HomeFestival Shayariवैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड के लिए दिल को छूने वाली शायरी: जो...

वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड के लिए दिल को छूने वाली शायरी: जो करेगी आपके प्यार का इज़हार

Valentine Day Best Shayari Status for boyfriend in Hindi

वैलेंटाइन डे पर शायरी स्टेटस बॉयफ्रेंड के लिए हिन्दी रोमांटिक शायरी स्टेटस

Valentine Day Shayari Status – 14 फरवरी यानि Valentine Day का दिन है तो हर प्रेमिका अपने बॉयफ्रेंड के लिए शायरी स्टेटस शेयर करती है तो हम इस वैलेंटाइन पर आज आप सबके लिए Valentine Day Shayari Status for boyfriend लाये है जिन्हें आप पुरुष साथी के शेयर कर सकते है बोल सकते है और उन्हें इस तरह अपने प्यार का अहसास भी करा सकते है

तो चलिए इन Valentine Day Shayari Status को नीचे एक एक लिख रहे है जिन्हें आप अपने लव के साथ शेयर जरुर करे

वैलेंटाइन पर अपने साथी मित्र के लिए रोमांटिक शायरी स्टेटस

Valentine Day Hindi Shayari Status for boyfriend

Valentine Day Shayari for boyfriend

यहा हम आपको शायरी स्टेटस Valentine Day Shayari Status for boyfriend शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी दुसरे मित्र के साथ शेयर कर सकते है

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 1.
कुछ इस कदर
तुमने मेरा दिल चुराया है
मुझे तेरा सब कुछ भाया है
आज कल खुद की कोई सुध नहीं
तू ही मेरे ख्यालों में छाया है

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 2.
हर पल सांसों में तू समाने लगा है
हर पल तेरा ही ख्याल आने लगा है
तेरी यादों में बेचैन रहती हूं
मेरे दिल का सुकून तू चुराने लगा है

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 3.
तू मुझमें पूरी तरह समा गया है
तू दिल को इतना भा गया है
हमने तो कह दी दिल की बात
तुम भी कर दो इजहार
अब तो वैलेंटाइन भी आ गया है

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 4.
हर रात मेरे सपनों में आते हो
मुझ संग प्रेम के गीत गाते हो
तनहाई की सूखी जमीन पर
तुम बदल बन बरस जाते हो

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 5.
तेरे इश्क़ का पिया ज़ाम है
तू ही मेरी सुबह और शाम है
तेरा तो पता नहीं पर
मेरी पूरी जिंदगी तेरे नाम है

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 6.
तूने ऐसी इज्जत बक्शी
कि तुझे दिल देने पर मजबूर हो गए
काम वो कर दिया इश्क़ में
कि ज़माने भर में मशहूर हो गए

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 7.
वेलेंटाइन डे कोई दिन नहीं
सच्चे प्यार करने वालों का दिन है
प्यार में दिल वालों का दिन है
अब मैं भी अपने प्यार का इज़हार करती हूं
खुलकर कहती हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 8.
मेरी चांदी हो, मेरा सोना हो
मेरी हंसी हो, मेरा रोना हो
उम्र भर तुम्हे बेशुमार चाहेंगे
चाहे मेरे नसीब में तू हो, ना हो

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 9.
For all lovers
This is a shiny day
Happy Valentine Day

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 10.
मैं वो शख्स बन गई हूं
जिसके लिए तुम्हारी खुशियां
खुद की खुशी से भी बढ़कर है
तुमसे नाता जोड़े बगैर
तेरी हमदम बन गई हूं

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 11.
कभी ना खत्म होने वाली
मैं कहानी बन गई
तूने इतना चाहा कि
मैं तेरी दीवानी बन गई
तेरे नाम से ही छलक जाए
उन आंखों का मैं पानी बन गई

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 12.
मेरे दिल की गहराइयों में
कल जहां खुदा होते थे
आज वहीं तुम्हारा चेहरा है
तुमसे प्यार इतना गहरा है
तभी तो यादों में तेरा पहरा है

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 13.
मेरी तन्हाइयों में
तेरी यादों का पहरा है
मेरी आंखो में छाया
तेरा चेहरा है
लफ़्ज़ों में कैसे कहूं कि
तुमसे इश्क़ कितना गहरा है

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 14.
बिना सोचे समझे तुझे बांहों में भर लूं
सबके सामने तेरी बाईयां धर लूं
दुनिया भी देखती रह जाए
जी करता है तुझसे इतना प्यार कर लूं

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 15.
प्यार ना करने की वकालत
जहान सारा करता है
कोई लाख पहरे लगा ले
प्यार होकर ही रहता है
हम भी तुम पर दिल हार बैठे
ना चाहते हुए भी प्यार कर बैठे

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 16.
कब तक चुप बैठूं बहुत चुप रह लिया
जुदाई का गम अब बहुत सह लिया
अब मुझे सिर्फ तुम्हारे साथ जीना है
ऐसा ज़माने भर से कह दिया

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 17.
तुमसे जुदाई का जहर
अब नहीं पीना है
वैलेंटाइन डे पर कह भी दो
कि मुझे भी तेरे संग जीना है..

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 18.
वैलेंटाइन डे के दिन इजहार करती हूं
आज से मैं अपनी जिंदगी तेरे नाम करती हूं

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 19.
मेरे दिल में खुशियों का
कमल खिल गया
तुम्हारे रूप में मुझे भी
मेरा सच्चा प्यार मिल गया

Valentine Day Shayari Status for boyfriend 20.
दिल करता है बहुत शोर करूं
तुमसे प्यार का इजहार चारों ओर करो

तो आपको ये सभी Valentine Day Shayari Status for boyfriend | वैलेंटाइन डे शायरी स्टेटस जरुर पसंद आये होंगे कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे

Valentine डे के इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े-

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories