इस साल 15 अगस्त को 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य मे इस आजादी के पावन पर्व को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है, तो चलिये इस पोस्ट मे आजादी के इस अमृत महोत्सव के लिए आजादी का अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं Aajadi Ka Amrit Mahotsav Wishes in Hindi शेयर कर रहे है, जिसे आप हर घर तिरंगा फहराते हुए इन अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं को लोगो के साथ, सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है,
आजादी का अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं
Aajadi Ka Amrit Mahotsav Wishes in Hindi
जश्न ए आज़ादी के अमृत महोत्सव का देखो अनुपम उत्सव है
भारत माता की जयकार का चहुं दिश गूंज रहा जो कलरव है ।
आजादी के इस अमृत महोत्सव पर चारो ओर खुशिया छाई है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर घर इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं..
आजादी के इस अमृत महोत्सव पर..
आओ मिलकर करे हमसब संकल्प अब।
नव-भारत के निर्माण को करना होगा देश-मंथन
अमृत को खोज कर करना होगा आविष्कार अब।
आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी को मिलकर मनाना है,
जन जन की भागीदारी से भारत को फिर से विश्वगुरु बनाना है।
Aajadi Ka Amrit Mahotsav Best Wishes in Hindi
एक महोत्सव देश के त्याग और बलिदान का
एक महोत्सव देशभक्ति की भावना के अनुराग का
आजादी का अमृत महोत्सव देश की वीरों के बलिदान का।
मेरा देश, मेरा वतन, मेरा यह चमन,
शांति के, उन्नति के उद्देश्य को नमन ।
किसने बदला पथ प्रगति और विकास का,
बदल दिया रुख, धरती और आकाश का ।
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है,
आजादी का अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभ कामनायें।
देखो शुभ घड़ी है आई,
75 साल बाद ये आजादी का अमृत महोत्सव है आई
अपने साथ ढेरो खुशिया लायी।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं
आजादी का अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं
साथी हाथ बढ़ाना, मिलकर आगे बढ़ते जाना
मिलकर सभी ये आजादी का अमृत महोत्सव मानना।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं…
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा,
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
मेरे प्यारे सभी देशवासियों को
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !
आजादी का अमृत महोत्सव है अमूल्य रत्न
इसे मिलकर सभी मनाने का करे प्रयत्न ।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं !
Aajadi Ka Amrit Mahotsav Par Wishes
एकता और अनुशासन से भारत माता की सब मिल जयकार करें
विश्व गुरु बन उभरे भारत फिर मिलकर कुछ ऐसा सहकार करें ।
आजादी का 75वे साल पर अमृत महोत्सव मिलकर करे ।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है !
आजादी का अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभ कामनायें।
हम सभी का साथ हो, जन जन का प्रयास हो,
ऐसा आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी का खास हो,
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं !
देश के प्रहरी मिलकर पैगाम दे ।
तेरे लिए हम झुककर सलाम दे ।
मै न रहूं मेरा देश आबाद रहे ।
चहूंओर बस इसका ही नाम रहे ।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं !
Aajadi Ka Amrit Mahotsav Shubhkamnye
अमृत महोत्सव की कहानी लिख दूंगी मैं।
आन, बान, शान हौसलों की उड़ान लिख दूंगी मैं।
जो रहा गौरवशाली भारत का इतिहास लिख दूंगी मैं।
जयहिंद, वंदेमातरम, इंकलाब जिंदाबाद का नारा लिख दूंगी मैं।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं !
रगों में रवानी, वीर शहीद की जवानी लिख दूंगी मैं।
सभ्यता सँस्कृति को भारत की पहचान लिख दूंगी मैं।
जहां सर्वधर्म समभाव से अपनाते है वो बात कहूंगी मैं।
हो रहा जो विश्व मे देश के विजय का शंखनाद, जयघोष कर दूंगी मैं।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं !
Aajadi Ka Amrit Mahotsav Ki Shubhkamnye
तिंरगे में लिपटा मै तन चाहता हूँ ।
माँ तेरे प्रेम में डूबा मै मन चाहता हूँ ।
तेरी ओर जो देखे मै फना कर दूँ उसे ।
तेरे लिए लूटाना अपना सर्वस्य चाहता हूँ ।।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !
हम सभी ने मिलकर ठाना है,
आजादी का अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाना है।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !
भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, झांसी की रानी की कहानी लिख दूंगी मैं।
हो रहा जो हर क्षेत्र में सफल, सफलता का प्रमाण है।
सोने की चिड़िया वाला देश ओलंपिक में सोना ला रहा है।
Aajadi Ka Amrit Mahotsav Ke Wishes
ज्योत से ज्योत जलाओ
मिलकर सभी आजादी का अमृत महोत्सव मनाओ।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं !
भारत माँ हर रोज जल रही, देश विरोधी नारों से,
दिल्ली भी लाचार दिख रही, इन देशी गद्दारों से।
सत्ता के लालची भेड़िये, कहाँ किसे कब खा जाएँ,
शासक ही शोषक बन जाये, तो कैसे हम बच पाए।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !
आजादी के डगर के हम थे दीवाने ।
धरती हमारी माशूका हम थे परवाने ।
देश की आन के थे हम सब रखवाले ।
दिल के थे साफ सूरत के थे हम काले ।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं !
आजादी के पचहत्तरवे वर्ष की खुशी का उत्सव लिख दूंगी मैं।
अपनी जुबानी आजादी के
अमृत महोत्सव की अंनत शुभकामनाएं लिख दूंगी मैं।
माँ भारती को कर प्रणाम गर्व से “हिंदुस्तानी हूं” कह दूंगी मैं ।।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं !
आजादी का अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं
वीरो को याद रखना
हॅसते ही झूल गए फासी वाले फंदो पर,
वो क्रांतिकारीयो की कुर्बानी याद रखना।
वैरो को याद करते हुए ये आजादी का अमृत महोत्सव मानना।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !
मिलकर आजादी का जश्न मनाएगे
ये आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगे।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमको जाना है।
माँ भारती के आँचल को खुशियों से भर देना है।
वीर सपूत, कर्मवीर, माँ का लाल कहलाता है।
ऐसे भारत के वीर पुत्र को नमन हमारा है ।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !
आओ हर घर घर तिरंगा पहराए
आजादी के 75वे साल को मनाए
मिलकर सभी आजादी का अमृत महोत्सव मनाए।
Aajadi Ka Amrit Mahotsav Par Shubhkamnye
खेलें है हजारों लाल खून की होली,
कितनी ही माताओं की खाली हुई झोली ।
अनगिनत सुहागिनों के मिट गई माथे की रोली,
तब सजी भारत माता की आजादी की डोली ।
भारत का वीर जवान हूं मैं ,
ना हिदू, ना मुसलमान हूं मैं,
जख्मों से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं,
भारत का वीर जवान हूं मैं।
आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी को मिलकर मनाना है,
जन जन की भागीदारी से भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं….
तो आप सभी इस आजादी का अमृत महोत्सव को सभी के साथ मिलकर खूब खुशियो के साथ मनाए, और आपको आजादी का अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं Aajadi Ka Amrit Mahotsav Wishes in Hindi कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए। और लोगो के साथ इन शुभकामनाएं को शेयर जरूर करे।
इन्हे भी पढे –
- आजादी का अमृत महोत्सव पर स्टेटस
- आजादी का अमृत महोत्सव पर नारे
- आजादी का अमृत महोत्सव पर शायरी
- आजादी का अमृत महोत्सव पर कविता
- 15 August Anmol Vichar In Hindi
- 15 August 2 Line Status in Hindi
- स्वतंत्रता दिवस पर नारे
- 15 अगस्त पर शायरी
- स्वतंत्रता दिवस पर कविता
- 15 August Wishes in Hindi
- 15 August Status in Hindi