26 January Best Wishes in Hindi
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली जिंदगी इस चमन मे,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातो जन्म मे
Republic Day Wishes in Hindi
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
Happy Republic Day Wishes in Hindi
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब,
जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो ।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
Happy Republic Day Wishes in Hindi
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
26 January Republic Day ॥
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
हैप्पी रिपब्लिक डे.
26 January Best Wishes in Hindi
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के॥
- 26 January Republic Day Wishes Shayari Nare Slogan Quotes images in Hindi
- 26 जनवरी | गणतंत्र दिवस पर शायरी, शुभकामना संदेश, व्हाट्सअप संदेश, फेसबुक स्टेटस 26 January Status
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 3 बेस्ट कविता Happy Republic Day Poems in Hindi
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी 26 January Republic Day Shayari in Hindi
काँटो में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता
Republic Day Wishes in Hindi
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है॥
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी, शुभकामना संदेश, व्हाट्सअप संदेश, फेसबुक स्टेटस
- 500+ 26 January Republic Day Wishes in Hindi with Quotes Status Slogan Shubhkamnaye Shayari Thoughts Message
Happy Republic Day Wishes in Hindi
देशभक्तों के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
हैप्पी रिपब्लिक डे॥
26 January Best Wishes in Hindi
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें.॥
Happy Republic Day 2022 Wishes in Hindi
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं॥
Happy Republic Day Wishes in Hindi
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे.॥
26 January Best Wishes in Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है…
Happy Republic Day 2022 Wishes in Hindi
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!
26 January Happy Republic Day Wishes in Hindi
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम॥
- 26 January Republic Day Wishes Shayari Nare Slogan Quotes images in Hindi
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कविता Happy Republic Day Poems in Hindi
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी 26 January Republic Day Shayari in Hindi
Happy Republic Day 2022 Wishes in Hindi
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
Happy Republic Day 2022 Wishes in Hindi
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..