Happy Guru Purnima Status 2022 | गुरु पूर्णिमा स्टेटस

1
Happy Guru Purnima Status in Hindi

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष आषाढ़ महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं, इस दिन लोग गुरु की पूजा करते हैं। साधु-संतों को पूजते हैं। यह पर्व अपने आराध्य गुरु को श्रद्धा अर्पित करने का महापर्व है। गुरुब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेव महेश्वर: , गुरु साक्षात्परब्रह्म तस्मैश्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं। तो हम आपके और आपने गुरु के लिए लाए हैं कुछ प्यारे-प्यारे Happy Guru Purnima Status जो आप उन्हें भेज सकते हैं, या फिर उनकी याद में अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सांझा कर सकते हैं।

गुरु पूर्णिमा स्टेटस 2022

Happy Guru Purnima Status in Hindiअक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

Happy Guru Purnima Status 2022

आपसे सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,

सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।

हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

Happy Guru Purnima Status in Hindi

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,

गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Happy Guru Purnima Status 2022

जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,

उसके कदमों में एक दिन ये सारा जहान होता है।

हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

गुरु पूर्णिमा स्टेटस

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण,

शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।

हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

 

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,

हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,

बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर

बनाये रखना अपना प्यार।

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु पूर्णिमा स्टेटस 2022

गुरुवर आपके उपकार का,

कैसे चुकाऊं मैं ऋण,

लाख कीमती धन भला,

गुरु है मेरा अनमोल।

गुरु पूर्णिमा की बधाई!

Happy Guru Purnima Status in Hindi

सभी गुरुजनों के चरणों में नमन जिन्होंने हमारे अंदर ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित किया।

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,

तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई!

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु पूर्णिमा स्टेटस

करता करें ना कर सके, गुरु करें सब होय

सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय

मैं तो सात समुद्र की मसीह करुं, लेखनी सब बदराय

सब धरती कागज करुं पर, गुरु गुण लिखा ना जाय

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!

गुरु वह तेज है जिसके आने से सारा अंधकार खत्म हो जाता है।

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Happy Guru Purnima Status in Hindi

मेरे जीवन को सार्थक बनाने के लिए गुरु जी आपका धन्यवाद।

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु पूर्णिमा स्टेटस

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर,

मेरे गुरु के चरणों में नमस्कार

मेरे गुरु जी आशीष रखियें,

आपके ही चरणों में अर्पित जीवन।

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Happy Guru Purnima Status in Hindi

जो बनाए हमें मानव

और दे सही-गलत की पहचान

भाग्य के उन निर्माताओं को

हम करते हैं कोटि कोटि नमन!

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

गुरु पूर्णिमा स्टेटस 2022

माता-पिता ने जन्म दिया,

पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है,

ज्ञान चरित्र और संस्कार की, हमने शिक्षा पाई है।

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Happy Guru Purnima Status in Hindi

शांति का पढ़ाया पाठ,

अज्ञानता का मिटाया अंधकार,

गुरु ने सिखाया हमें,

नफरत पर विजय है प्यार।

गुरु पूर्णिमा की बधाई!

Happy Guru Purnima Status 2022

Happy Guru Purnima Status 2021गुरु बिन ज्ञान नहीं,

ज्ञान बिन आत्मा नहीं,

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन हैं।

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

Happy Guru Purnima Status in Hindi

जब तक आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की रोशनी रहेगी,

मेरे जीवन में कोई अंधकार नहीं होगा।

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Share करे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here