तो चलिये आशिको के लिए इस पोस्ट मे आशिक़ी शायरी दिल के अलफाज वाली AashiquiShayari in Hindi | अपने प्रेमी प्रेमिका के लियी प्यार वाली आशिक़ी शायरी को शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने प्यार के साथ साझा कर सकते है।
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है
जुदाई के बाद भी हुम्हे तुझसे पियार है
तेरे चेरे की उदासी कर रही है बयान दास्ताँ
की मुझसे मिलने के लिए तू भी बेकरार है..