HomeHindi Quotesपिता दिवस फादर डे पर कोट्स | Father Day Quotes In Hindi

पिता दिवस फादर डे पर कोट्स | Father Day Quotes In Hindi

फादर्स डे जो की अपने पिता के लिए बच्चो के तरफ से समर्पित प्यार का दिन होता है, जिसमे बच्चे अपने पिता के प्यार, देखभाल और अच्छाई को याद करने का दिन है, पिता और बच्चों के बीच विशेष संबंध का दिन होता है। इस फादर्स डे के मौके पर Father Day Quotes In Hindi के जरिये अपने पिता को दिखाने का यह मौका कभी न चूकना चाहिये कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, आप उनके बारे में कितना सोचते हैं।

तो चलिये इस Father’s day दिल को छू लेने वाली हैप्पी फादर्स डे कोट्स के साथ Father Quotes In Hindi, Fathers Day Quotes, Fathers Day Quotes In Hindi,Fathers Day,Shayari On Father In Hindi,Happy Fathers Day,Fathers Day Shayari In Hindi,Quotes In Hindi,Father’s Day Quotes,Fathers Day Status In Hindi,Father’s Day Quotes In Hindi,Fathers Day Status,Fathers Day Quotes Hindi,Quotes On Father In Hindi,Happy Fathers Day Quotes In Hindi,Father’s Day Quotes,Emotional Quotes On Father In Hindi,Father Shayari,Fathers Day Wishes मनाए।

पिता दिवस फादर डे पर कोट्स

Father Day Quotes In Hindiपिता घर की उस छत की तरह है जो स्वयं तो सभी कठिनाइयां सहती है लेकिन अपने नीचे सबको सुरक्षित रखती है। Happy father’s day!!

जेब में चाहे कुछ भी नहीं हो, लेकिन अपने बच्चों को कभी मना नहीं करता एक पिता। Happy father’s day!!

पापा मिले तो मिला प्यार.,मेरे पापा मेरा संसार.,खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार.,मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार..!!

पिता दिवस पर कोट्स

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए.,जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है.,पिता सदा हमारा ध्यान रखते है.,और निस्वार्थ प्यार करते हैं..!!

दुनिया की भीड़ में.,सबसे करीब जो है.,मेरे पापा मेरे खुदा.,मेरी तकदीर वो है..!! Happy father’s day!!

मेरी रब से एक गुज़ारिश है.,छोटी सी लगानी एक सिफारिश है.,रहे जीवन भर खुश मेरे पापा.,बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है..!! Happy father’s day!!

पिता दिवस पर कोट्स

मुफ्त में सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता है,
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है,
स्वर्ग माँ के कदमो में है और पिता वास्तव में स्वर्ग का रक्षक है..!!

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्को से था,
पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नहीं होती..!!

Father Quotes In Hindi

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है..!!

पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे,
मैं ही आपको नहीं समझ सका..!! हैप्पी फादर्स डे

आप मेरे सब से अच्छे दोस्त हैं पापा..!! हैप्पी फादर्स डे.

Fathers Day Quotes

सबसे प्यारा कौन है?
पापा मेरे पापा..!! Happy Fathers Day

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है..!!

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!!

Fathers Day Quotes In Hindi

उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमकोअपनी नींद देके चेन से सुलाया हमकोअपने आंसू छिपाके हसाया हमकोकोई दुःख न देना ए खुदा उनकोले लेना जान जो कभी रुलाए उनको..!!I Love You Papa

कंधो पे मेरे जब बोझ बड जाते हैमेरे बाबा मुझे शिद्दत से याद आते हैं।

पिता दिवस फादर डे पर कोट्स

जिसने मेरा जीवन सवारा वोह राहत हो तुमसपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,बसी है जो मेरे मन् मन्दिर में वो सूरत हो तुम,पूजा है जिसको मेने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम|| फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं ||

देके जनम पाल-पोसकर जिसने हमें बड़ा किया,और वक़्त आया तो उन्हीं हाथों ने हमें विदा किया..टूट के बिखर जाती हैं हमारी ज़िन्दगी वहीँ,पर फिर भी उस बंधन में प्यार मिले ज़रूरी तो नहीं…

Quotes On Father Day In Hindi

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,मार डालती ये दुनिया कब की हमे,लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत हैं।

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर,
तुम जान लुटाते हो पापा..!! Love you dad… Happy Fathers Day

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हसती है,
“पिता” ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है..!!

पिता दिवस पर कोट्स

मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है..!!

एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है..!! हैप्पी फादर्स डे

दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र,
वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता..!! Happy Fathers Day

परमात्मा का दूसरा रूप पिता है..!!

