शायरी शब्दों के वो समूह होते है जो थोड़े से शब्दों के जरिये बहुत बड़ी बाते कह दिया जाता है तो आप भी यदि शायरी शेयर करना चाहते है तो आपके लिए हिंदी में शायरी | शायरी हिंदी | शायरी कर रहे है जिसे आप हिंदी में शायरी Facebook, Whatsapp या अन्य किसी भी सोशल मीडिया में शेयर करना चाहते है तो यहा दिए गये हिंदी में शायरी | शायरी हिंदी | शायरी को Hindi Shayari Whatsapp Status के रूप में अपडेट कर सकते है.
हिंदी में शायरी | शायरी हिंदी | शायरी
Hindi शायरी –
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।
शायरी हिन्दी
दुःख अपना हमको बताना नहीं आता,
पर तुमको भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता,
एक बार तो गले लगाकर पूछते ,
कैसे दिल का एक एक दर्द बाहर नहीं आता..
शायरी मोहब्बत का
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
शायरी संग्रह
तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िन्दगी से हम,
ठुकरा ना दें जहाँ को कहीं बेदिली से हम,
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांगी हमने,
दूसरों को खुश करते करते खूब रोये हैं हम..
शायरी sms
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
शायरी दर्द वाली
तुझे देखने को ये दिल तरसता है,
एक तेरे इंतज़ार में ही ये तड़पता है,
कैसे समझाऊँ मैं इस नादान दिल को अपने,
जो मेरा होकर भी बस तेरे लिए धड़कता है।
शायरी हिंदी में
खामोशी से बिखरना आ गया है,
हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
हमें भी अब बदलना आ गया है,
बेहतरीन लव शायरी
हिचकियाँ कहती हैं कि आप
याद तो बहुत करते हो हमें,
पर लबों से बयाँ नहीं करोगे
तो एहसास कैसे करेंगे हम
हिंदी शायरी दो लाइन
वफ़ा के रंगों में रंगी है हर शाम आपके लिए,
हैं ये नज़र और हर सांस आपके लिए,
महकते रहो आप सदा फूलों की तरह,
है इस ज़िन्दगी की हर सुबह और हर शाम आपके लिए।
एटीट्यूड गर्ल शायरी Attitude Shayari for Girls in Hindi
शानदार शायरी हिंदी
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है
दमदार शायरी इन हिंदी
तुम्हारे हुस्न को निखारती कोई शक्ति जरूर है,
हर अदा तुम्हारी इश्क़ से भरपूर है,
है खुदा ने बख़्शा गज़ब का तुम्हे नूर है,
तुम्हारे दीदार-ए-हुस्न से हमें होता नशा भरपूर है।
सबसे बेस्ट शायरी
सर्द रातों में सताती है जुदाई तेरी,
आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी,
तू तो कहता था बिछड़ के सुकून पा लेंगे,
फिर क्यों रोती है मेरे दर पे तन्हाई तेरी।
हिंदी शायरी लिखा हुआ
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
Whatsapp हिंदी शायरी
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
हिंदी शायरी दो लाइन
मैं तेरी गलियो में आवारा वन जाता हूँ,
बस तेरी गलियां याद रहतीं है,
और मैं अपना ठिकाना भूल जाता हूँ।
हिंदी शायरी लिखा हुआ चाहिए
शाम भी खास है वक्त भी खास है,
इसका तुझे भी एहसास है मुझे भी एहसास है,
और उस रब से क्या चाहिये,
जब मैं तेरे साथ हूँ और तू मेरे साथ है।
हिंदी शायरी प्यार
रूठ गया दिल जब वो खफा हुए,
टूट गया दिल जब बेवफा हुए,
गम इस बात का नहीं की वो हमे छोड़ गए,
दर्द तो तब हुआ जब हमारी आखों के सामने किसी और के हुए..
दर्द शायरी हिंदी
तेरा चेहरा रात का तारा लगता है,
ये तारा कितना प्यारा लगता है।
तुझसे मिल कर इमली भी मीठी लगती है,
और तुझसे बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है।
100+ FB Status | Facebook Status for Love Attitude in Hindi
शायरी मोहब्बत
हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे,
हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे,
ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे।
सबसे बेहतरीन शायरी
जुड़कर टूटना ,टूटकर जुड़ना,
कैसे रोकूं इस दिल का रोना,
तेरे इश्क़ ने दिया है सुकून इतना,
जाने के बाद तेरे हर पल लगे सुना सुना
व्हाट्सएप्प शायरी Whatsapp Shayari in Hindi
लव शायरी हिंदी में 2020
हमने सिर्फ मोहब्बत करना सीखा है,
क्योंकि नफरतो का कोई ठौर नही होता,
हमने तो सिर्फ तुझसे प्यार करना सीखा है,
इसके अलाबा मुझे कुछ और नही आता।
दर्द शायरी लव
तेरी यादे भी क्या गजब की थी उनमे मैं चूर हो रहा हूँ,
लिखता हूँ सिर्फ तेरे ही बारे में और मशहूर हो रहा हूँ।
बेहतरीन लव शायरी
हँसते रहो सदा हँसने में क्या ग़म है,
दुनिया में परेशानी किसको कम है,
ख़ुशी-ख़ुशी बिताओं यह ज़िन्दगी अपनी,
क्योंकि इसी का नाम तो कभी ख़ुशी कभी ग़म है।.
इन हिन्दी शायरियों को भी पढ़े :-
- लव शायरी प्यार शायरी Love Shayari | Love Shayari Status in Hindi
- हिन्दी शायरी – हिन्दी शायरी स्टेटस Hindi Shayari
- प्यार में जुदाई की शायरी Judai Ki Shayari Love Status in Hindi
- लड़कीयो की तारीफ की शायरी Ladkiyon Ki Shayari
- 2 Line Love Shayari In Hindi प्यार के लिए दो लाइन की शायरी
सादर, जय जोहार..!