इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को है, जिस दिन भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाता है, तो चलिये कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर Krishna Janmashtami Status in Hindi यहा शेयर कर रहे है, जो की आप अपने सभी परिवार वालों, मित्रो, सगे सम्बन्धियो को इन कृष्ण जन्माष्टमी पर स्टेटस से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाए दे सकते है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्टेटस
Happy Krishna Janmashtami Status in Hindi
कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. हैप्पी जन्माष्टमी
सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं, Happy Janmashtami 2024॥
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
Happy Janmashtami 2024
Krishna Janmashtami Status in Hindi
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
कृष्ण जन्माष्टमी पर स्टेटस
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया!
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!!!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए..
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती!!
Happy Janmashtami 2024
Happy Krishna Janmashtami Status in Hindi
लोगों की रक्षा करने, एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami 2024
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम.
कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं.
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2024
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार.
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
Happy Janmashtami 2024
वो काला बांसुरी वाला
ऐसी रास रचाए
सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
मुरली ऐसी मधुर बजाए
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2024
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाए
Happy Janmashtami 2024
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया.
शुभ जन्मआष्ट्मी!
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्टेटस
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की.
‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने.
कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2024
तो आप सभी को यह पोस्ट श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्टेटस Happy Krishna Janmashtami Status in Hindi कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इनको शेयर भी जरूर करे ॥
इन पोस्ट को भी पढे –