Home Hindi Slogan विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे | World No Tobacco Day Slogan In Hindi

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे | World No Tobacco Day Slogan In Hindi

0
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे | World No Tobacco Day Slogan In Hindi

इस पोस्ट मे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे World No Tobacco Day Slogan In Hindi को जानेगे, जिसे लोगो को जागरूक करने के लिए शेयर कर सकते है,

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे स्लोगन

World No Tobacco Day Slogan In Hindi

World No Tobacco Day Slogan In Hindiविश्व को बचाना है, तंबाकू को हटाना है!

 

तंबाकू का नशा बने मौत की वजह!

 

ये आदत नहीं है अच्छी तू पहचान ले, जानलेवा है घुम्रपान ये बात जान ले

 

केसर नहीं कैंसर का दम है दाने दाने में, ये मेरे दोस्त छोड़ दे ये शोक बात मान ले।

World No Tobacco Day Nare In Hindi

भारत में हर साल 10 लाख लोग सिगरेट – तम्बाकू छोड़ देते है,

क्योंकि ऐसा करने के लिए वे जिन्दा ही नहीं बचते।

जो हानिकारक तंबाकू खाएगा, वह हमेशा जीवन में पछताएगा!

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्लोगन

दारू से दरियादिली और गुटके से शान, इससे सब दूर रहो नहीं होगा कल्याण!

शरीर के लिए है हानिकारक, धूम्रपान है रोग कारक।

अरे, जीते जी क्यों दे रहे हो, अपनी मुंह में आग, अब करो खुद के हित के लिए सिगरेट का त्याग।।

ऐसा कभी न हो शौक, जिससे हो गंभीर रोग।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे

सिगरेट -तम्बाकू छोड़ कर खाओ सेब अनार,

आयु बढ़ाने का सपना अपना कर लेना साकार।

तम्बाकू की आदत, यानि कैंसर को दावत!

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्लोगन

जिस लोगो ने तम्बाकू को गले लगाया, मौत को उसने पास बुलाया।

तंबाकू को जिसने हाथ लगाया, यमराज ने उसे उठाया!

भले काम से मुँह मत मोड़ो, तम्बाकू की आदत छोड़ो!

धूम्रपान जो करे आज, उनको हो सकते हैं रोग लाइलाज।

World No Tobacco Day Slogan In Hindi

धूम्रपान की यह है खामी, यह पहुंचाती है पर्यावरण को बड़ी हानि।

आओ मिलकर ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें।

आप सिगरेट को नहीं… सिगरेट आपको पीती है। इसका नतीजा सिर्फ मौत है।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे

धूम्रपान का न करें उपयोग, उससे होते अनेक रोग।

तम्बाकू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा।

World No Tobacco Day Nara In Hindi

तम्बाकू को खाना, कैंसर को पास बुलाना!

World No Tobacco Day Slogan In Hindi

आओ मिलकर सब नशे को दूर भगाए, नशे की आग से किसी का घर ना जलने पाए।

शराब से दरयादिली और तम्बाकू से शान,

इनसे दोस्त दूर रहो नहीं होगा  आपका विकास।

गुटखा जो चबायेगा, जिंदगी भी गवायेगा।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्लोगन

खाओगे आप तम्बाकू और पिओगे शराब,

बताओ दोस्तों कैसे करोगे खुद का विकाश।

World No Tobacco Day Naara In Hindi

हर किसी से बस यही कहना, तम्बाकू के सेवन से हमेशा दूर ही रहना!

दारू पिने से तो दरिद्रता आती हैं और तम्बाकू से बिमारी, इनसे दूर रहो मत दिखलाओ यारी।

World Anti Tobacco Day Naare In Hindi

आप तम्बाकू खाकर पान चबाकर दिखाना चाहते हो लोगो में मान,

लेकिन ये मत भूलो तम्बाकू से होगी जिंदगी खराब।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे

जन जन का एक ही नारा सबको है तंबाकू छोड़ना!

बीमारियों से बचना है तो हमेशा बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू से दूर रहना है!

World Anti Tobacco Day Nara In Hindi

तंबाकू की आदत कैंसर को दावत।

सिगरेट का धुआ तुझे राख कर रहा है,

जिंदगीभर का दर्द है गर्द। समाज का दर्द है गर्द। गर्द तो गर्द में है मिलाती। इसीलिये गर्द से रहो दूर।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस स्लोगन

छोड़ दे क्यों जिंदगी ख़ाक कर रहा है।

मुझे ये अच्छा नहीं लगता की

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस नारा

ना डालना तम्बाकू की लत, यह बना देगा आपके जीवन को नर्क!

World No Tobacco Day Nara In Hindi

सुलगती मै हूं और आपकी जिन्दगी में आग लग जाती है।

आप तम्बाकू खाते है और बाद में तम्बाकू बीमारी बनकर आपको खाता है।

तम्बाकू का नशा है एक ऐसी आफत, जो सीधे रूप से दे मौत को दावत।

World Anti Tobacco Day Slogan In Hindi

तंबाकू, गुटखा का शौक, मतलब भुगते हर दिन मौत!

तंबाकू को छोड़ो, जीवन को बचाओ!

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस स्लोगन

भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाना है तो नशे को दूर भगाना है!

अब मिलकर नशा को दूर भगाना है, सभी का जीवन स्वस्थ बनाना है।

World No Tobacco Day Slogan In Hindi

आपका धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है!

आदत नही ये अच्छी तू पहचान ले, जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान ले,

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारा

केसर नही कैंसर का दम है दाने दाने में, ऐ मेरे दोस्त, छोड़ ये शोक, बात मान ले !!

जिंदगी को यूँ धुएं में न उड़ाओ, होश में आओ, होश में आओ!

World No Tobacco Day Slogan In Hindi

भले काम से मुँह मत मोड़ो। तम्बाखू की आदत छोडो।

तो आप सभी को यह पोस्ट विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे (World No Tobacco Day Slogan In Hindi) कैसा लगा कमेंट मे जरूर बताए, और अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए इन स्टेटस को शेयर भी जरूर करे…

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here