Happy Propose Day Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend
प्रपोज डे इजहार दिवस के बेस्ट शायरी
अगर आप सच्चा प्यार करते है तो आपका प्यार एक दिन जरुर कबूल होता है और जो सच्चे प्यार करते है वे इन्तजार भी करते है और उन्हें विश्वास भी होता है की उनका प्यार एक दिन खुद प्यार का इजहार करेगा, तो ऐसे में Propose Day भी उन सभी प्रेमी प्रेमिकाओ के लिए ढेर सारी खुशिया लाता है जो प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करना चाहते है उनके लिए Propose Day किसी वरदान से कम नही है इसी Propose Day पर सच्चा प्रेमी या प्रेमिका अपने दिल की बात और अपने प्यार का इजहार भी जरुर कर सकता है,
तो चलिए इस Propose Day पर आप भी अपने प्यार के इजहार का मन बना चुके है तो ऐसे में आपको अपने प्यार के सामने कुछ ऐसे शायरी भी जरुर बोलने चाहिए जिससे आपका प्यार आपका दीवाना हो जाये और आपके इस Propose को जरुर कबूल कर ले,
तो चलिये आज हम आपके लिए Propose Day के इस शुभ अवसर पर कुछ बेहतरीन Propose Day Shayari Status शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने प्यार के सामने बोल सकते है और प्यार का इजहार करके अपने प्यार को एक नई दिशा दे सकते है
प्रपोज डे के प्यार के इजहार करने वाले कुछ बेहतरीन शायरी
Happy Propose Day Shayari Status in Hindi
तो चलिए इस प्रपोज डे पर इन Propose Day Shayari को जानते है
Propose Day Shayari Status 1:-
सबसे हंसी बहारों का दिन है
आज प्यार के इजहार का दिन है
Propose Day Shayari Status 2:-
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
आज प्रपोज डे है इसीलिए
अपने प्यार का इजहार करता हूं
I love you and happy propose day
Propose Day Shayari Status 3:-
सूखी जमीन पर
बरसाती बादल छा ही गया
बहुत इंतजार के बाद
इजहार दिवस आ ही गया
Propose Day Shayari Status 4:-
सबसे प्यारी सबसे हसीन है
आज प्रपोज डे पर बोल रहा हूं
मेरी जान, तुम मेरी जिंदगी हो
Propose Day Shayari 5:-
अपने होंठो पर मेरा नाम सजा लो
दिल के किसी कोने में छुपा लो
हम तो तुम्हें अपना मान चुके
तुम भी मुझे अपना बना लो
Propose Day Shayari 6:-
चैन नहीं है बिल्कुल, बेचैनी छाई है
तुम्हारा अलावा कोई दिखता नहीं
जब से तू मेरी ज़िन्दगी में आई है
Propose Day Shayari 7:-
इश्क़ तो बेइंतहा है तुमसे
पर कहा नहीं जाता
करूं भी क्या, मेरा प्यार
दो लफ़्ज़ों में नहीं समाता
- Valentine Day Wishes for Wife | Happy Valentine Day Wishes for Girlfriend
- Happy Valentine Day Wishes, Best Love Shayari, Quotes, and Messages for 2022
Propose Day Shayari 8:-
मुझे तुमसे उतना प्यार है
जितना गहरा सागर है
Propose Day Shayari 9:-
आंखों में आंखें डाले
तुमसे इक बात कहता हूं
मैं तुम्हें बरसों से चाहता हूं
Propose Day Shayari 10:-
तुमसे दिल की बात कहने की
घड़ी आ ही गई
तुमसे प्यार का इजहार करने की
घड़ी आ ही गई
Propose Day Shayari 11:-
मेरी ज़िन्दगी में आई हो तुम
जिस दिन से
प्रेम का अनुभव प्राप्त हुआ है
उस दिन से
Propose Day Shayari 12:-
जो मुझे, मुझसे ही प्यारी है
वो खुशी तुम्हारी है
कितना प्यार है तुमसे, ये कैसे कहूं
बस इतना समझ लो
मुझे मेरी हंसी से ज़्यादा
तुम्हारी हंसी प्यारी है
- Best Happy Confession Day Shayari in Hindi | कन्फेशन डे पर शायरी
- Best Happy Confession Day Status in Hindi Photo Pictures | कन्फेशन डे स्टेटस
- Happy Confession Day Message in Hindi Text Msg SMS | कन्फेशन डे पर मैसेज
- Best Confession Day Quotes in Hindi Anmol Vichar | कन्फेशन डे पर अनमोल विचार
- Best 100 Confession Day Suvichar in Hindi Anmol Vachan | कन्फेशन डे पर सुविचार
- Best Confession Day Wishes in Hindi Shubhkamnaye | कन्फेशन डे पर शुभकामनाए
Propose Day Shayari 13:-
प्यार में जो होती
खट्ठी मीठी तकरार है
उसी से तो बढ़ता प्यार है
Propose Day Shayari 14:-
ये बात मुझे स्वीकार है
प्रपोज डे के दिन कह रहा हूं
कि मुझे तुमसे प्यार है
Propose Day Shayari 15:-
गुलाब का फूल देकर
यह बात कह रहा हूं
प्रपोज डे के दिन अपने
प्यार का इजहार कर रहा हूं
I love you
Propose Day Shayari 16:-
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी हो
तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं मेरी जिंदगी हो
बस तुम मिल जाओ तो ये कमी पूरी हो
भले थोड़ी बुरी हो, पर तुम्हारे साथ ज़िन्दगी हो
Propose Day Shayari 17:-
मेरे लबों पर हमेशा
तुम्हारा नाम है
तुम्हें चाहने के अलावा
दूजा कोई नहीं मेरा काम है
Propose Day Shayari 18:-
तुम्हारी हर अदा को
सलाम करता हूं
आज से मैं, मेरी जिंदगी
तुम्हारे नाम करता हूं
- Propose Day Wishes in Hindi | हैप्पी प्रोपोज़ डे विशेस इन हिन्दी शुभकामनाए
- Propose Day Quotes in Hindi | हैप्पी प्रोपोज़ डे कोट्स इन हिन्दी अनमोल विचार
- Propose Day Status in Hindi | हैप्पी प्रोपोज़ डे स्टेटस हिन्दी मे
Propose Day Shayari 19:-
तुमसे मेरी हर खुशी है
तुमसे ही पूरी होती हर कमी है
मुझे ज़िन्दगी से बहुत प्यार है
और तुमसे ही मेरी ज़िन्दगी है
Propose Day Shayari 20:-
जिसे में रोज करता हूं
वो बंदगी हो तुम
जो मुझे जान से प्यारी है
वो जिंदगी हो तुम
तो आप सबको ये Propose Day के Shayari जरुर पसंद आये होंगे आपको ये Propose Day Shayari कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन्हें शेयर भी जरुर करे
इन्हें भी पढ़े:-
- 1000000+ Time Top Teddy Day Shayari Status Message टेडी बियर डे
- Chocolate Day Shayari | चाकलेट डे हिन्दी शायरी
- Happy Hug Day 2022 Shayari Hindi Status Latest Hug pic हग डे शायरी
- Kiss Day Shayari Best Happy Kiss Day Shayari in Hindi | किश डे शायरी
- Promise Day Shayari 11 Feb 2022 प्रॉमिस डे शायरी Quotes SMS Status Image
Great…so nice
Badhiya badhiyan shayari aapne ikathi ki hai .. thanks