HomeHindi Shayariविश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी | World No Tobacco Day Shayari...

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी | World No Tobacco Day Shayari In Hindi

इस पोस्ट मे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी World No Tobacco Day Shayari In Hindi को जानेगे, जिसे लोगो को जागरूक करने के लिए शेयर कर सकते है,

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी

World No Tobacco Day Shayari In Hindi

World No Tobacco Day Shayari In Hindiतम्बाकू कैंसर जैसी बीमारियों का जन्मदाता है,
फिर इंसान इसे इतने चाव से क्यों खाता है?
जो भी इंसान इस बीमारी की चपेट में आता है,
वो पूरा जीवन बड़ा ही पछताता है.

 

जीवन में चैन कहाँ होता है,
हर कश पर दिल मेरा रोता है,
इस बुरी आदत को छोड़ने की सोचता है,
पर जो सोचो वो इतनी आसानी से कहाँ होता है.

World No Tobacco Day Shayari

उस दिन अपनी खुशियों को जला बैठे,
जब पहली बार छुपकर सिगरेट जला बैठे,
अपने घर की खुशियों को तबाह कर बैठे,
दिल बार-बार रोया जब हम एक कश लगा बैठे.

इसने कितनी ही जिंदगियों को रौंदा है,
सिगरेट का मौत के साथ किया सौदा है.

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस शायरी

जो तम्बाकू का सेवन करते है,

वो भयानक कैंसर से मरते है.

World No Tobacco Day Shayari In Hindi

तम्बाकू खाने वाला तम्बाकू को समझता है मित्र,
शायद वो गौर से नही देखता पैकट पर छपा चित्र.

जो कम करेगा तंबाकू का सेवन,
उनका जीवन बनेगा एवन।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
तंबाकू छोड़ें, जीवन से नाता जोड़े।

World No Tobacco Day Shayari In Hindi

गुटका, पान, तम्बाकू इनसे है नुकसान
मुँह का कैंसर होता है और जा सकती है जान.

उस दिन अपनी खुशियों को जला बैठे,
जब पहली बार छुपकर सिगरेट जला बैठे,
अपने घर की खुशियों को तबाह कर बैठे,
दिल बार-बार रोया जब हम एक कश लगा बैठे.

World No Tobacco Day Shayari In Hindi

आदत नहीं ये अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है धुम्रपान ये बात जान ले,
केसर नहीं कैंसर का दम है दाने-दाने में
ऐ दोस्त, छोड़ ये शौक, बात मेरी मान ले.

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस शायरी

सिगरेट पीने से कैंसर नहीं होता है
जो ऐसा भ्रम पाल रहे है,
वो अपने और अपने परिवार की
खुशियों को खतरे में डाल रहे है.

भले काम से मुँह मत मोड़ो,
तम्बाकू की आदत छोड़ो.

World No Tobacco Day Shayari In Hindi

विश्व तंबाकू निषेध दिवस
आदत नहीं ये अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान ले
केसर नहीं कैंसर का दम है दाने दाने में,
ऐ मेरे दोस्त, छोड़ ये शौक, बात मान ले।

तम्बाकू सेवन’ ऐसी बला का नाम है,
अर्थी की सेज सजाना इसका काम है.

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी

तम्बाकू खाने की लत भूल से भी मत लगाना,
ये लत ऐसी है जिसे मुश्किल है छोड़ पाना.

बुरी आदतों के चंगुल में
इस कदर फँसते गये,
तम्बाकू का मतलब कैंसर पता था
पर अपनी नादानी पर हँसते गये.

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी

तम्बाकू का सेवन छोड़कर, काम करो तुम नेक
ऐ दोस्त, जीवन सुखद बनाने के है साधन अनेक.

आदत नहीं ये अच्छी तू पहचान ले,
जानलेवा है धूम्रपान ये बात जान ले
केसर नहीं कैंसर का दम है दाने दाने में,
ऐ मेरे दोस्त, छोड़ ये शौक, बात मान ले।

World No Tobacco Day Shayari In Hindi

हज़ार मील की यात्रा एक कदम के साथ शुरू होती है,

तंबाकू को ना कहकर अपने लक्ष्य के लिए पहला कदम उठाएं।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी

गुटका पान, मसाला खाकर
यहाँ-वहाँ करते पीक,
घर के बड़े बुजूर्ग, गुरूओं से
क्या यह ही सीखी सीख.

World No Tobacco Day Shayari In Hindi

सिगरेट पीने से कैंसर नहीं होता है
जो ऐसा भ्रम पाल रहे है,
वो अपने और अपने परिवार की
खुशियों को खतरे में डाल रहे है.

तो आप सभी को यह पोस्ट विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शायरी (World No Tobacco Day Shayari In Hindi) कैसा लगा कमेंट मे जरूर बताए, और अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए इन शायरी को शेयर भी जरूर करे..

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories