Teacher Day Shayari Hindi | 5 September Teacher Day Shayari Hindi | Teacher Day Shayari Hindi Me
शिक्षक दिवस पर शायरी | टीचर डे Shayari | Happy Teacher Day Shayari
प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षको के सम्मान में शिक्षक दिवस यानि Teacher Day मनाया जाता है जो की भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य के रूप मनाया जाता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया दिया था, जिस कारण से एक शिक्षक के रूप में इनके सम्मान को Teacher Day के रूप में याद किया जाता है जो की हर शिक्षक के लिए एक बड़े सम्मान की बात है तो इस Teacher Day पर यहा शायरी लेकर आये है जो की आप भी अपने Teacher के लिए इन Teacher Day शायरी को शेयर कर सकते है
शिक्षक दिवस पर शायरी | टीचर डे Shayari | शिक्षक दिवस Shayari
Happy Teacher Day Shayari Hindi | Guru Diwas Shayari
शिक्षक दिवस Shayari :-1
चलो शिक्षक का मान बढ़ाये
मिलकर सभी शिक्षक दिवस मनाये
टीचर डे Shayari :-2
दिये की बाती की तरह जल जाते है
अपने शिष्यों के जीवन में प्रकाश कर जाते है
कुछ ऐसे ही हर गुरु अपना जीवन के फर्ज निभाते है
Happy Teacher Day
टीचर डे Shayari :-3
जिसे हर कोई देता है सम्मान
जिनके बताये रास्ते चलने से जीवन होता महान
ऐसे गुरुओ को हमारा शत शत प्रणाम
टीचर डे Shayari :-4
शांति का पाठ पढ़ाते है
जीवन में आगे बढने का राह दिखाते है
अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाते है
ऐसे गुरु हमारे जीवन के पथ प्रदर्शक बन जाते है
हैप्पी टीचर डे
शिक्षक दिवस Shayari :-5
जो बनाये हमे इन्सान
जो सिखाये जीवन का ज्ञान
जो बनाये हम सभी को महान
ऐसे गुरु को शिक्षक दिवस पर प्रणाम
शिक्षक दिवस Shayari :-6
ज्ञान के अंत भला कहा
और बिन गुरु यह ज्ञान भला कहा
टीचर डे Shayari :-7
माता पिता ने जीवन दिया और दिया ढेरो सारा प्यार
पर जीवन में आगे बढने के लिए शिक्षा के लिए गुरु के है शुक्रगुजार
शिक्षक दिवस Shayari :-8
जो बनांए हमे इन्सान,
जो कराये भले बुरे की पहचान
ऐसे धन्य है गुरु
जिनको हमारा बारम्बार प्रणाम
शिक्षक दिवस Shayari :-9
गुरु देते शिक्षा रूपी धन, जिनका होता नही कोई मोल
लाख कीमत भले अदा कर ले, लेकिन गुरु के ज्ञान है अनमोल
टीचर डे Shayari :-10
शांति का पढ़ाया पाठ पढ़ाते,
अज्ञानता का अंधकार मिटाते
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय पाने के प्यार करना सिखाते
टीचर डे Shayari :-11
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान
जिसके लिए सभी गुरुओ को बार बार प्रणाम
टीचर डे Shayari :-12
गलत राहो पर जब कोई भटक जाता है
तब मुश्किल राहो में भी एक गुरु ही सच्चा राह दिखाता है
Teacher Day Shayari:-13
जो देते हमे ज्ञान का भंडार
सदा ऋणी रहेगे हम इन गुरु के
ये है गुरु का हम पर उपकार
Teacher Day Shayari:-14
शिक्षक दिवस का प्यारा दिन है आता
जो हमारे गुरुओ के सम्मान को बढ़ाता
Teacher Day Shayari:-15
जो बनाये हमे सच्चा इन्सान
जो कराये सही गलत का पहचान
देश के इन भाग्य निर्माता को
हमारा बारम्बार प्रणाम
तो आप सभी को यह शिक्षक दिवस Shayari | Happy Teacher Day शायरी कैसे लगे, कमेंट में जरुर बताये और इन शिक्षक दिवस पर Shayari | Happy Teacher Day के शायरी को शेयर भी जरुर करे.