HomeFestival ShayariHoli Romantic Shayari in Hindi Wishes Status Images | होली के रोमांटिक...

Holi Romantic Shayari in Hindi Wishes Status Images | होली के रोमांटिक शायरी

Happy Holi Romantic Shayari massages Sms Wishes Shubhkamnaye in Hindi

होली के रोमांटिक शायरी मैसेज कोट्स, शुभकामनाये संदेश

Holi एक तरफ जहा ढेर सारी खुशिया लाता है तो दुसरी तरफ अपनो के बीच प्यार भी बढ़ाता है तो ऐसे में होली में दिल Romantic हो जाता है हर दिल यही चाहता है की इस होली में उसका प्यार उसके साथ रहे ताकि होली के इस खुशियों को आपस में शेयर करके होली की ख़ुशी को और भी अधिक बढाया जा सके

तो चलिए आप सबके यहां हम Holi Romantic Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने Love, Dost, Friend, Girlfriends, Boyfriends, Relation आदि सभी लोगो को शेयर कर सकते है और होली के इस ख़ुशी को भी अधिक दोगुना कर सकते है.

होली के बेहतरीन रोमांटिक शायरी

Holi Best Lovely Romantic Shayari in Hindi

Holi Romantic Shayari

तो चलिए अब इन Holi Romantic Shayari | होली रोमांटिक शायरी को आप सभी से नीचे शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपनों से शेयर जरुर करे

Holi Romantic Shayari in Hindi

ऐसा लगाया तूने प्यार का रंग
इस रंग के आगे फिकी है “होली” का रंग

Holi Romantic Shayari

प्रेम के रंग में राधा ऐसी रंग गई
भूलकर सुध-बुध सारी
दीवानी कान्हा की हो गई
जब कान्हा होली खेलने आएगा
लेकर अपने यारों की टोली
तभी खुशनुमा कहलाएगी राधा की होली

Holi Romantic Shayari

हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे
जब साथ में हो वो
जिससे जुड़े हो मोह के धागे

Holi Romantic Shayari

उन पर क्या चढ़े होली का रंग
जो रंग चुके प्यार के रंग में
उन पर क्या हो भंग का असर
जो मतवारे हैं प्रेम के भंग में

Holi Romantic Shayari for Love

मुझे होली की नहीं
तेरी प्रीत के रंग रंगना है
मुझे किसी के साथ नहीं
बस तेरे साथ जीना है

Holi Romantic Shayari 2022

रंग जो लगा है तेरे प्यार
रंग वो कभी ना छूटे
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे

Holi Romantic Shayari in Hindi

सदा खुश सदा खुश रहूँ मैं
मुझे जीने का ऐसा ढंग दो
लाल नहीं, पीला नहीं
मुझे अपने रंग में रंग दो

Holi Romantic Shayari

खूब मजेदार होगी होली
जब तुम रंग लगाओगे
पिचकारी से या गुलाल से
बताओ, कैसे रंग लगाओगे

Holi Romantic Shayari in Hindi

होली का ये रंग तो छूट जाएगा
पर तेरे प्रेम का रंग नहीं छूट पाएगा
ये होली तभी लुभावन होगी
जब तू अपने हाथो से गुलाल लगाएगा

Holi Romantic Shayari

इस बार तुम्हें अपने
प्यार के रंग में ऐसे रंग रंगुगा
छूट जाएगा रंग सारा
पर मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा

Holi Romantic Shayari

लेकर मुट्ठी भर रंग
तेरे गालों पर मैं रंग लगाऊंगा
दुनिया सोचेगी की होली मना रहे है
पर मैं तो तुम संग दिल लगाउंगा

Holi Romantic Shayari 12.

भर जाएगी हमारी खुशियों की झोली
जब साथ खेलेंगे हम प्रीत की होली

Holi Romantic Shayari in Hindi

रंगने को तुझे तेरे पीछे पीछे चलना है
तेरे गोरे-गोरे गालों पर गुलाल मलना है
सिर्फ ये होली नहीं,
ज़िन्दगी की हर होली तेरे साथ खेलना है

Holi Romantic Shayari

इस होली तुम अंग से अंग लगाना
छूटे ना जो ज़िन्दगी भर
पिया जी मोहे ऐसे रंग लगाना

Holi Romantic Shayari

रंगो से रंगना चाहता हूं मैं तुम्हारे संग
तेरे साथ में बहुत प्यारे लगेंगे होली के रंग

Holi Romantic Shayari

मारकर पिचकारी
तुझे मैं पूरा भीग दूं
आ तेरे गालों पर मैं
अपने प्रेम का रंग लगा दूं

Holi Romantic Shayari In Hindi

जैसे फूलों में खुशबू और चंदन में सुगंध है
वैसे ही तेरे प्यार से रंगा, मेरा अंग अंग है

Holi Romantic Shayari In Hindi

तेरा चेहरा और भी खिल जाएगा
जब मेरा गुलाल गालों पर चढ़ जाएगा
तुम्हें बिना लगाए रंग
मुझे होली का मज़ा नहीं आएगा

  • Happy Holi Status in Hindi Whatsapp 2022 Wishes Greetings Messages
  • Happy Holi Thoughts in Hindi Anmol Vichar Messages Status Greetings
  • Happy Holi Whatsapp Status in Hindi with Messages Greetings Shayari
  • Happy Holi Wishes in Hindi Messages Whatsapp Status Images
  • होली पर निबंध (Holi Essay in Hindi)
  • Holi Romantic Shayari in Hindi
  • सदा, सर्वदा चलेगी प्रीत हमारी
    जैसे साथ रहते हैं रंग और पिचकारी
  • Holi Romantic Shayari
  • होली के भंग में
    हम मतावरे हो गए हैं
    चढ़ा ऐसा तेरे प्यार का रंग
    हम ना चाहते हुए भी
    सिर्फ तुम्हारे हो गए
  • Best collection of Happy Holi Shayari in Hindi
  • Best collection of Happy Holi Shayari in Hindiखुशियों के सारे रंग
  • भर दे आप की झोली
  • गम की कालिख कभी ना लगे
  • इतनी खुशियां लाए ये होली
  • Happy holi sms in Hindi, Happy Holi 2022
  • तुम भी झूमे मस्ती में,
  • हम भी झूमे मस्ती में,
  • शोर हुआ सारी बस्ती में,
  • झूमे सब होली की मस्ती में… हैप्पी होली**
  • Romantic Holi shayari
  • सोचा किसी को याद करें
  • अपने किसी ख़ास को याद करें
  • किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
  • दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें
  • Happy Holi Romantic Status in Hindi with Image Photo Wallpaper Quotes Thought
  • होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
  • रंग बदलने वालों से डरें
  • हैप्पी होली इन एडंवास
  • दुनिया क्या जाने पीर पराई का
  • होली प्रतीक है
  • बुराई पर जीत अच्छाई का
  • Colorful Holi Wishes in Hindi
  • इस होली आप खुशियों के
  • हर रंग से रंग जाए
  • होली के इस पावन पर्व की
  • आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
  • राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
  • प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
  • ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
  • मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
  • Love holi shayari for bf gf in short lines
  • रंगीन मिठाई, रंगीन दुनिया
  • होली की लख-लख बधाइयां
  • Romantic holi shayari in Hindi for girlfriend
  • एक दूसरे के गालों पर
  • स्नेह का रंग लगाएं
  • आओ, मिलकर होली मनाएं
  • फूलों ने खिलना छोड़ दिया
  • तारों ने चमकना छोड़ दिया
  • होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
  • फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
  • हैप्पी होली
  • होली की रोमांटिक शायरी
  • प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
  • स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
  • ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
  • सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली..!
  • Romantic Holi Shayari In Hindi For Girlfriend
  • निकलो गलियों में बना कर टोली,
  • भिगा दो आज हर एक की झोली,
  • कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
  • वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली..!
  • Happy Holi Romantic Shayari Status in Hindi with Image Photo Wallpaper Quotes Thoughts
  • निकलो गलियों में बना के टोली, भीगा दो आज हर लड़की की चोली, मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो.. वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।
  • दिलों को मिलाने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है..
  • Happy Holi Romantic Status in Hindi with Image Photo Wallpaper Quotes Thoughts
  • दिल सपनो से Houseful है, पूरे होंगे वो Doubtful है, इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है, पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Colorful है!
  • हंसी की अबीर से रंगे आपके गाल
  • ये होली आपके लिए जो खुशियां लाए
  • वो चले सालों साल
  • Happy Holi Romantic Status in Hindi with Image Photo Wallpaper Quotes Thoughts
  • होली से आई खुशियां अपार
  • मुबारक हो होली का त्योहार
  • Holi Wishes Status in Hindi
  • ऐसे मनाना होली का त्योहार,
  • पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
  • ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
  • तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
  • Happy Holi Wishes for 2022
  • मुबारक हो आपको
  • होली का त्योहार आया है
  • खुशियों के रंग, प्यार के रंग
  • ज़िन्दगी के सारे रंग लाया है
  • बच्चे, बूढ़े और जवान
  • सबकी जुबां पर यही शब्द छाया है
  • होली है… होली है…
  • Hindi Happy Holi Wishes 2022
  • रंगों की बहार मुबारक हो
  • पिचकारी की फुहार मुबारक हो
  • आप खुशियों के हर रंग से रंगे
  • आपको होली का त्योहार मुबारक हो
  • तो आप सबको ये होली के रोमांटिक शायरी | Holi Romantic Shayari खूब पसंद आये होंगे तो इन्हें आप शेयर भी जरुर करे
  • होली के इन पोस्ट को भी पढ़े:-
4.9/5 - (51 votes)
Share करे
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. Very nice shayari..

    इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
    मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
    चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
    मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close button