HomeHindi Shayariराम मंदिर पर बेहतरीन शायरी नारे मंगल शुभकामनाये कोट्स स्लोगन स्टेटस

राम मंदिर पर बेहतरीन शायरी नारे मंगल शुभकामनाये कोट्स स्लोगन स्टेटस

Ram Mandir Shayari in Hindi Status Slogan Nare Quotes

राम मंदिर पर शायरी नारे कोट्स स्लोगन स्टेटस

राम मंदिर बनने से पूरा देश भक्ति के सागर मे डूबने लगा है, ऐसे मे हर कोई राममय हो रहा है, हर कोई रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने को आतुर है, तो ऐसे मे चलिये आपके लिए राम मंदिर पर बेहतरीन शायरी नारे कोट्स स्लोगन स्टेटसलाये है, जो आप अपने के साथ शेयर कर सकते है और अपने फेसबूक व्हाट्सएप्प और किसी भी सोशल मीडिया पर Status Slogan Nare Quotes लगा सकते है, तो चलिये अब इन Ram Mandir Shayari in Hindi Status Slogan Nare Quotes को जानते है,

राम मंदिर पर शायरी नारे शुभकामनाये कोट्स स्लोगन स्टेटस

Ram Mandir Shayari Status Wishes Slogan Nare Quotes in Hindi

Ram Mandir Shayari in Hindi Status Slogan Nare Quotesहर हृदय में राम मंदिर बनायेंगे,

पूरी दुनिया को धर्म का पाठ पढ़ाएंगे. ॥जय श्री राम॥

अयोध्या की भूमि पर हम घूमने चलें, राम मंदिर के दर्शन करने चलें

राम मंदिर बनेगा, सबसे ज्यादा सजेगा

तीर्थों में सबसे बड़ा तीरथ, अयोध्या का राम मंदिर तीरथ

Ram Mandir Naare

आओ हम सब अयोध्या चलें, भगवान श्री राम के दर्शन करने चलें

श्री राम मंदिर का यह धाम है, सबसे बड़ा ये धाम हैं

श्री राम मंदिर सजा है, सबसे सुंदर मुझे लगा है

हर समय दिवाली मनेगी, जब अयोध्या में श्री राम मंदिर सजेगी

बहुत से श्रद्धालु आएंगे, राम मंदिर के दर्शन कर प्रसन्न हो जाएंगे

राम लो जिसने अपने हृदय में बसा लिया है,

उसने अपने जीवन को धन्य बना लिया है. ॥जय श्री राम॥

Ram Mandir Quotes

राम ही जीवन के आधार है,

राम के बिना सब बेकार है. ॥जय श्री राम॥

मानवता की खुली आँख से सबसे सुंदर सपने राम,

जिभ्या-वाणी अर्थवती हो गयी लगी जब जपने राम. ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर नारे

जन्मभूमि है राम की श्री राम ही पूजे जायेंगे,

जन्म जहाँ पर हुआ प्रभु का मन्दिर फिर से वही पूजे जाएगे . ॥जय श्री राम॥

धर्म की जीत होती है अधर्म की हार,

नफ़रत नहीं, इस दुनिया को चाहिए प्यार. ॥जय श्री राम॥

Ram Mandir Nare

खुद पर रख विश्वास, और प्रभु श्री राम पर आस्था,

संकट कैसा भी हो, प्रभु श्री राम जरूर दिखाएंगे रास्ता ॥जय श्री राम॥

पूरे भारत में खुशियाँ छाई है,

राम मंदिर पूजन की शुभ घड़ी आई है. ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर शायरी

धर्म को ऐसा बनाईये,

विश्व में प्रेम को बढाइये,

दुःख-सुख में सबका साथ हो

हर धर्म का इस देश में मान हो. ॥जय श्री राम॥

जय श्री राम जीने की एक कला है,

जिसने सीख लिया उसका भला है. ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर का निर्माण,

धर्म के विजय का प्रमाण. ॥जय श्री राम॥

Ram Mandir Slogan

राम मंदिर कुछ इस कदर बनाना है,

हर इंसान के हृदय में राम को बसाना है. ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर बनाने का सपना पूरा हुआ,

पर इंसान बनने-बनाने का सपना अभी अधूरा है. ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर स्लोगन

राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं

राम हमारे भारत की पहचान हैं

राम हमारे घट-घट के भगवान हैं

राम हमारी पूजा हैं अरमान हैं ॥जय श्री राम॥

Ram Mandir Status

गूंजता रहेगा सदियो तक एक ऐसा अंजाम लिख देगे,

लहू के हर एक कतरे से जय श्री राम लिख देंगे । ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर उसने अपने हृदय को बना लिया,

जिसने राम को अपने जीवन में उतार लिया. ॥जय श्री राम॥

राम कण-कण में है, राम सर्वव्यापी है,

कर्मो का दंड यही मिलेगा समझ ले जो पापी है. ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर शायरी स्टेटस

हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे,

एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे। ॥जय श्री राम॥

Ram Mandir Shayari

जब मंदिर पूजन होगा, अयोध्या भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,

सारा देश गूंज उठेगा, जय श्री राम के जयकारों से। ॥जय श्री राम॥

राम जी के विचारों से एक नई क्रांति आएगी,

जन जन में आशा की नई अलख जग जाएगी। ॥जय श्री राम॥

दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, राम राज फिर आया हैं,

देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं। ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर शायरी स्टेटस

क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है

जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता

जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला

वो पुरुषोतम राम है

ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है ॥जय श्री राम॥

Shri Ram Ayodhyam Dham Mandir Status

जिनके मन में श्री राम है,

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,

उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है.

जय श्री राम…! जय श्री राम…!

अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,

पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।

Ram Mandir Status

ना मुझे नाम चाहिये

ना ही मुझे ईनाम चाहिए

मुझे तो बस भगवा से सजा

पूरा हिन्दुस्तान चाहिये.

जय भगवा जय श्री राम

गली-गली में ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में राम होना चाहिए,

इतना तो गुणगान होना चाहिए, मिले किसी से तो जय श्रीराम होना चाहिए। ॥जय श्री राम॥

जन्मभूमि का हो गया निर्माण है,

तम्बू से सिंघासन बैठ रहे श्रीराम है. ॥जय श्री राम॥

Ram Mandir Status in Hindi

अयोध्या जिनका धाम है

राम जिनका नाम हैं

मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं,

उनके चरणों में हमारा प्रणाम है ॥जय श्री राम॥

छोड़ो अब ये नारे वारे

मिलकर अब हुंकार भरो

अवध धाम की ओर कदम बढ़ाओ

मंदिर पूजन की तैयारी करो !

॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर नारे स्टेटस

गरज उठे गगन सारा,

समुद्र छोड़ें अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा,

जब गूंजे जय श्री राम का नारा. ॥जय श्री राम॥

आओ हम सब आयोध्या चले, भगवान श्री राम जी के धाम चलें

अयोध्या जरूर ही जाना है, श्री राम मंदिर के दर्शन कर आना है

जय श्रीराम बोलते चले, श्री रामचंद्र के दर्शन करने चलें

राम मंदिर के दर्शन करने चलें, नेत्रों का आनंद उठाने चलें

खुशियों के गीत गाएंगे, राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे

राम अयोध्या धाम मंदिर पर स्टेटस

कुछ नशा है भगवा की आन का

कुछ नशा हे मातृभूमि की शान का

लहरा देंगे भगवा पुरे भारत में

क्योंकि नशा श्री राम के सम्मान का

॥जय श्री राम॥

राम मंदिर हर हिन्दू की आस्था और विश्वास है,

जो राम से बिमुख है वही जीवन में निराश है. ॥जय श्री राम॥

स्वागत में सारा भारत है,

पशु-पक्षी भी गुनगुनायेंगी,

राम तुम आ जाओ अब

माँ कैकेयी भी दीप जलाएँगी. ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर स्लोगन

भगवा की ताकत के आगे ब्रम्हांड भी सर झुकाता है.

सुबह शाम सूरज भी भगवा ओढ़कर आता है.

॥जय श्री राम॥

बच्चा बच्चा राम का, जन्म भूमि के काम का

एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम !

जिनके मन में श्री राम हैं;

भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है;

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया;

संसार में उसका कल्याण है। ॥जय श्री राम॥

गरज उठे गगन सारा

समुन्द्र छोड़े अपना किनारा

हिल जाये जहाँ सारा

जब गूंजे जय श्री राम का नारा ! ॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर नारा

गली गली मे ऐलान होना चाहिए

हर मन्दिर मे राम होना चाहिए

इतना तो गुणगान होना चाहिए,

मिले किसी से तो जय श्री राम होना चाहिए

॥जय श्री राम॥

राम मंदिर पर स्टेटस

मेरी मौत से पहले मेरे राम मुझे अपना बना लेना

मुझे पत्थर बनवा कर मंदिर की सीढ़ियों में लगवा लेना !

॥जय श्री राम॥

मैं तीर्थो का राजा, यग का आगाज हूँ

फैज़ाबाद नहीं अब मैं राजा राम का अयोध्या हूँ !

॥जय श्री राम॥

वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी,

आ रहा है वक्त जब फिर हिन्दुओं की भरमार होगी !

॥जय श्री राम॥

तो आप सभी को ये राम मंदिर पर शायरी नारे कोट्स स्लोगन स्टेटस कैसे लगे, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इन Shayari Status Slogan Nare Quotes को दूसरे के साथ जरूर करे। जय श्री राम॥

यह भी पढे:

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories