HomeFestival Shayariकृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी | Krishna Janmashtami Shayari

कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी | Krishna Janmashtami Shayari

Krishna Janmashtami Shayari

कृष्ण जन्माष्टमी शायरी

कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का त्योहार है जो की हिन्दू धर्म में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है यह त्यौहार हिन्दू महीने के भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन मनाया जाता है तो इस कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इन कृष्ण जन्माष्टमी Shayari को आप सबके लिए लाए है जिन्हें आप भी अपने दोस्तों, जानने वालो के बीच शेयर कर सकते है

कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

Krishna janmashtami Shayari image photo wallpaper hd download

यशोदा के लाल, देते है सबको दुलार

माखन है जिनका प्रिय आहार

गोपियों के संग करते लीला अपार

मुबारक हो आपको कृष्ण जन्माष्टमी शायरी का त्योहार

 

 

कृष्ण भक्ति का पवित्र दिन है आया

जिस भगवान् के गोपियों के संग रास रचाया

आज फिर कृष्ण जन्माष्टमी ढेर सारी खुशिया लाया

 

रूप बड़ा निराला है ऐसा कन्हैया लाला है

बड़े बड़े मुसीबत का एक पल में हल कर डाला है

आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना

 

बंशी की धुन पर जिसने सबको नचाया

ख़ुशी मनाओ आज कृष्ण के जन्म की

जिसने हमे प्यार करना सिखाया

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

माखन का कटोरा, मिश्री का की थाल

मिट्टी की खुशबू और बारिश की फुहार

जहा है राधा की उम्मीदे, और कान्हा का प्यार

मुबारक हो आपको कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

 

 

उसकी हर बात है निराली

जिसके नाम लेने से आये जीवन में खुशहाली

वृन्दावन का है वो कन्हैया

जिसकी गोपिया है दीवानी

Happy Krishna Janmashtami

 

 

कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार

 

 

मिसरी से भी ज़्यादा मीठे हैं कान्हा के बोल

कोई कैसे लगाये उनका मोल

हीरे से ज़्यादा हैं हमारे कृष्ण अनमोल

बसा के मन में बाल गोपाल को

मुख से बोलो ‘जय श्री कृष्ण’ के बोल

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

 

 

मिल कर सब हम जश्न मनायें।

कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभ कामनायें!

 

 

आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है।

झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।

कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनाये

 

 

शोदा का लाल, देते उसको सब दुलार
माखन खाने की करता सबसे मनुहार
गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार
कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार
कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनाये

 

 

नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो
जो नंद के घर गोपाल आयो
जय हो मुरली धर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की

Happy Krishna Janmashtami

 

 

लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैय्या की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया

Happy Shri Krishna Janmashtami

 

 

कृष्ण है जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री क्रृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएं

तो आप सभी को ये कृष्ण जन्माष्टमी Shayari कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

Read More : –

Share करे

5 COMMENTS

  1. Very Nice Article Sir , i am new in Blogging Will you please suggest me How to rank my blog… Which wordpress theme is better for me ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories