पिता दिवस के शुभ अवसर पर पिता दिवस फादर डे पर शायरी शुभकामना संदेश अनमोल विचार कोट्स पढे.
पूरा पढे
संसार जलता है मेरी तरक्की से एक पिता का ही नाम होता है मेरी तरक्की से
पूरा पढे
कौन कहता है कि पिता
अपने बच्चों की फ़िक्र नहीं करते हैं
बात बस इतनी सी है
कि जिक्र हमेशा हमारी मां से करते हैं
पूरा पढे
हे ईश्वर मेरे कर्मो का यही प्रताप देना मुझे हर जनम यही मां-बाप देना
पूरा पढे
बचपन में संडे का दिन बड़ा मजेदार होता था
क्यूंकि इसी दिन एक साथ मां-बाप प्यार होता था
पूरा पढे
बचपन में संडे का दिन बड़ा मजेदार होता था
क्यूंकि इसी दिन एक साथ मां-बाप प्यार होता था
पूरा पढे
मुझे नहीं पता कि दुनिया में
कितने महान लोग हुए
मुझे बस इतना पता है कि
मेरे लिए, मेरे पिता से महान कोई नहीं
पूरा पढे
अगर हम बिगड़ जाए
तो सुधारते हैं पापा
क्या गलत, क्या सही
ये बतलाते हैं पापा
पूरा पढे
मेरी दुनिया, मेरा जहान हो मेरे लिए आप ही सबसे महान हो अगर मेरी मां, मेरी ज़मीन है तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो
पूरा पढे