Fathers Day Quotes Shayari In Hindi

माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं,
एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते..!! Love You Mom Dad

पिता दिवस फादर डे पर कोट्स

बाजार में सब कुछ मिलता है,
बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता..!!

Father’s Day Quotes

शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है..!!

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..!! Happy Fathers Day

Happy Fathers Day Quotes In Hindi

बस एक ही सहारा था,
जिसके वजह से दुनिया में जीना सीखा और वो मेरा पापा था..!!

Emotional Quotes On Father In Hindi

काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि,
मेरे पापा मेरे नाम से जाना जाए..!!

माँ बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है..!!

चंदा ने पूछा तारों से,
तारों ने पूछा हज़ारों से..!!

Father’s Day Quotes In Hindi

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा..!!

मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है,
उन्होंने मुझपर विश्वास किया..!! Happy Fathers Day

हमारे पिताजी धरती पे भगवान् के जैसे है..!!

Quotes On Father In Hindi

कद्र करो माता-पिता की,
उनकी दुआओं में बहुत ताकत है..!!

पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता हैं..!! आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डे

Father Shayari Fathers Day Quotes Wishes

प्यार से गोद में उठाते हैं,
हर खुशी की वजह बन जाते हैं..!! हैप्पी फादर्स डे

Father’s Day Quotes

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई हैजिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है | हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें हैउस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

Dad आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता है “i love you”पिता जी आज भी मुझे जब भी किसी चीज के सपोर्ट या सलाह की जरूरत होती है तो आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं! Thank you ऐसे ही मेरे साथ बने रहने के लिए “Happy father’s day”

Father Shayari Fathers Day Wishes

Thank you so much Daddy, आप जो भी हैं और आपने हमारे लिए जो कुछ भी किया।एक अच्छा आदमी और एक अच्छा पिता कैसा होता है? यदि यह select करना हो तो वो आप होंगे! Happy fathers day

भगवान ने मुझे आप जैसा पिता देकर मुझे जीवन का सबसे अच्छा उपहार दिया! Thank you God-  “Happy fathers day papa ji”

उस व्यक्ति को जिसने मुझे जिंदगी में हमेशा सपोर्ट किया मेरी गलतियां माफ की और जो आज भी मुझे एक princess की तरह व्यवहार करते हैं। Happy Father’s Day

Fathers Day Quotes Hindi

इस संसार में एक पिता ही है जो चाहता है कि उसके बच्चे उससे भी अधिक तरक्की करें। Happy father’s day!!

जब बड़े हुए तब एहसास हुआ कि पापा हर बात सही बोलते थे। बस हम ही नादान थे जो समझ नहीं पाते थे। Happy father’s day!!

आपके बारे में क्या कहूँ पापा, मेरी तो पहचान ही आपसे शुरू होती है।Happy father’s day!!

Fathers Day Quotes Status In Hindi

वह पिता ही है जो हमारे सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनों को भूल जाता है।Happy father’s day!!

मेरी छोटी सी इच्छा पूरी करने के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहते हैं मेरे पापा। Happy father’s day!!

खुद के पाँव के छाले कभी नहीं देखे, लेकिन मेरे पैर में कभी कंकड़ भी न चुभने दिया मेरे पिता ने। Happy father’s day!!

Father’s Day Quotes In Hindi

वो मेरे पिता ही हैं जो मेरे और परेशानियों के बीच में चट्टान की तरह खड़े रहते हैं। Happy father’s day!!

पिता के शब्द दिखने में चाहे कितने भी कड़वे क्यों न हों। हकीकत में हमारे लिए अनमोल मोती होते हैं।Happy father’s day!!

किसी ने पूछा…वो कोंसी जगा है जहाँहर ग़लती, हर जुर्म औरहर हुनाह मुआफ़ हो जाता है?मेने मुस्कुरा कर कहा मेरे पापा का दिल|| Happy Fathers Day Papa ||

Fathers Day Quotes Status

खेल खेलते जब भी कोई,पापा भी बच्चा बन जाते है…सवाल अगर कोई ना आताटीचर बन कर पढ़ाते हैं…

मुझे उम्मीद है कि ऊपर जितने भी फादर्स डे कोट्स है आपको पसंद आए होंगे और इनको आप फेसबुक, ट्विटर, और व्हाट्सएप्प पर शेयर अवश्य करेंगे। तो आपको यह पिता दिवस पर कोट्स Father Day Quotes in Hindi कैसा लगा कमेंट मे जरूर बताए..

इन पोस्ट को भी पढे :-

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories