1HindiShare.Com

Best Hindi Blog Website for Hindi English Shayari Status Wishes Quotes Whatsapp Facebook Festival collection.

Festival Collection Festival Shayari

नवरात्रि पर शायरी – Happy Navratri Shayari in Hindi Status Images

Happy Navratri Shayari in Hindi Status Images

नवरात्रि पर शायरी

नवरात्रि हिन्दू धर्म का बहुत ही प्रसिद्द त्यौहार है जो की माँ दुर्गा के नव रूपों की पूजा का त्यौहार है, जो नवरात्र के 9 दिन बहुत ही शुभ माने जाते है क्युकी ऐसी मान्यता है की नवरात्र में माँ दुर्गा शक्ति अपने नौ रूपों की देवियों के साथ घर घर विराजती है, जिससे नवरात्र के दिनों में माँ दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है, तो चलिए इस नवरात्र में आप सबके लिए नवरात्रि शायरी शेयर कर रहे है.

तो आईये इस नवरात्र में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते हुए सभी के बीच यहाँ Navratri Shayari शेयर करते है जिन्हें आप इन नवरात्रि शायरी को सोशल मीडिया Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram जैसे अनेको अनेको मीडिया पर शेयर करके अपनों को नवरात्रि की Navratri Shayari के रूप शुभकामनाये दे सकते है.

नवरात्रि शायरी हैप्पी नवरात्रि शायरी

Navratri Shayari in Hindi Font

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी।

Navratri Hindi Shayari

Navratri Shayari

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

Navratri Shayari In Hindi 2024

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

Navratri Shayari in Hindi

बसे हो प्रभु तुम इस
जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से
जगती है अलख
कुछ करने की
जन जन में..

Navratri Shayari    

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

Whatsapp Shayari Navratri In Hindi Download

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…

Navratri Par Shayari    

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

Happy Navratri Image Durga Pooja Photo Picture HD Wallpaper Download Hindi

Navratri Latest Shayari in Hindi

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

Navratri Facebook Shayari in Hindi

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्री..

Navratri Par Shayari    

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.

Best Line on Navratri Shayari in Hindi

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन

राम नवमी पर शायरी शुभकामनाये स्टेटस

Navratri Shayari Shubhkamnaye

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

Navratri Shayari in Hindi

मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं!!!

Navratri Shayari in Hindi

Happy Navratri Shayari

बाजरे की रोटी
आम का अचार
सूरज की किरणें
खुशियों की बहार
चंदा की चांदनी
आपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

Navratri Slogan Shayari in Hindi

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

Navratri Naare Shayari    

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,

माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,

बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

Navratri Hindi Shayari    

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
जय माता दी..

Navratri Quotes Shayari Hindi

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।

Navratri Slogan Shayari in Hindi

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
जय माँ दुर्गा

Navratri Shayari for Friends in Hindi

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
जय माता दी ।

नवरात्रि शायरी | नवरात्रि शायरी | शुभ नवरात्रि शायरी | हैप्पी नवरात्रि शायरी

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
जय माता दी।

Navratri Facebook Shayari     

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको शुभ कामनाएं।
जय माता दी।

Navratri Whatsapp Shayari    

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

नवरात्रि पर स्टेटस

Navratri Shayari 2024

“माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है,

माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है,

बिगड़े काम बनानेका ये पर्व है,

“भक्ति” का “दियादिलमें_जलाने” का पर्व है…

नवरात्रि…शुभ नवरात्रि..!

Happy Navratri Shayari | Happy Navratri Ki Shayari | Happy Navratri Shayari | Navratri Shayari

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

इन्हें भी पढ़े :- 

Share करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *