Happy Independence Day Shayari in Hindi
15 August Happy independence Day – हमारा देश भारत 15 August सन 1947 को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ तब से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को हम सभी भारतीय इसे स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते है जो हम सभी भारतीयों के लिए यह 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास होता है
तो चलिए इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी के लिए स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी शेयर कर रहे है जिन्हें आप इन 15 August Shayari को शेयर कर सकते है
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
15 August, Independence Day Hindi Shayari 2024
वतन की आजादी के लिए जान दी थी
अब वतन पर जान कुर्बान है
यही हस्ती है हमारी, यही हमारी जान है
गजब के थे वो बलिदानी
आजादी के लिए मर मिटे
वो देशभक्त अभिमानी
जब हजारों वीरों ने
अपनी जान गंवाई थी
तब जाकर हमने
स्वतंत्रता पाई थी
15 August Happy Independence Day 2024 Shayari
आजादी में जीने वालों
तुम क्या गुलामी को
तुम्हारी ये आजादी ही
स्वाभिमनीयों कि देन है
स्वतंत्रता से जीने का गौरव प्राप्त हुआ
15 के दिन ही नए भारत का उदय हुआ
हमें हमारी जान बहुत प्यारी है
जान से ज्यादा हमारी शान प्यारी है
हमारी शान से ज्यादा जान प्यारी है
और जान से ज्यादा तिरंगे की शान प्यारी है..
15 August 2024 Shayari
हर दुख मंजूर होगा
हर लानत मंजूर होगी
लेकिन तिरंगे के ऊपर
एक भी लांछन मंजूर नहीं होगा
हमारा देश, हमारी जान
मुबारक हो आपको स्वतंत्रता का अभिमान
बुरा कहोगे, सह लेंगे
गाली दोगे, चुप रह लेंगे
तुम्हारा हर जुल्म बर्दास्त कर लेने
लेकिन तिरंगे के ऊपर बुरी नजर डाली
तो वहीं तो तुमको फोड़ देंगे
15 अगस्त की शायरी
हजारों कुर्बानियों को तुम
यूहीं व्यर्थ मत जाने देना
ज्यादा ना सही
बस कुछ देर उन्हें याद कर लेना
सबसे अच्छा देश हमारा कहलाएगा
जब ऊंचा तिरंगा हमारा लहराएगा
Independence Day Shayari 2024
वतन के लिए सब कुछ कर जाएंगे
देश की दुश्मनों को सबक सिखाएंगे
और अगर देनी पड़े जान
तो वो भी हंसते-हंसते दे जाएंगे
ऐ मेरे वतन, तुझ पर कुर्बान मेरी जान है
तुझसे ही हस्ती, तू ही मेरी शान है
अपने खून से देश की मिट्टी सजा दी
इस देश की आजादी के लिए
उन्होंने हंसते हंसते अपनी हस्ती मिटा दी
जब तक जान थी उनमें, लड़ते रहे वो
अपनी लाश बिछा दी
धन्य थे वो लोग
जो देश के लिए कुर्बान हो गए
हमें आजादी देकर
वो अमर बलिदानी महान हो गए
देश के हर कोने में
आजादी की गूंजे शहनाई
स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई..
15 August Shayari
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई…
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान…
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान…
इसलिए हम कहते है मेरा देश महान..
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें।
15 August Shayari In Hindi
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
15 August 2024 Shayari
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,
देश के मर मिटना काबुल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…
Independence Day Shayari In Hindi 2024
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
तो आप सभी को यह 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शायरी कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन शायरी को शेयर भी जरुर करे और अंत में आप सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये
इन्हें भी पढ़े :-
- स्वतंत्रता दिवस पर 60 नारे स्लोगन
- 26 January Republic Day Quotes images in Hindi
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शुभकामनाये संदेश
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 3 बेस्ट कविता
- रिपब्लिक डे के नारे स्लोगन
- 26 January Happy Republic Day Quotes Wishes in Hindi
Thank you for this post. Good luck.