HomeFestival Collectionगणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं | Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye in Hindi

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं | Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye in Hindi

Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye in Hindi

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

इस साल 2023 मे गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा, जो की भगवान गणपती के जन्मदिवस का शुभ अवसर होता है, पुराणो के अनुसार भगवान गणेश जी का जन्म इस दिन हुआ था, तो चलिये भगवान गणेश जी के इस शुभ दिन के लिए गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं शेयर कर रहे है, जिनहे आप इन Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye को लोगो को इस दिन की शुभकामनाये के लिये शेयर कर सकते है।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं इन हिंदी

Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye

Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnayeवक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye

पहला प्यार मतलब मेरी माँ ??
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा … ??
।। गणपती बाप्पा मोरया ।।

Aap Sabhi Ko Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye

आते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी,
जाते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी,
और इस तरह सबसे पहले आकर,
दिलों में बस जाते हमारे गणपति जी |
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं इन हिंदी

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye In Hindi

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

गणेश चतुर्थी शुभकामनाएं

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे॥

Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi

रुके हुए काम लगे हैं बनने,

हे गणपति तुम्हारी कृपा से सुलझने लगी है जीवन की हर उलझन।

यूं ही जुड़े रहें आपके और खुशियों के तार,

श्री गणेश करें आपकी हर ख़्वाहिश स्वीकार

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes In Hindi

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार।

पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।

हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Ganesh Chaturthi Shubhkamna

गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला- भाला है,

जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत,

उसे इन्होंने ही संभाला है…. हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes In Hindi

आपकी खुशियां
गणेज जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी
उनके पेट कीतरह मोटी हो,
और जीवन का हर
पल लड्डू की तरह मीठा हो.
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ganesh Chaturthi Wishes In Marathi

गणेश जी का रूप निराला हैं

चेहरा भी कितना भोला भाला हैं

जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संस्कृत में

गणेश चतुर्थी महापर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश आपको जीवन में अपार खुशियां एवं समृद्धि प्रदान करें।

Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार।
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी” से बस यही दुआ हैं,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
ॐ लम्बोदराय नमः

Ganesh Chaturthi Shubhkamnaye

मोदक की खुशबू और मीठा पान,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।

हैप्पी गणेश चतुर्थी॥

गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें इन हिंदी

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।

Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaen

ओम गं गणपतये नमो नमः

श्री सिद्धी विनायक नमो नमः

अष्टविनायक नमो नमः

गणपति बप्पा मौर्या

विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

Ganesh Chaturthi Wishes Images

भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Happy Ganesh Chaturthi In Hindi

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,

लडुअन खा के जो मूषक सवारे,

वो है जय गणेश देवा हमारे,

हैप्पी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi Advance Wishes In Hindi

भगवान श्री गणेश की कृपा

आप पर बनी रहे हर दम

हर कार्य में सफल मिला

जीवन में ना आए कोई गम

गणेश चतुर्थी की बधाई

तो आप सभी को गणेश चतुर्थी की यह पोस्ट गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं इन हिंदी कैसा लगा कमेंट मे जरूर बताए और इन Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye को लोगो के साथ शेयर जरूर करे।

इन पोस्ट को भी पढे :-

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories