HomeFriendship Shayariदोस्ती के लिए शायरी Dosti Shayari Friendship Shayari Status in Hindi

दोस्ती के लिए शायरी Dosti Shayari Friendship Shayari Status in Hindi

दोस्ती वो रिश्ता होता है जिसमे खून का रिश्ता तो नही होता है लेकिन यह दोस्ती का रिश्ता अपनों के खून के रिश्ते से भी कही ज्यादा साथ दे जाता है इसलिए तो अक्सर लोग अपने दोस्ती, यारी की मिशाल देते है, ऐसे में अपने दोस्तों के दोस्ती के लिए अगर Facebook, Whatsapp, Twitter या अन्य किसी भी माध्यम से दोस्ती का Status update करना चाहते है तो आपके लिए यहा दोस्ती शायरी, दोस्ती निभाने की शायरी, Dosti Shayari, Friendship Shayari, Hindi Dosti Shayari Status शेयर कर रहे है.

तो आप भी इन दोस्ती की शायरी, फ्रेंडशिप की शायरी को अपने दोस्त यार के लिए Dosti Shayari Status, Dosti Shayri Facebook Whatsapp Status, Friendship Shayari,  Friendship Shayari, Friendship Shayari In Hindi, Best Friend Status In Hindi अपडेट कर सकते है.

दोस्ती की शायरी दोस्ती शायरी Friendship Shayari Dosti Shayari Best Friend Shayari In Hindi

Dosti Shayari Friendship Shayari in Hindi –

आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,,
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती
वैसे ही रहेगी जैसे आज है

Friendship Shayari

दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।

दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।

प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।

पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।

Friendship Shayari In Hindi

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।

Best Friend Status In Hindi

Dosti Shayari image photo wallpaper hd download

कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।

Dost Ki Tareef Shayari In Hindi

आसमान हमसे नाराज है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि
चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है.

Dosti Nibhane Ki Shayari

अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना।

Dost Ki Tareef Shayari In Hindi

हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,

कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,

हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,

दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है।

Dost Ke Liye Dua Shayari

कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!

एटीट्यूड गर्ल शायरी Attitude Shayari for Girls in Hindi

Shayari Dosti Ki Yaad

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।

Funny Friendship Shayari

दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है!!

Best Friend Shayari In Hindi

ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।

Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

100+ FB Status | Facebook Status for Love Attitude in Hindi

Shayari For Boyfriend

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,

दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,

यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,

दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का!!

Friendship Shayari Sad

रिश्तों से बड़ी जरुरत क्या होगी,
दोस्ती… से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल,
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी।

Friendship Shayari

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

Friend Ke Liye Shayari

दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!

दोस्ती निभाने की शायरी

ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।

याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।

कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।

दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।

दोस्ती की शायरी

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग़ों की रोशनी से ढूंढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता!!

अटूट दोस्ती शायरी

तारों में अकेले चांद जगमगाता है।

मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।

काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।

क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।

दोस्ती शायरी दो लाइन

इस दोस्त की हर खता को माफ कर देना,
हर गीले हर शिकवे को दिल से साफ कर देना,
अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ,
दुख हो या सुख आधा आधा कर लेना..

दोस्ती पर शायरी

हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी।

आँखे कुछ नम तो रहेगी।

ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे

हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।

शायरी दोस्ती की तारीफ

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

शानदार दोस्ती शायरी

हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।

दोस्ती शायरी इन हिंदी

शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।

गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

शायरी दोस्ती की याद

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।

गुड नाईट दोस्ती शायरी

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

व्हाट्सएप्प शायरी Whatsapp Shayari in Hindi

सच्ची दोस्ती शायरी

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

दोस्ती शायरी हिन्दी मे

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।

इन शायरी को भी पढ़े :- 

Share करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories