HomeFestival Collection100 Makar Sankranti Shayari in Hindi Wishes Status Images | मकर संक्रांति...

100 Makar Sankranti Shayari in Hindi Wishes Status Images | मकर संक्रांति शायरी

Makar Sankranti Shayari – मकर संक्रांति का त्यौहार प्रत्येक साल 14 जनवरी को मनाया जाता है जो की धूमधाम और हर्सोल्लास का पर्व है, भारत के अलग अलग राज्यों में इसे इसे नामो से जैसे खीचड़ी, मकर संक्रांति से जाना जाता है, तो चलिए इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लोगो को शुभकामना देने के लिए आपके लिए Makar Sankranti Shayari शेयर कर रहे है,

जिसे आप Sankranti Quotes, WhatsApp Status, Facebook, Whatsapp Status, Messages & Greetings to wish Happy Makar Sankranti 2023, मकर संक्रांति विशेस, SMS & ग्रीटिंग्स इन हिंदी शेयर कर सकते है और यहा शेयर किये हुए शुभकामनाओं से आप मकर संक्रान्ति पर प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते है

मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Shayari in Hindi

त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति 2023

मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Shayari Hindi

दिल को धडकन से पहले

दोस्तों को दोस्ती से पहले

प्यार को मोहब्बत से पहले

ख़ुशी को गम से पहले

आपको कुछ दिन पहले

मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले

मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Wishes Shayari Hindi

तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग

मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Best Wishes Shayari Status Hindi

Makar Sankranti Shayari image photo wallpaper hd download

मंदिर की घंटी, पूजा की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार

मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Shayari in Hindi

मंदिर की घंटी

आरती की थाली

नदी के किनारे

सूरज की लाली

ज़िन्दगी में आये

खुशियों की बहार

मुबारक हो आपको

मकरसंक्रांति का यह त्यौहार

मकर संक्रांति Shayari Hindi

मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति

मकर संक्रांति शायरी Makar Sankranti Shayari Hindi

मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग

दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार

मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार

बेस्ट हैप्पी मकर संक्रांति 2023 शायरी

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

बेस्ट हैप्पी मकर संक्रांति 2023 शुभकामनायें शायरी

बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना
यारो के साथ पतंगे उड़ाना
बहुत सही था यार वो ज़माना
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

Makar Sankranti Shayari in Hindi

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना

Makar Sankranti Shayari Status in Hindi

सभी लोगों को मिले सन्मति,

आज है मकर संक्रांति,

मित्रों उठ गया है दिनकर,

चलो उडाये पतंग मिलकर

Makar Sankranti Shayari Wishes in Hindi

पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ‘ “मकर संक्रांति”
हैप्पी संक्रांति

Makar Sankranti Shayari in Hindi

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति

Happy Makar Sankranti Shayari in Hindi

तन में मस्ती मन में उमंग

देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन

होकर साथ हम उड़ायें पतंग

और भर ले आकाश में अपने रंग

पतंगों का नशा,
मांझे की धार,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार
“हैप्पी मकर संक्रांति”

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति

मीठे गुड में मिल गये तिल

उडी पतंग और खिल गये दिल

हर दिन सुख और हर पल शांति

मुबारक हो आपको ये मकरसंक्रांति

Share करे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories