें और आप के घर में
शांति का वास हो। शुभ दीपावली…
26:-
आई आई दिवाली आई,
साथ अपने कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
Happy Diwali….
27:-
लक्ष्मी जी विराजें सदा आपके द्वार
जीवन में आपके आयें खुशियाँ अपार
दिवाली की शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार…
दिवाली की शुभकामनाये..
28:-
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो, कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है इस सुबह दीपावली,
पर हमारी दिल से शुभकामना
दिवाली की शुभकामनाये……..
29:-
ख़ुशी के मंगल दीप जलाओ.
अपने घरो और दिलो मे आशा की किरण जगाओ,
आप जीवन मे खूब तरक्की करें,
इसी कामना के साथ आफो शुभ दीवाली…
30:-
कुमकुम भरे कदमों से,
माँ लक्ष्मी आए आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
दिवाली की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Wish You हैप्पी दिवाली…
तो आपको ये Diwali Wishes | दिवाली के बधाई सन्देश खूब पसंद आए होंगे तो इन Diwali Wishes को शेयर जरुर करे…
Diwali ke liye Bahut hi Sundar Anmol Vichar
Happy Diwali Quotes in Hindi