Bhai Behan Quotes Status Hindi
भाई बहन कोट्स अनमोल विचार स्टेटस
भाई बहन का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है भले ही भाई बहन में कितनी लड़ाई हो जाए, लेकिन एक दुसरे की परवाह करना नही छोड़ते है, भाई या बहन कितनी भी दूर चले जाये, लेकिन वे एक दुसरे को याद किये बिना नही रहते है और बचपन में भाई बहन के साथ बिताये पल तो अनमोल होते है,
तो चलिए भाई बहन के रिश्तो के लिए Bhai Behan Quotes Status Hindi | Bhai Behan Quotes Messages | Bhai Behan Ki Anmol Vichar | Bhai Behan Best Quotes शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपने भाई बहन के लिए शेयर कर सकते है
भाई बहन के लिए कोट्स अनमोल विचार
Bhai Behan Quotes Status Hindi
1:-
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको
2:-
लोग पूछते है, तू गम में भी इतना खुश कैसे है,
अरे मेरे हाथ पकड़ने के लिए मेरी बहन जो खड़ी है
3:-
भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो..
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है
4:-
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.
5:-
दूर जाने से भी बहन भाई का प्यार खत्म नहीं होता,
6:-
काश! मैं कम से कम इतना काबिल तो बनु,
कि मेरे बहन के हर दुःख को चुरा लू
7:-
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना,
तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती…
8:-
भाई अपनी बहन को तंग भी सब से ज्यादा करते है,
और अपनी बहनों से प्यार भी बहुत करते है
9:-
भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में रहे अटूट प्यार
10:-
बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं
11:-
चाहें कितनी भी पतली क्यों न हो जाऊ…
भाई हमेशा कहता हैं “कम खाया कर मोटी”
12:-
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
13:-
बहन के साथ बिताये बचपन के सामान कुछ नहीं
14:-
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं
15:-
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है..
16:-
मांगी थी दुआ हमने रब से..
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे..
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन..
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे
17:-
छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है,
जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है..
18:-
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसलिए उन्होनें बहन को बनाया…
19:-
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना
20:-
बहन भाई की यारी,
सब से प्यारी….
21:-
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं.
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं…
22:-
बहनें जीवन बगिया कि सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं
23:-
बहन हमारी पहली दोस्त होती है…
24:-
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं…
25:-
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है
26:-
वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास बहन है..
27:-
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा….
28:-
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे……
29:-
मेरी बहन ! तू मेरा जहान है..
30:-
बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद
31:-
भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है..
वो किसी और को तंग करने में नहीं
32:-
बहन छोटी हो या बड़ी हमेशा अपने भाई की Care करती है
33:-
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
बहन !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता
34:-
तेरी मेरी बनती नहीं पर तेरे बिना
मेरी चलती भी नहीं… Love u..मोटी
35:-
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं….
रक्षा बंधन के इन पोस्ट को भी पढे :-
- 50+ Raksha Bandhan Status In Hindi | रक्षाबंधन स्टेटस
- 50+ Raksha Bandhan Wishes In Hindi
- 100+ रक्षाबन्धन के अनमोल विचार Raksha Bandhan Quotes in Hindi
- रक्षाबंधन शायरी 2021 | Happy Raksha Bandhan Shayari