मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Wshes Quotes Shayari
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti
पल पल सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
मकर संक्रांति शायरी शुभकामना ये Makar Sankranti Shayari
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग
मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Shayari
पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें..
मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Shayari
गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग
- गणतंत्र दिवस रिपब्लिक डे पर थाट्स इन हिन्दी | 26 January Thoughts in Hindi
- 26 January Poem in Hindi Gantantra Diwas | 26 जनवरी कविता रिपब्लिक डे पोएम हिन्दी
- गणतंत्र दिवस पर नारे | Republic Day Slogans in Hindi 26 January Nare
- 26 January 1 Lines in Hindi | 26 जनवरी रिपब्लिक डे गणतंत्र दिवस पर 1 लाइन
- 26 January 2 Lines in Hindi | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रिपब्लिक डे पर 2 लाइन
Makar Sankranti Shayari Status Whasapp Facebook in Hindi
तन में मस्ती
मन में उमंग
चलो सारे एक
संग आज उड़ायें
आकाश में पतंग
उछाले हवा में संक्रांति के रंग
Makar Sankranti Shayari in Hindi
मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
Makar Sankranti Best Shayari 2023 in Hindi
दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की शुभकामना सबसे पहले
सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें अपार
Makar Sankranti Best Wishes Shayari Quotes Status in Hindi
बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार
सूरज की किरणें, चाँद की चाँदनी
और अपनों का प्यार
हर जीवन हो खुशहाल
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की |
Makar Sankranti Shayari
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें
Makar Sankranti Shayari
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खाश को याद करे
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की सुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे |
Nice Best happy makar Sankranti shayari 2021